हेल्दी स्किन के लिए घर पर बनाएं ये फेस पैक

Healthy Skin: हेल्दी स्किन के लिए क्लींजिंग जरूरी है। धूल-गंदगी के कारण चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं। साथ ही, चेहरा डल पड़ जाता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-08, 13:21 IST
how to make face packs for healthy skin in hindi

स्किन को हेल्दी रखना बेहद जरूरी है हेल्दी स्किन यानी त्वचा पर दाने ब्लैकहेड की समस्या ना हो त्वचा को हेल्दी रखने के लिए आपको किसी महंगे ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा स्क्रीन के लिए फेस पैक बेहद फायदेमंद होते हैं फेस पैक की चीजों को मिलाकर बनाए जाते हैं जिससे इसके उपयोग से त्वचा को दोगुना फायदा मिलता है आज इस आर्टिकल में हम आपको हेल्दी स्किन के लिए फेस पैक बनाना सिखाएंगे

केला से कैसे बनाएं फेस पैक?

how to make banana face pack for healthy skin

केला का इस्तेमाल त्वचा पर किया जाता है। केला के उपयोग से स्किन सॉफ्ट हो जाती है। अगर आपकी त्वचा पर डार्क सर्कल्स हैं, तो केले के उपयोग से यह हल्के हो जाएंगे। आपके केला से फेस पैक बना सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

  • एक केला को मैश कर लें।
  • अब इसमें दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद डालें।
  • तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह पेस्ट में बदल जाए।
  • लीजिए तैयार है हेल्दी स्किन के लिए फेस पैक।
  • इस फेस पैक को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
  • जब यह पैक सूख जाए, तब करीब आधे घंटे बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।

हेल्दी स्किन के लिए कैसे बनाएं फेस पैक?

how to make face pack for healthy skin

  • एक बाउल में दूध डालें।
  • अब इसमें 4 से 5 बादाम को रात भर भिगने के लिए छोड़ दें।
  • अगली सुबह बादाम का छिलका निकालें।
  • अब बादाम को मिक्सी में डालकर पीस लें।
  • पतला पेस्ट बनाएं, ताकि यह चेहरे पर आसानी से लग जाए। (ड्राई स्किन के लिए टिप्स)
  • अब इस पैक का इस्तेमाल चेहरे पर करें।
  • कुछ देर हाथों से त्वचा को रब करें।
  • आखिर में पानी से चेहरा धो लें।

हेल्दी स्किन के लिए टिप्स

  • स्किन को हेल्दी रखने के लिए आपको स्किन टाइप पता होना चाहिए। स्किन टाइप के अनुसार ही त्वचा की सही तरीके से देखभाल की जा सकती है, क्योंकि हम सभी का स्किन टाइप अलग-अलग होता है।
  • चेहरे पर सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इसमें क्लींजर, फेस सीरम, सनस्क्रीन और रेटिनॉल प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
  • हेल्दी स्किन के त्वचा पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें। नेचुरल चीजें स्किन को बिना नुकसान पहुचाएं, हेल्दी रखने का काम करती है।

हेल्दी स्किन के लिए आप भी ये फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP