गर्मियों में मुश्किले और बढ़ जाती हैं, जब त्वचा पर घमौरियां हो जाएं। हालांकि, शरीर के अन्य हिस्सों पर होने वाली घमौरियों के इलाज किया जा सकता है, लेकिन ये त्वचा पर हो जाएं तो मुश्किल और बढ़ जाती है। चेहरे पर आप कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बता दें कि चेहरे पर होने वाली घमौरियां माथे, चिन और नाक के आसपास अधिक होती हैं। इसके कारण त्वचा पर लगातार खुजली होती रहती है, जैसे कोई आपको कांटा चुभा रहा हो।
चेहरे पर घमौरियां होने पर ना सिर्फ खूबसूरती खराब हो जाती है बल्कि इरिटेशन भी काफी होती है। कई बार चेहरे पर फेस वॉश का उपयोग करने से यह घमौरियां और बढ़ जाती हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ होममेड फेस पैक, जिसे आप आपनी त्वचा पर घमौरियों से राहत पाने के लिए अप्लाई कर सकती हैं।
ओटमील फेस पैक
फेस स्क्रब करने के लिए ज्यादातर महिलाएं ओटमील का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि घमौरियों से राहत पाने के लिए भी इसका इस्तेमाल आप फेस पैक बनाने के लिए कर सकती हैं। यह डेड स्किन से छुटकारा दिलाने के अलावा घमौरियों से भी राहत दिलाने में मदद करेगा।
सामग्री
- हल्दी पाउडर- 2 से 3 चुटकी
- कच्चा दूध- 2 चम्मच/नींबू का रस-1 चम्मच
- ओटमील पाउडर- 1 चम्मच
- एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
विधि
- चेहरे पर घमौरियां हैं तो इस फेस पैक को अप्लाई करें। इसके लिए सभी इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स कर दें।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो दूध की जगह नींबू का रस उपयोग करें। वहीं ड्राई फेस है तो दूध का उपयोग कर सकती हैं।
- अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें।
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
घमौरियों से राहत पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह त्वचा को ठंडक पहुंचाती है, जिससे चुभने वाली घमौरियों से राहत मिलती है। इसे बनाने के लिए थोड़ा सा चंदन पाउडर का भी उपयोग करेंगे, जो रंगत निखारने का भी काम करता है।
सामग्री
- मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
- चंदन पाउडर- 1/2 चम्मच
- गुलाब जल- 3 से 4 चम्मच
विधि
- इन 3 तीनों इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह मिक्स कर दें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- नहाने से पहले आप इस फेस पैक को अप्लाई कर सकती हैं और साफ करते वक्त कुछ देर तक स्क्रब करें।
- 2 से 3 मिनट स्क्रब करने के बाद नॉर्मल पानी से साफ कर लें। वहीं कोशिश करें कि 2 से 3 दिनों तक अपने चेहरे पर फेस वॉश या फिर अन्य साबुन का उपयोग करने से बचें।
गेहूं के आटे से बनाएं फेस पैक
घमोरियों को हटाने के लिए आप गेहूं के आटे से फेस पैक बना सकती हैं। यह डेड स्किन को हटाने के साथ-साथ त्वचा को भी ठंडक पहुंचाता है, जिससे खुजली नहीं होती है। नहाने से पहले पेस्ट लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें, फिर इसे पानी से साफ कर लें।
Recommended Video
सामग्री
- गेहूं का आटा- 1 चम्मच
- दही- 2 चम्मच
विधि
- फेस पैक बनाने के लिए दोनों इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
- प्रभावित स्थान पर फेस पैक की मोटी परत लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- चेहरे को साफ करने से पहले 2 से 3 मिनट तक मसाज करें और फिर पानी से धो लें।
- जब तक चेहरे की घमौरियां ठीक नहीं हो जाती हैं, तब तक इस फेक को रोजाना ट्राई करें।
चेहरे पर घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए आप इन फेस पैक को ट्राई कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों