जहां बात ब्यूटी रूटीन की आती है वहां एरिका फर्नांडिज़ अपने स्किन केयर रूटीन, अपने मेकअप सीक्रेट्स आदि सब सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ब्यूटी सीक्रेट्स भी शेयर किए थे। जहां बात ब्यूटी की है तो एरिका की स्किन को लेकर बहुत ज्यादा सचेत रहती हैं और अब एरिका ने अपने ब्लैकहेड्स के लिए एक ट्रीटमेंट करवाया है। इस ट्रीटमेंट में उनकी स्किन की सारी इम्प्योरिटीज़ को हटाया गया है। इसके बाद ट्रीटमेंट का रिजल्ट देखकर वो खुद चौंक गईं।
एरिका फर्नांडिस ने Dermafrac ट्रीटमेंट करवाया जो स्किन की खराबियों को दूर करता है। ये ब्लैकहेड्स और व्हाइट हेड्स को हटाता है और स्किन की बाकी समस्याओं के लिए भी ये काफी अच्छा है।
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे की डलनेस और ड्राई स्किन के लिए Skinkraft Repair Gel, पढ़ें रिव्यू और जानें कीमत: HZ Tried & Tested
'कसौटी जिंदगी के' की स्टार एरिका ने सबसे पहले अपने स्किन इशू की बात की। एरिका के हिसाब से रोज़-रोज़ मेकअप इस्तेमाल कर स्किन में छोटे-छोटे बंप्स हो गए हैं। ये Sebum की वजह से होते हैं और ये बाद में चलकर मुंहासों में बदल जाते हैं। जो ट्रीटमेंट एरिका ने लिया है उससे न सिर्फ स्किन की खराब चीज़ों को हटाया जाता है बल्कि उसी समय विटामिन भी स्किन में डाले जाते हैं। ताकि स्किन काफी ज्यादा अच्छी रहे।
एरिका ने जब ये ट्रीटमेंट करवाया तो उनके चेहरे से सारी गंदगी हटाई गई और साथ ही साथ उनकी स्किन में जो विटामिन डाले गए उनमें हाइड्रॉलिक एसिड भी मिला हुआ था। इसके कारण स्किन न ही ड्राई होती है और साथ ही साथ इसमें न ही स्किन में गंदगी दोबारा फैलती है। ये स्किन के खुले हुए पोर्स को भी बंद करती है।
ये तकनीक नई है और इसे अब कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें- कम कीमत में घर पर करें गुड़ से फेशियल, होगा पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट जैसा असर
वीडियो में बताया जा रहा है कि इस तकनीक का झुर्रियों पर भी असर होता है। जहां फाइन लाइन और चेहरे पर झुर्रियां हैं वहां ज्यादा विटामिन डाला जाता है। इसके साथ ही, खास तौर पर स्किन केयर रूटीन बताया जाता है।
जब एरिका ने इस ट्रीटमेंट का असर देखा और ये देखा कि उनकी स्किन से क्या बाहर आया है वो शॉक हो गईं। स्किन की गंदगी बहुत ज्यादा थी और साफ दिखने वाली स्किन भी कितनी गंदी हो सकती है। ये ट्रीटमेंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। अब देखना ये है कि एरिका की तरफ से दूसरा स्किन ट्रीटमेंट कब तक सामने आता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।