गर्मियों के मौसम में हमेशा ये परेशानी रहती है कि, कहीं घूमने जाएं तो क्या पहने और मेकअप कैसा करें। क्योंकि पसीने के कारण सबकुछ खराब हो जाता है। ऐसे कई महिलाएं स्वेट प्रूफ मेकअप ट्राई करती हैं। लेकिन अगर आपके पास स्वेट प्रूफ मेकअप नहीं है तो आप इन टिप्स को ट्राई कर सकती हैं, ताकि आउटिंग में आप सबसे अच्छी दिखाई दें।
बर्फ का करें इस्तेमाल
गर्मी में हमारी स्किन डल हो जाती है। इसके लिए मेकअप करने से पहले बर्फ को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। बर्फ आपकी स्किन को टाइट करेगी और पसीना आने से भी रोकेगी। फिर आप मेकअप इसपर लगा सकती हैं।
सनस्क्रीन लगाएं
गर्मियों में सनस्क्रीन जरूर लगाएं चाहे आप घर से बाहर जाएं या नहीं जाएं। इससे आपकी स्किन प्रोटेक्ट फ्री रहती है साथ ही गर्मी में टैनिंग की समस्या भी नहीं होती है। इसके बाद ही आप मेकअप अप्लाई करें ताकि वो लंबे समय तक टिक सके।
इसे भी पढ़ें: कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर इस तरह से करें मेकअप, चेहरे की त्वचा दिखेगी फ्लॉवलेस
फाउंडेशन लगाएं
अपनी स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन खरीदें और उसे अपने फेस पर अप्लाई करें। इससे आपका मेकअप का बेस बनेगा। जिसके ऊपर आप और मेकअप अप्लाई करेंगी। इसको लगाने के लिए आप इसके साथ मॉइश्चराइजर एड करें और फिर अपने फेस पर लगाएं। इससे वो कभी भी क्रेकी नजर नहीं आएगा।
लूज पाउडर से सेट करें
जब फाउंडेशन का बेस लगा लें तो उसे लूज पाउडर से सेट करें। इससे उसमें फिनिशिंग दिखाई देगी। साथ ही आपको कुछ और चीज लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ब्लश करें चेहरे पर अप्लाई
मेकअप सेट करने के बाद गालों पर ब्लश अप्लाई करें। ये आपके मेकअप में नेचुरल ग्लो एड करेगा। इसके लिए आप पाउडर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं और आजकल मार्केट में टिंट भी आ गए हैं जिसे आप अप्लाई कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: फस्ट डेट पर सुंदर दिखने के लिए 15 मिनट में इस तरह करें मेकअप
लिपस्टिक लगाएं
लिपस्टिक के बिना मेकअप अधूरा-अधूरा लगता है इसलिए जब भी मेकअप करें तो उसके हिसाब से ही अपने लिपस्टिक (लिपस्टिक शेड चुनें) का शेड चुने। इससे आपका लुक और ज्यादा अच्छा लगेगा। आउटिंग के लिए आप न्यूड शेड अप्लाई कर सकती हैं।
मेकअप फिक्सर से करें सेट
जब आपका पूरा मेकअप कंप्लीट हो जाए तो उसे मेकअप फिक्सर की मदद से सेट करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक चलेगा।
उम्मीद है कि आपको ये मेकअप आइडियाज पसंद आए होंगे। अगर आपके पास कुछ अच्छे आइडियाज हैं, तो हमारे साथ जरूर शेयर करें।
अगर आपको लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें साथ ही जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों