सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में त्वचा संबंधी समस्याएं शुरू होने लगती है। खासौतर पर ड्राई स्किन की परेशानी। ठंडी और शुष्क हवाओं के कारण त्वचा ज्यादा रूखी हो जाती है। इसके अलावा, त्वचा की सही तरीके से देखभाल न करने की वजह से भी यह समस्या हो जाती है।
ड्राई स्किन के कारण
- फेस वॉश करने के लिए गर्म पानी के उपयोग से त्वचा रूखी होने लगती है। गर्म पानी त्वचा में मौजूद मॉइश्चर को छिन लेता है।
- हार्श सोप के इस्तेमाल से भी स्किन ड्राई हो जाती है। साबुन स्किन के पीएच लेवल को बिगाड़ देता है, जिससे त्वचा पर खुजली से लेकर रेडनेस की समस्या होने लगती है।
- त्वचा को स्क्रब करने से डेड स्किन रिमूव हो जाती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा त्वचा को स्क्रब करने से भी ड्राई स्किन की समस्या हो जाती है।
गुलाब की पंखुड़ियों से कैसे बनाएं फेस पैक
गुलाब जितना देखने में खूबसूरत लगता है, उतना ही यह फूल त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसलिए सालों से ही गुलाब से बनी स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आपकी स्किन ड्राई हैं, तो गुलाब की पंखुड़ियों और ओट्स की मदद से फेस पैक बना सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-
- मिक्सी में ओट्स और गुलाब की पंखुड़ियां डालें।
- अब इसमें थोड़ा-सा पानी मिला लें।
- ओट्स और गुलाब की पत्तियों को अच्छे से पीस लें।
- यह एक गाढ़े पेस्ट में बदल जाएगा।
- लीजिए बन गया ड्राई स्किन की समस्या को कम करने के लिए फेस पैक।
- इस पैक को साफ ब्रश की मदद से अपने चेहरे पर लगाएं।
- 15 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें।
- आखिर में चेहरे को आप गुलाब जल की मदद से पोंछ सकती हैं।
ड्राई स्किन के लिए फेस पैक कैसे बनाएं?
रूखी त्वचा के लिए चावल का आटा लाभकारी है। चावल के आटे के उपयोग से डेड स्किन रिमूव हो जाती है। चावल में स्टार्च पाया जाता है। यह स्टार्च स्किन बैरियर को डैमेज होने से बचाता है, जिससे त्वचा रूखी नहीं होती है।
- 1 चम्मच चावल के में 1 चम्मच ओटमील पाउडर डालें।
- अब इसमें 2-3 चम्मच शहद डालें।
- तीनों चीजों को मिला लें।
- यह एक थिक पेस्ट में बदल जाएगा।
- इस फेस पैक का इस्तेमाल आप ड्राई स्किन पर कर सकती हैं। हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक के उपयोग से फायदा होने लगेगा।
ड्राई स्किन की परेशानी को कम करने के लिए आप इन फेस पैक का उपयोग कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों