मेकअप के दौरान कई बार ऐसा होता है जब कभी कभी काजल फैल जाता है या फिर मेकअप बेस बिगड़ जाता है। कई महिलए ऐसे में चेहरे को साफ करके फिर से मेकअप करना शुरू करती हैं तो कुछ महिलएं फिर से मेकअप करने की जगह उसी को सुधारने की कोशिश करती हैं। कई बार बिगड़े हुए मेकअप को सुधारने के चक्कर में मेकअप और भी ज्यादा बिगड़ जाता है। ऐसे में सुंदर दिखने की जगह चेहरा खराब दिखने लगता है। एक्सपर्ट अर्चना ठक्कर बताती हैं, ‘मेकअप करते वक्त गलती किसी से भी हो सकती है। वैसे तो काजल, आईलाइनर, लिपस्टिक सभी कुछ लगाने की एक तकनीक है। मगर आप से गलती हो भी जाए तो उसे ठीक करने की भी तकनीक है।’ अर्चना इसी तकनीक के बारे में बताती हैं।
फाउंडेशन
मेकअप की शुरुआत ही मेकअल बेस से हाती है, जो फाउंडेशन से तैयार किया जाता है। कई बार चेहरे पर फांउडेशन लगाते ही दरारें पड़ने लगती हैं। अगर आपके साथ ऐसा हो तो चेहरे पर कौंपेक्ट पाउडर कभी न लगाएं। ऐसे ड्राय स्किन की वजह से होता है। इसलिए जब भी आप फाउंडेशन लगाने जा रही हैं उससे पहले चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करें। हो सके तो चेहरे पर बेबी ऑयल लगाएं। अगर आपके चेहरे पर गलती से फाउंडेशन ज्यादा लग जाए तो उसे राउंड घुमाते हुए अतिरिक्त फाउंडेशन को हटा दें।
आईलाइनर
आईलाइनर लगाना मेकअप के दौरान सबसे टफ काम होता है। कई महिलाएं आईलाइनर ठीक से नहीं लगा पाती हैं। यहां तो उनका शेप बिगड़ जाता है या फिर वह फैल जाता है। वैसे बाजार में कई तरह के आईलाइनर आने लगे हैं। अगर आप लिक्विड आईलाइनर नहीं लगा पाती हैं तो आपको पेंसिल या जेल आईलाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर, फिर भी आपका आईलाइनर बिगड़ जाए तो आपको गीली कॉटन का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए और पेंसिल से ही ठीक करना चाहिए।
ब्लशर
ब्लशर लगाते वक्त महिलाएं हमेशा गलती करती हैं। वह ब्लशर को हमेश किसी भी ब्रश से लगाना शुरू कर देती हैं। ध्यान रखें। ब्लशर को हमेशा ब्लशर ब्रश से ही लगाएं और जब भी ब्रश का इस्तेमाल करें ब्रश को साफ कर लें, नहीं तो ब्लशर का रंग बहुत ज्यादा खराब आएगा। अगर कभी आपके ज्याद ब्लशर लग गया होतो अतिरिक्त ब्लशर हटाने के लिए कौंपैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें।
आईशैडो
आईशैडो हमेशा हलके गीले ब्रश से ही लगाएं। इससे कभीभी आईशैडो का पाउडर आपके चेहरे पर नहीं गिरेगा और आपको बेस खराब नहीं होगा। अगर आप आईशैडो ज्यादा लगाना नहीं चाहतीं और गलती से यह ज्यादा लग गया है तो इसे कम करने के लिए पोछें नहीं बल्कि कौंपेक्ट पाउडर से इसे हल्का कर दी जिए।
मस्कारा
अगर आपको बड़ी आईलैशैज का शौक है और आपको जल्दी है तो कभी भी आर्टिफिशियल आईलैशैज न लगाएं क्योंकि गलती से भी अगर यह आपकी पलकों में चिपक गईं तो इन्हें निकालना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में आपको आंखों को खूबसूरत दिखाने के लिए वॉटरप्रूफ मसकारा लगाना चाहिए। मस्कारा लगाते वक्त आराम से एक-एक आईलैशेज पर इसे लगाएं।
लिप्स्टिक
लिप्स पर अगर आपने लिप्स्टिक लगाई है और वह फैल गई है तो आप पूरी तरह से लिप्स्टिक को हटाने की कोशिश न करें वरना वह और भी ज्यादा खराब हो जाएगी। ऐसा करने से आपका बेस भी खराब हो सकता है। अगर आपके साथ ऐसा हो जाए तो आपको इसे फाउंडेशन स्पॉन्ज से थोड़ा फाउंडेशन लगा कर साफ करना चाहिए। इसलिए लिप्स्टिक अच्छे से साफ हो जाती हैं। अगर आपकी लिप्स्टिक अक्सर फैल जाती है तो आपको इसे फैलने से रोकने के लिए लिप बेस कोट लगाना चाहिए और फिर आउटलाइन बना कर फिर लिपिस्टि लगानी चाहिए।
नेल पॉलिश
अगर नेल पॉलिश लगाते वक्त वहं फैल जाती हों तो बेस्ट तरीका है कि नेल पॉलिश लगाने से पहले उंगलियों में थोड़ी वैसलीन लगा लें। इससे फैली हुई नेलपॉलिश को आसानी से हटाया जा सकता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों