herzindagi
home remedies spotless skin main

आपकी त्वचा को बेदाग बनाएंगें ये घरेलू नुस्खे

त्वचा पर दाग धब्बे किसी को पसंद नहीं होते लेकिन मॉर्डन लाइफस्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से ऐसा कोई भी नहीं है जिसे ये स्किन प्रोब्लम ना हो। तो आपकी इस परेशानी को ये घरेलू नुस्खे ही कर देंगें दूर, जानिए कैसे 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-08-06, 12:02 IST

त्वचा पर दाग धब्बे अगर आपको पसंद नहीं हैं तो आपको उसे कम करने के लिए या दूर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है क्योंकि आप घरेलू उपाय से ही इन स्किन प्रोबल्म को दूर कर सकती हैं। त्वचा पर ग्लो चाहिए या फिर स्किन पर हुए पिंपल को ठीक करना है या फिर उम्र से पहले ही चेहरे पर लकीरे आनी शुरु हो गई हों ऐसी ही कई और दूसरी समस्याओँ को भी आप आसानी से घरेलू उपाय से ही दूर कर सकती हैं। वैसे मार्केट में मिलने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल होते हैं जो आपकी स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होते ऐसे में आपको घरेलू नुस्खों की मदद ही लेनी चाहिए इससे बेस्ट और कुछ नहीं हो सकता। 

home remedies spotless skin inside

स्किन पर ग्लो बढ़ाने के लिए

अगर आप अपनी स्किन पर ग्लो चाहती हैं तो आप इसके लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर लें और इसमें दो चम्मच दूध तथा एक चुटकी केसर डालें। इन तीनों को आपस में मिलाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगा लें और 20 मिनट के बाद पानी से धो लें। ऐसा आप दिन में एक बार या चाहें तो हफ्ते में 3 बार भी करें आपकी स्किन पर ग्लो आने लगेगा।

पिंपल दूर करने के लिए

अगर आप मुहांसो की समस्या को दूर करना चाहती हैं तो इसके लिए आप एक चम्मच शहद, एक चुटकी केसर तथा तुलसी की 4 या 5 पत्तियां लें। अब इन तुलसी की पत्तियों को केसर के साथ पीस लें तथा इस पेस्ट को आप शहद में मिला लें। इसके बाद इस पेस्ट को अपने मुंहासो पर लगा लें। 15 मिनट बाद आप सादे पानी से इस पेस्ट को धो लें।

home remedies spotless skin inside

स्किन पर टैनिंग को दूर करने के लिए

आप रात को एक चम्मच दूध में चुटकी भर केसर मिलाकर रख दें। सुबह इन चीजों को अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को एक चम्मच शहद में मिला लें। अब आप इस पेस्ट को अपने प्रभावित हिस्से पर लगाएं। 15 मिनट बाद इसको आप ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को आप सप्ताह में 2 बार यूज कर सकती हैं।

उम्र की लकीरों को दूर करने के लिए

यदि आपकी बॉडी पर बारीक रेखाएं हैं और आप उनको दूर करना चाहती हैं तो आप एलोवेरा जेल तथा शहद को मिला लें तथा इसमें केसर को बारीक पीस कर मिला दें। इस मिश्रण को आप अपने शरीर के प्रभावित हिस्से पर लगाएं तथा 15 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। इससे न सिर्फ आपकी बारीक रेखाएं खत्म होती हैं बल्कि आपकी त्वचा पर निखार भी आता है। इस प्रकार से यदि आप यहां बताएं घरेलू नुस्खे अपनाती हैं तो आपकी त्वचा खूबसूरत तथा बेदाग बन जाती है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।