5 Eyebrow Growth Tips: आइब्रो को घना बनाएंगे ये आसान टिप्‍स

अगर आप भी अपनी आइब्रो को घना और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में  कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय दिए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

oil to grow thick eyebrow hair new pics

आइब्रो हमारे चेहरे के आकर्षण को बढ़ाती है, मगर किसी-किसी की आइब्रोज में बहुत कम बाल होते हैं। ऐसे में पतली आइब्रोज दिखने में अच्‍छी नहीं लगती हैं। वैसे तो अब बहुत सारे कॉसमैटिक विकल्‍प मौजूद हैं, जो आपकी पतली आइब्रोज को घना बना सकते हैं, मगर जो खूबसूतरल नेचुरल बालों से आती है वो आर्टीफीशियल ट्रीटमेंट से नहीं मिलती है। ऐसे में आइब्रो के बालों की ग्रोथ को बेहतर बनने के लिए आप भी कुछ घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग कर सकती हैं। हमने इन नुस्‍खों के बारे ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, "घर की रसोई में ही आपको ऐसे बहुत सारे प्राकृतिक समाधान मिल जाएंगे जो आपकी आइब्रो की ग्रोथ को बेहतर बना सकते हैं। " अगर आप भी अपनी आइब्रो को घना और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो यहाँ कुछ आसान और प्रभावी घरेलू उपाय दिए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। पूनम कुछ ऐसे ही आसान नुस्‍खे हमें बता रही हैं, जिन्‍हें आप भी ट्राई कर सकती हैं।

1. नींबू का रस

अगर आपकी आईब्रो में डैंड्रफ की समस्‍या है, तो आपके आइब्रो के बाल झड़ने की समस्‍या हो सकती है। ऐसे में आपको आइब्रो में विटामिन- सी युक्‍त तत्‍वों को इस्‍तेमाल करना चाहिए। नींबू का रस विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करता है। नींबू के रस को डायरेक्‍ट आइब्रो में लगाने की जगह आप पानी में इसे मिक्‍स करके लगाएं।

eyebrow care tips

2. ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल भी आइब्रो के लिए बहुत अच्‍छा होता है। यह विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स का बहुत अच्‍छा सोर्स होता है। आइब्रो के बालों के विकास के लिए आप इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आप नारियल के तेल में ऑलिव ऑयल को मिक्‍स करके लगा सकती हैं। इस मिश्रण को आप रूई की मदद से लगा सकती हैं। अच्‍छे परिणाम देखने के लिए आप इसे रात में लगाकर छोड़ सकती हैं।

Home remedies for thicker eyebrow new

3. कास्टॉर ऑयल

कैस्‍टर ऑयल भी बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है। इससे भी बालों की ग्रोथ अच्‍छी हो जाती है। आप कैस्‍टर ऑयल को आइब्रो में लगाने के लिए इसकी कुछ बूंदों को गुलाबजल के साथ मिक्‍स करके लगा सकती हैं। यदि आप रोज इस उपाय को अपनाएंगी तो आपकी आइब्रो कम समय में ही घनी हो जाएगी।

4. एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में कई अच्‍छे एंजाइम्स और विटामिन-ई होते हैं, जो बालों की वृद्धि को उत्तेजित करने में सहायक होते हैं। अगर आपके घर पर एलोवेरा का पौधा लगा है, तो आप उससे जैल निकाल कर आइब्रो पर लगा सकती हैं। इसे 30 मिनट आइब्रो पर लगाने के बाद आप पानी से वॉश कर सकती हैं। रोज ऐसा करने से आपकी आइब्रो घनी हो सकती हैं।

Eyebrow hair care

5. प्याज का रस

प्याज का रस सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो बालों की वृद्धि को प्रोत्साहित कर सकते हैं। प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकालें और इसे अपनी आइब्रो पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से आइब्रो को धो लें। प्याज का रस सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

इन घरेलू उपायों का नियमित रूप से पालन करने से आपकी आइब्रो की वृद्धि में सुधार आ सकता है। धैर्य और नियमितता के साथ, आप अपनी आइब्रो को घना और आकर्षक बना सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP