Dark Circles: आंखों के काले घेरों को कम करेंगे ये आसान घरेलू नुस्‍खे

आंखों के काले घेरे आपके चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित कर रहे हैं, तो यह सस्‍ती और अच्‍छी घरेलू टिप्‍स आपके बड़ा काम आएंगी। आर्टिकल पढ़ें और टिप्‍स जानें। 

hindi remedy for dark circles pics

आंखों के नीचे कालेघेरों का आना एक आम समस्‍या है और यह कई कारणों से आ सकते हैं। कई बार इनके आने का कारण लापरवाही भी हो सकता है। खासतौर पर गर्मियों में आप जब धूप में निकलती हैं, तब आंखों को सही प्रोटेक्‍शन न दी जाए तो वहां की त्‍वचा में कालापन आ जाता है। इसलिए एक्‍सपर्ट हमेशा अच्‍छे सनग्‍लास लगाने की सलाह देते हैं।

आंखों के नीचे की त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव होती है और उसे न तो ज्‍यादा रब किया जा सकता है और न ही बहुत ज्‍यादा कॉस्‍मेटिक्‍स का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में हम आपको कुछ बहुत ही आसान घरेलू नुस्‍खे आज बताएंगे, इन नुस्‍खों के लिए आपको रसोई में ही सामग्री मिल जाएगी और इन्‍हें आजमाना भी ज्‍यादा कठिन नहीं है।

remedy for dark circles new

  • ग्रीन-टी के बैग को पानी में डालें और पानी को आइस ट्रे में डालकर इसे जमा लें। फिर इन आइस क्‍यूब्‍स को आप आंखों पर लगाएं और 5 से 10 मिनट तक इसकी सिकाई करें। ऐसा आप रोज करेंगी, तो आंखों की थकावट भी दूर होगी और कालापन भी कम हो जाएगा।
  • एलोवेरा जेल में आपको थोड़ा गुलाबजल मिक्‍स करना चाहिए और इस मिश्रण में कॉटन बॉल्‍स को डिप करके आंखों पर 5 मिनट के लिए लगा लें। एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है, जो टैनिंग को कम करता हैं और आंखों की चमक बढ़ाता है।
  • नारियल का पानी भी आंखों के लिए बहुत अच्‍छा होता है । आप नारियल के पानी को ठंडा करके आंखों में लगा सकती हैं। आप इसे रोल ऑन बॉटल में भर लें और दिन में 3 से 4 बार आंखों में लगाएं। अच्‍छी बात यह है कि नारियल का पानी यदि आपकी आंखों के अंदर भी चला जाए तो वह नुकसान नहीं करता है।
  • आप तरबूज का रस भी आंखों के आस-पास की त्‍वचा पर लगा सकती हैं। तरबूज में विटामिन-ए और सी दोनों होते हैं और यह त्‍वचा के लिए बहुत ही लाभकारी हैं। इससे त्‍वचा का रंग भी हल्‍का होता है और चमक भी आती है।
  • आप साधारण पानी में नींबू का रस मिक्‍स करके उसके आइस क्‍यूब्‍स बना लें और फिर इससे आंखों की सिकाई करें। नींबू का रस भी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और यह त्‍वचा को ब्‍लीच करता है।
how to use aloe vera for dark circles new
  • आप शहद से आंखों के आसपास की मसाज कर सकती हैं। शहद में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो त्‍वचा के रंग को हल्‍का करती हैं और इससे डार्क सर्कल्‍स भी ठीक हो जाते हैं। आप शहद को पानी में मिक्‍स करके इसके आइस क्‍यूब्‍स भी बना सकती हैं।
  • आंखों के आसपास की त्‍वचा पर आप चंदन पाउडर को पानी में घिसकर उसका लेप लगा सकती हैं। चंदन की ठंडक से आपकी आंखों की थकावट दूर होती है और त्‍वचा का रंग भी साफ होता है। इस बात का ध्‍यान रखें कि चंदन का लेप लगाने के बाद आंखों के मूंवमेंट को कुछ देर के लिए रोक दें। ऐसा न करने पर त्‍वचा में खिचांव आएगा और झुर्रियां आने की शिकाय हो सकती हैं।
  • आंखों के आसपास आप अनार का रस भी लगा सकती हैं। इससे भी डर्क सर्कल्‍स की समय कम हो जाती है। आपको अनार के रस में कॉटन बॉल को डिप करना चाहिए और फिर उसे आंखों पर रख लेना चाहिए। ऐसा नियमित करने पर आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे।
  • आप आलू का रस भी आंखों के आसपास की त्‍वचा पर लगा सकती हैं। इसमें भी विटामिन-सी होता है और इससे भी त्‍वचा की टैनिंग दूर हो जाती है। आलू के रस में आपको थोड़ा सा गुलाब जल मिक्‍स कर लेना चाहिए। इससे आपको स्किन में इरिटेशन नहीं होगी।
  • आप पपीते से भी होममेड आई मास्‍क तैयार करके यूज कर सकती हैं। इससे आपकी आंखों के आसपास कालापन कम होगा। पपीता एंटी एजिंग होता है इसलिए आपको इसे आंखों के आसपास लगाती हैं, तो झुर्रियों की समस्‍या भी कम हो जाएगी।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP