herzindagi
glowing skin sara ali khan main

Skin Care Tips: स्किन को एक ही इस्‍तेमाल में ग्‍लोइंग बना देता है ये फेस मास्‍क

यह मास्क सुपर हाइड्रेटिंग/एंटी-एजिंग है और सिर्फ एक इस्‍तेमाल के बाद आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बना देगा। 
Editorial
Updated:- 2019-09-18, 17:54 IST

हर महिला ग्‍लोइंग स्किन चाहती हैं और इसके लिए तरह-तरह के उपाय भी अपनाती है। लेकिन चेहरे पर निखार लाने के लिए आपके लिए पार्लर जाना या मंहगे ट्रीटमेंट करवाना जरूरी नहीं है। आप चाहे तो थोड़ी सी मेहनत करके किचन में ही मौजूद चीजों से चेहरे पर ग्‍लो ला सकती है। जी हां आज हम आपके लिए एक ऐसा मास्‍क लेकर आए है जिसे सिर्फ 1 बार लगाने से ही आप अपने चेहरे पर बदलाव महसूस कर सकती हैं। और इस मास्‍क की सबसे अच्‍छी बात यह है कि इसके लिए आपको बहुत ज्‍यादा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है और यह पूरी तरह से नेचुरल होने के कारण इसका कोई साइड इफेक्‍ट भी नहीं है। जी हां यह मास्क सुपर हाइड्रेटिंग/एंटी-एजिंग है और सिर्फ एक इस्‍तेमाल के बाद आपकी त्वचा को ग्‍लोइंग बना देगा। तो देर किस बात की आइए इस मास्‍क के बारे में जानें।

इसे जरूर पढ़ेें: ये 4 आयुर्वेदिक हर्ब्‍स त्‍वचा पर लगाएंगी तो ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स को भूल जाएंगी

glowing skin mask inside

मास्‍क के लिए सामग्री

  • कोको पाउडर- 1 चम्मच
  • बेसन- 1 बड़ा चम्‍मच 
  • शहद- 1 चम्‍मच

 

इस्‍तेमाल और लगाने का तरीका

  • सभी चीजों को बाउल में लेकर अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
  • फिर इस पेस्‍ट को चेहरे पर लगाकर, 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर ऐसे ही छोड़ दें। 
  • फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। 
  • फिर अपने फेवरेट मॉश्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करें। 
  • इसे मास्‍क को एक बार लगाने से ही चेहरा ग्‍लोइंग दिखने लगता है।

glowing skin face mask inside

कोको और शहद ही क्‍यों?

आज के समय में हर किचन में आपको कोको पाउडर आसानी से मिल जाएगा। लेकिन इसका इस्‍तेमाल स्किन केयर के लिए बहुत कम महिलाएं करती हैं। जबकि हैं। त्वचा में नमी, ग्लो और टाइट करने के लिए कोको पाउडर बहुत अच्छा होता है। कोको पाउडर एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होता है जो समय से पहले चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोकता है। जी हां कोको पाउडर में कोकीन और थिअब्रामीन नामक तत्‍व पाये जाते है जो त्वचा में कसाव लाने के लिए बहुत उपयोगी होता है। अगर आपकी स्किन लूज है या आप अपनी स्किन पर ग्‍लो चाहती हैं तो आप कोको पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ेें: ये '2 चीजें' पीएंगी तो गर्मियों में भी खिला रहेगा आपका चेहरा

 

बेसन ब्रेकआउट से बचाता है, त्‍वचा को ग्‍लोइंग बनाता है। जी हां बेसन का इस्‍तेमाल हर घर की किचन में एक फूड के रूप में किया जाता है लेकिन आप इससे अपनी स्किन पर ग्‍लो भी ला सकती है। चेहरे पर मुंहासे हो या ड्राई स्किन या फिर चेहरे के ऑयल को कम करने के लिए आप बेसन का इस्‍तेमाल कर सकती है। इसके अलावा शहद त्‍वचा को मॉश्‍चराइज करता है और मुंहासों को रोकता है। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।