नाक के आस-पास के ब्लैकहेड्स निकालना एक सिरदर्द होता है। जिसके स्किन पोर्स बड़े होते हैं उसके लिए तो खास तौर पर ये बहुत ही दर्दनाक होता है। अगर पार्लर जा रही हैं तो ब्लैकहेड रिमूविंग टूल यकीनन एक ऐसा टूल होता है जिससे नाक के ब्लैकहेड्स निकालने में बहुत दर्द होता है। ऐसे में मुझे तुरंत ब्लैकहेड्स निकालने और कम झंझट में काम करने वाला कोई टूल चाहिए था। हालांकि, नोज़ स्ट्रिप्स कोई टूल नहीं होती, लेकिन कम से कम ये ब्लैकहेड्स हटाने का काम तो करती हैं। Hiphop skin care nose strip का नाम काफी सुना था। इस स्ट्रिप के साथ सुविधा ये है कि ये आपको 10 मिनट में ब्लैकहेड हटाने का वादा करती है। इसे आसानी से इस्तेमाल भी किया जा सकता है और कोई खास ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है इसके लिए। इस नोज़ स्ट्रिप को इस्तेमाल करके मेरा रिव्यू कैसा रहा वो जानने से पहले जान लीजिए कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है-
इसे जरूर पढ़ें- Skin Care Tips: एक्ने को कुछ ही दिनों में छूमंतर कर देगा ये होममेड टोनर
इसके तीन स्ट्रिप वाले पैकेट की कीमत 90 रुपए है। इसे आप सस्ते दामों में भी खरीद सकते हैं।
ये प्रोडक्ट कार्डबोर्ड के पैक में आता है और इसके अंदर स्ट्रिप्स निकलती हैं। वो अलग पैकिंग में पैक होती हैं। ये सभी तरह की भारतीय स्किन को सूट करती है ऐसा दावा किया गया है। इस प्रोडक्ट को आपको चेहरा धोने के बाद या थोड़ा सा गीला करने के बाद इस्तेमाल करना होगा क्योंकि सूखे चेहरे पर ये चिपकती नहीं है। पैकेज में इस्तेमाल करने के सारे इंस्ट्रक्शन दिए हुए हैं और उसी के साथ इसमें ये भी दिया गया है कि इसे कितनी देर तक लगाना है।
इसे जरूर पढ़ें- HZ Tried & Tested: Sugar Matte As Hell Stephanie Plum Lipstick का रिव्यू और कीमत
इसे इस्तेमाल करके मेरा एक्सीपिरंय बहुत ज्यादा अच्छा तो नहीं रहा, लेकिन खराब भी नहीं रहा। कहने को तो ये POP मटेरियल की बनी हुई है और कहा जाता है कि इसे लगाने के कुछ ही समय बाद ये सूखने लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और ये स्ट्रिप मैंने 20 मिनट तक लगाई उसके बाद भी ये काफी हार्ड फील हुई। इस स्ट्रिप के साथ दिक्कत ये है कि पहली बात तो ये काफी महंगी हैं, दूसरी बात इसे काफी देर लगाने के बाद भी असर नहीं होता, तीसरी बात मेरे ब्लैकहेड्स वैसे के वैसे ही रह गए। यहां तक कि व्हाइट हेड्स भी नहीं निकले।
यहां तक कि अगर आप टॉवल भी इस्तेमाल कर रही हैं ब्लैकहेड्स निकालने के लिए तो भी ये काफी असरदार होता है, लेकिन अगर टॉवल से ही अगर ब्लैकहेड्स निकालने हैं तो फिर हमें इस नोज स्ट्रिप की क्या जरूरत? इसे खरीदने से पहले सोच लें कि बहुत ज्यादा रिजल्ट नहीं मिलेगा। हां, जिसके उभरे हुए ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स हैं उन्हें फिर भी थोड़े बहुत निकले हुए स्ट्रिप पर दिखेंगे, लेकिन अगर नॉर्मल हैं तो बिलकुल नहीं। मेरे लिए ये नोज़ स्ट्रिप निराशाजनक रही। मैं तो इसे खरीदने की सलाह नहीं दे सकती। हां, अगर किसी और का कोई अलग रिव्यू रहा हो तो आप एक बार सलाह ले सकती हैं। नोज़ स्ट्रिप कई अन्य ब्रांड्स की भी आती हैं और उन्हें लेना ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
1.5/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।