herzindagi
eye liner mistakes to avoid main

आईलाइनर लगाते समय कहीं आप भी तो ये गलतियां नहीं करती।

कभी आपने सोचा है कि जिस आईलाइनर से आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है। वो आपका लुक खराब भी कर सकता है।  हैरान ना हो! ये सच है।  अगर आप अपने आई मेकअप को परफेक्ट बनाना चहेती है तो इन गलितयों से बचें.  वो कैसे ? आइये  जानें-   
Editorial
Updated:- 2019-08-07, 17:20 IST

आई मेकअप के लिए आईलाइनर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ये आंखों की ख़ूबसूरती को बढ़ाने  के साथ -साथ उन्हें  और आकर्षित भी बनाता  है। पर यदि आप आईलाइनर का सही तरीके से नहीं लगाती हैं तो ये आपकी आंखों  के आकर को भी छोटा बड़ा दिखा सकता है। आप भी जानिए आखिर क्या हैं वो गलतियां और कहीं आप भी ऐसी गलती तो नहीं कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन को कूल करेंगे शहनाज हुसैन के ये 20 उपाय

eye liner mistakes to avoid inside  

 


1- सबसे पहले टोनर को कॉटन बॉल  की सहायता से अपनी आँखों के घेरे पर लगाएं। इससे आखों पर किया गया मेकअप फैलता नही है और देर तक टिका भी रहता है।

2- आईमेकअप, बिना बेस के करने से ये कुछ वक्त बाद ही खराब हो जाता है  इसलिए आईलाइनर लगाने से पहले आंखों को टिश्यू से अच्छी तरह साफ कर लें फिर आईलिड्स पर प्राइमर लगाने के बाद लाइनर लगाएं।

3- लोअर लैशलाइन पर अगर आप बोल्ड लाइनर लगा रही हैं, तो ऊपरी लैशलाइन पर भी पतला सा लाइनर जरूर लगाएं, इससे बैलेंस बनता है। 

4- लाइनर लगाते वक्त अगर आप साइड से आंखों की स्किन को खींचती हैं तो ये गलत तरीका होता है , ऐसा करने पर  खींची स्किन पर  लाइनर देखने में काफी मैसी लगता है।  

5- कभी भी आईलाइनर एक स्ट्रोक में न लगाएं। इससे ये जल्द ही स्मज होकर खराब हो जाता है।  

6- आईलाइनर हमेशा डॉट्स में लगाएं  मतलब आंखों पर थोड़े-थोड़े  लाइनर से डॉट्स बनाएं और इन्हें इंड्स से ले जाकर मिला दें।  

eye liner mistakes to avoid inside

इसे भी पढ़ें: उम्र हो गई है 30 के पार तो ये 10 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स जरूर रखें अपने पास

7- अगर आप प्रेशर के साथ आईलाइनर लगाती हैं  तो इससे आपका आईलाइनर काफी हार्स तरीके से अप्लाई होता है, जिससे आपका लुक बूढ़ा नज़र आता है।  

8- हमेशा बेस्ट क्वालिटी का ही आईलाइनर लगाएं। क्योंकि ये आई लाईनर टिकाऊ रहता है और आंखों को नुकसान भी नही पहुचाता। 

9- आखों की शेप के अनुसार आईलाइनर लगाएं। दूसरे किसी की देखा देखी न करें। जो दूसरे पर अच्छा लग रहा है तो जरूरी नही आप पर भी अच्छा लगे।

शेप के अनुसार  लगाएं आईलाइनर-

eye liner mistakes to avoid inside

 

1- स्माल आईज वाले अपनी आंखों की बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर लगाने से बचें। टॉप लैश लाइन से थिंन लाइन के साथ शुरू करें। और लास्ट में इसे थोड़ा ठीक के दे।

2- अगर आपकी बड़ी बादाम जैसी आँखे है तो आप स्टाइल वाला  विंग्ड आईंलाइनर लगाएं फिर इसे लास्ट में फ़िल्क्स कर दे।

3- बड़ी आंख  है तो कैट आई लाइनर और विंग्ड स्टाइल दोनों ही लगा सकती हैं।

eye liner mistakes to avoid inside

4- अगर आपकी उभरी हुई आँखे है तो आप शुरू से लेकर आखिरी तक थिक या  थिंन एक जैसा लाइनर लगा सकती है।

5- अगर राउंड शेप की आँखे है तो विंग्ड लाइनर बेस्ट है।

आप अगर इन टिप्स को फॉलो करेंगी तो नही होगी कोई मिस्टेक और आप दिखेंगी परफेक्ट।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।