Korean Lip Care Remedy: सर्दियों में फंट रहे हैं होंठा या कम हो रहा है गुलाबीपन, तो अपनाएं यह सस्‍ता सा घरेलू नुस्‍खा

होंठों की सुंदरता और देखभाल के लिए यह नुस्खा बेहद आसान और असरदार है। इसे तैयार करने की विधि जानना चाहती हैं, तो यह लेख जरूर पढ़ें। 
image

सर्दियों के मौसम में अगर आप भी होंठों के फटने से परेशान हैं, तो आप वैक्‍स का इस्‍तेमाल करके अपने होंठों को मुलायम और गुलाबी बना सकती हैं। आमतौर पर आपने वैक्‍स का इस्‍तेमाल क्रैक्‍ड हील को रिपेयर करने के लिए सुना होगा । मगर वैक्‍स त्‍वचा के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है और आप इससे होंठों का पील ऑफ मास्‍क तैयार कर सकती हैं। एक फेमस ब्‍यूटी इंफ्लूएंसर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट में एक ऐसी ही पोस्‍ट शेयर की है, जिसमें बताया गया है कि वैक्‍स की मदद से आप कैसे लिप पील ऑफ मास्‍क तैयार कर सकती हैं।

आगर आप इस मास्‍क को बनाने की विधि जानना चाहती हैं, तो आपको एक बार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

लिप पील ऑफ मास्‍क

woman-presents-with-blank-board-portrait-attractive-young-woman-holding-billboard-isolated-background-empty-text-copy-space-woman-showing-blank-signboard-girl-empty-board_265223-152201

सामग्री:

  • 1 विटामिन ई कैप्सूल
  • 1 चम्मच
  • 1 चम्मच पेट्रोलियम जैली
  • थोड़ा सा वैक्स
  • एक चुटकी चीनी

विधि

सभी सामग्रियों को एकसाथ एक बर्तन में डालें और धीमी आंच में सामग्री को पिघलाएं। मिश्रण तैयार करें और इसे हल्‍का गुनगुना होने दें। फिर इसे अपने होंठों पर हल्के हाथों से लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करें। इसके बाद होंठों को धो लें और फिर देखें इस होममेड लिप पील ऑफ मास्‍क का कमाल।

सलाह:

सबसे अच्छे परिणाम के लिए इसका उपयोग रोजाना करें। केवल 2-3 बार उपयोग में ही आपको इसके प्रभाव दिखने लगेंगे।

इसे जरूर पढ़ें-Black Dark Lips: काले पड़े होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा यह उपाय, जानें तरीका और फायदे

लिप पील ऑफ मास्‍क के फायदे:

woman-posing-lips

  • यह होंठों को मुलायम, गुलाबी और खूबसूरत बनाता है।
  • इससे होंठों की डेड स्किन रिमूव होती है।
  • यह मास्‍क होंठों को मॉइस्चराइज और पोषण प्रदान करता है।
  • विटामिन ई कैप्सूल होंठों को प्राकृतिक चमक और नमी प्रदान करता है।
  • पेट्रोलियम जैली होंठों की कोमलता बनाए रखता है।
  • चीनी एक प्रभावी स्क्रब की तरह काम करती है और मृत त्वचा को हटाने में मदद करती है।
  • थोड़ा सा वैक्स होंठों पर सुरक्षा की परत चढ़ा देता है, जो नमी को लॉक करने में मदद करता है।
  • इस प्रक्रिया को अपनाने से आपके होंठ न केवल सुंदर दिखेंगे बल्कि उनका स्वास्थ्य भी बेहतर होगा।

इस नुस्खे की सबसे खास बात यह है कि इसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है। इसे लगाने के बाद आप तुरंत ही फर्क महसूस करेंगे। होंठों की देखभाल के लिए रासायनिक उत्पादों की जगह इस प्राकृतिक नुस्खे का उपयोग करें। नियमित उपयोग से आपके होंठ न केवल गुलाबी और कोमल होंगे, बल्कि उनमें प्राकृतिक चमक भी बनी रहेगी।

सर्दियों के मौसम में होंठ अक्सर फटने लगते हैं और उनकी नमी खो जाती है। इस नुस्खे का उपयोग करने से होंठों की नमी बरकरार रहती है। इसके अलावा, यह फटे होंठों को ठीक करने में भी मदद करता है। अगर आप अपने होंठों की सही देखभाल करना चाहते हैं और बिना किसी रासायनिक प्रभाव के उन्हें आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो यह नुस्खा आपके लिए सबसे उपयुक्त है।

यह नुस्खा हर उम्र के लोगों के लिए प्रभावी है। महिलाएं इसे लिपस्टिक के नीचे भी लगा सकती हैं, जिससे होंठों को अतिरिक्त पोषण मिलता है। पुरुष भी इसका उपयोग करके अपने होंठों को स्वस्थ और आकर्षक बना सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Source- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP