Eyeshadow Looks :आईमेकअप के 5 आसान अंदाज, जिन्‍हें अपनाएंगी तो पिया की आंखों में बस जाएंगी

ब्राउन-गोल्डन, सॉफ्ट स्मोकी, गोल्डन, डीप ब्लू और रोज गोल्ड आईशैडो लुक्स से अपनी डेट नाइट को बनाएं खास और आकर्षक। लेख पढ़ें और लुक्‍स के बारे में जानें। 
image

चेहरे को खूबसूरत दिखाने में आंखों को बड़ा योगदान होता है। ऐसे में आंखों के मेकअप पर फोकस करना बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। खासतौर पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट नाइट पर जा रही हैं तो आपको आईशैडो लुक का चयन बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। आज हम आपको 5 बेहतरीन आईशैडो लुक्स के बारे में बताएंगे, जो हर तरह के आउटफिट के ऊपर आप कैरी कर सकती हैं और अपनी सुंदरता में चार-चांद लगा सकती हैं।

1. ब्राउन एंड गोल्डन आईशैडो मेकअप

female-model-wedding-bridal-makeup_114579-9312

ब्राउन और गोल्डन आईशैडो का मेल बेहद खूबसूरत और क्लासिक लुक देता है। यह लुक सभी स्किन टोन पर सूट करता है और किसी भी आउटफिट के साथ मैच किया जा सकता है। इस लुक को पाने के लिए सबसे पहले हल्के ब्राउन शेड का आईशैडो पूरे आईलिड पर लगाएं। फिर, सेंटर में गोल्डन शेड को थपथपाते हुए लगाएं ताकि ब्राउन के साथ मिक्स होकर वह आंखों को गहराई दे सके। इस लुक को इंटेंस बनाने के लिए आप क्रीज पर डार्क ब्राउन शेड का हल्का सा टच दे सकती हैं। फिर इसे अच्‍छे से ब्लेंड करें। आखिर में, गोल्डन आईशैडो को इनर कॉर्नर पर लगाएं ताकि आंखों में एक हल्की चमक आ जाए। यह लुक खासकर डिनर डेट्स और इवनिंग आउटिंग के लिए परफेक्ट है।

2. सॉफ्ट स्मोकी आईशैडो मेकअप

beautiful-woman-with-bright-makeup_144627-29092

अगर आप थोड़ा डार्क और मिस्ट्री भरा लुक चाहती हैं, तो सॉफ्ट स्मोकी आई मेकअप आपके लिए बेहतरीन है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले हल्के भूरे या न्यूड शेड को बेस आंखों पर लगाएं। इसके बाद क्रीज पर डार्क ग्रे या चारकोल शेड को धीरे-धीरे लगाएं और इसे अच्छे से ब्लेंड करें ताकि स्मूद ट्रांजिशन बन सके। स्मोकी लुक में सबसे खास चीज होती है इसकी स्मूद फिनिशिंग, इसलिए ध्यान रखें कि कोई भी हार्श लाइन ना दिखे। आखिर में अपनी आंखों के निचले हिस्से पर भी हल्के से स्मज्ड शैडो का टच दें ताकि लुक और भी डिफाइन हो जाए।

इसे जरूर पढ़ें-Glitter Eye Makeup Look: आंखों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करें ग्लिटर आई मेकअप, दिखेंगी खूबसूरत

3. गोल्डन आईशैडो मेकअप

fashion-model-girl-with-golden-makeup_222877-4130

गोल्डन आईशैडो मेकअप आपके चेहरे को एक ग्लोइंग टच देने के साथ ही एलीगेंट और ग्रेसफुल बनाता है। गोल्डन शेड्स हर स्किन टोन पर सूट करते हैं और यह लुक बेहद सिंपल होते हुए भी आकर्षक लगता है। इसे पाने के लिए सबसे पहले हल्के क्रीम शेड का बेस आईलिड पर लगाएं। इसके बाद पूरे आईलिड पर गोल्डन शेड को हल्के हाथों से लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें। इनर कॉर्नर में थोड़ा सा हाईलाइटर का टच दें ताकि आंखें ज्यादा चमकदार दिखें।

4. डीप ब्लू आईशैडो मेकअप

eye-shadow-visagiste-cosmetics-young-beauty-model-girl-fashion-girl-make-up-cosmetology-beauty_265223-65503

अगर आप चाहती हैं कि आपका पार्टनर आपकी आंखों की गहराई में डूब जाए तो डीप ब्‍लू आईशैडो मेकअप से बेस्‍ट और कुछ नहीं हो सकता है। इस तरह का मेकअप खास मौकों और इवनिंग फंक्शन के लिए बेहतरीन विकल्प है। इसे लगाने के लिए सबसे पहले एक न्यूड बेस शेड का इस्तेमाल करें ताकि आईशैडो अच्छी तरह उभर कर आ सके। फिर डीप ब्लू शेड को आईलिड पर अप्लाई करें और इसे हल्का सा ऊपर की ओर ब्लेंड करें। अगर आप चाहें तो ब्लू शेड के साथ क्रीज लाइन पर ग्रे या ब्लैक शेड का हल्का सा टच दें सकती हैं, ताकि आपकी आंखों में और गहराई आ जाए। इसके साथ डार्क ब्लू या ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें ताकि लुक कंप्लीट और डिफाइन हो जाए।

5. रोज गोल्ड आईशैडो मेकअप

beautiful-eye-makeup-closeup-female-model-face-with-fashion-make-up-beauty-concept-isolated_116547-10684

रोज गोल्ड शेड आजकल काफी ट्रेंड में है और यह लुक काफी रोमांटिक और सटल दिखता है। यह खासकर उन लोगों के लिए है जो नैचुरल और ग्लोइंग लुक चाहते हैं। इसे पाने के लिए पहले आईलिड पर लाइट पिंक बेस शेड लगाएं और इसके ऊपर रोज गोल्ड आईशैडो को अप्लाई करें। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि रोज गोल्ड और पिंक का मिक्स आपकी आंखों को नैचुरल ग्लोइंग लुक दे। इनर कॉर्नर पर रोज गोल्ड शेड को अच्‍छी तरह से ब्‍लैंड करें ताकि लुक फ्रेश और वाइब्रेंट दिखे।

इसे जरूर पढ़ें-Smokey Eyes Makeup Look: पार्टी में जाने के लिए पार्लर से नहीं बल्कि घर पर करें ब्लैक स्मोकी आई मेकअप, जानें आसान स्टेप्स

इन 5 आईशैडो लुक्स में से किसी एक को अपनाकर आप अपनी डेट को खास और रोमांटिक बना सकती हैं। आईशैडो का सही चुनाव आपकी पर्सनालिटी को निखारने के साथ ही आपकी आंखों को नई चमक और गहराई देता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP