Skin Care: ब्लैकहेड्स रिमूव करने का ये आसान घरेलू उपाय आप भी आजामाएं

अगर आपके बहुत ज्यादा ब्लैकहेड्स हैं और ब्यूटी प्रोडक्ट्स से भी यह नहीं हट रहे हैं तो आपको यह आसान सा घरेलू उपाय जरूर आजमाना चाहिए। 

get rid of  blackheads by using egg white Remedies

आखिर कौन नहीं चाहता कि उसकी खूबसूरती पर सभी की निगाहें टिक जाएं। खासतौर पर जब महिलाओं की बात होती हैं तो यह बात और भी लाजमी हो जाती है। हर औरत खूबसूरत और आकर्षक नजर आना चाहती है। अपनी खूबसूरती को इनहैंस करने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडेक्ट्स भी यूज करती रहती हैं मगर, खूबसूरती पर तब दाग लग जाता है जब आपकी आंखों के नीचे काले घेरे होते हैं, पिंपल्स के निशान होते हैं या फिर कोई ब्लैकहैड्स होते हैं। वैसे तो बाजार में पिंपल्स के निशानों को लाइट करने और काले घेरों को कम करने दोनों के लिए ही बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं।

ब्लैकहैड्स रिमूवर भी बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगा। मगर, बहुत सारी महिलाओं की शिकायत होती हैं कि बाजार में मिलने वाले ब्लैकहैड्स रिमूवर से उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। ऐसी ही महिलाओं के लिए आज हम अंडे के सफेद भाग से घर पर ही बनने वाले ब्लैकहैड रिमूवर के बारे में बताने जा रहे हैं।

इसे जरूर पढ़ें: HipHop Skincare Charcoal Nose Strips का रिव्यू और कीमत

get rid of  blackheads by using egg white recipe

यह बात आपको हैरान कर सकती हैं कि अंडे के सफेद भाग से भी आप अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स को निकाल सकती हैं। आपको बता दें कि अंडे का सफेद भाग आपकी त्वचा के एक्सट्रा ऑयल को कम करता है और इससे आपके स्किन पोर्स का साइज भी कम हो जाता है। दरअसल अंडे के सफेद भाग में एल्बुमिन तत्व होता है, इससे त्वचा में कसाव आ जाता है। इतना ही नहीं अगर आप अंडे के सफेद भाग को चेहरे पर लगाती हैं तो यह आपके चेहरे पर ग्लो भी ले आता है। तो चलिए हम आपको अंडे से ब्लैकहेड रिमूवल बनाना सिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: ये 3 उपाय अपनाएं, ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाएं

सामग्री

get rid of  blackheads by using egg white idea

विधि

  • सबसे पहले एक अंडा लें और उसे फोड़ कर उसके सफेद भाग से पीले भाग को अलग कर लें।
  • इसके बाद आप दलिया लें और उसे अंडे के सफेद भाग में मिला लें। आप चाहें तो दलिया को दरदरा पीस कर उसके पाउडर को भी यूज कर सकती हैं।
  • इसके बाद आपको इस पैक से नाक, चिन या माथे जहां भी ब्लैकहैड्स हैं वहां पर सर्कुलर मोशन में धीरे-धीरे मसाज करते हुए इस पैक को लगाना है।
  • ध्यान रखें कि आपको मसाज धीरे से करनी वरना आपकी त्वचा छिल सकती है या उस पर रेड रैशेज हो सकते हैं।रात और दिन में इन उपायों को करने से त्वचा दिखेगी हमेशा जवां
  • इसके बार 5 मिनट के लिए उसे ऐसा ही छोड़ दें और फिर गरम पानी से चेहरे को साफ कर लें।
  • चेहरे को साफ करने के बाद कॉटन टिशु लें और जहां आपके ब्लैक हेड्स हैं वहां पर लाइट प्रेशर के साथ कॉटन टिशु को रगड़ें।सांवली तो अपनाएं ये 6 ब्‍यूटी टिप्‍स
  • इसके बाद आपको चेहरे पर ब्लैकहेड्स काफी कम नजर आएंगे। यह जिद्दी ब्लैकहेड्स हटाने का बेहद आसान तरीका है। अगर आप ऐसा हर 2 दिन बाद करती हैं तो आपके ब्लैकहेड्स हफ्त्ेाभर में पूरी तरह से गायब हो जाएंगे।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP