गर्मियों में मुश्किले और बढ़ जाती हैं, जब त्वचा पर घमौरियां हो जाएं। हालांकि, शरीर के अन्य हिस्सों पर होने वाली घमौरियों के इलाज किया जा सकता है, लेकिन ये त्वचा पर हो जाएं तो मुश्किल और बढ़ जाती है। चेहरे पर आप कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बता दें कि चेहरे पर होने वाली घमौरियां माथे, चिन और नाक के आसपास अधिक होती हैं। इसके कारण त्वचा पर लगातार खुजली होती रहती है, जैसे कोई आपको कांटा चुभा रहा हो।
चेहरे पर घमौरियां होने पर ना सिर्फ खूबसूरती खराब हो जाती है बल्कि इरिटेशन भी काफी होती है। कई बार चेहरे पर फेस वॉश का उपयोग करने से यह घमौरियां और बढ़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ होममेड फेस पैक, जिसे आप आपनी त्वचा पर घमौरियों से राहत पाने के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
फेस स्क्रब करने के लिए ज्यादातर महिलाएं ओटमील का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि घमौरियों से राहत पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल आप फेस पैक बनाने के लिए कर सकती हैं। यह डेड स्किन से छुटकारा दिलाने के अलावा घमौरियों से भी राहत दिलाने में मदद करेगा।
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स बादाम के तेल से 1 हफ्ते में कम करें, जानें कैसे
घमौरियों से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाती है, जिससे चुभने वाली घमौरियों से राहत मिलती है। इसे बनाने के लिए थोड़ा सा चंदन पाउडर का भी उपयोग करेंगे, जो रंगत निखारने का भी काम करता है।
इसे भी पढ़ें: पलकों की ग्रोथ के लिए इस तरह करें 'नींबू के छिलके' का इस्तेमाल
घमोरियों को हटाने के लिए आप गेहूं के आटे से फेस पैक बना सकती हैं। यह डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ त्वचा को भी ठंडक पहुंचाता है, जिससे खुजली नहीं होती है। नहाने से पहले पेस्ट लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें, फिर इसे पानी से साफ कर लें।
चेहरे पर घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए आप इन फेस पैक को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।