मानसून का मौसम मन को बहुत ही भाता है। इस मौसम में भीगने का अपना एक अलग ही मजा है। बारिश की बूंदों में मस्ती करते हुए सारी थकान और तनाव कब छूमंतर हो जाता है, इसका पता ही नहीं चलता। वहीं दूसरी ओर, यह मौसम बालों के लिए एक मुसीबत बन सकता है। तेज हवाएं और बारिश का पानी बालों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। इसलिए इस मौसम में बालों को कम से कम खुला रखने की सलाह दी जाती है। हालांकि ऐसे में महिलाओं को समझ नहीं आता कि वह अपने बालों को किस तरह स्टाइल करें, जिससे ना सिर्फ उनके लिए बालों को मैनेज करना आसान हो जाए, बल्कि वह देखने में भी काफी अच्छे और स्टाइलिश लगें।
इसके अलावा मानसून में हेयर्स की फ्रिजीनेस को भी दूर किया जा सके। अगर आप भी इस खुशनुमा मौसम में ऐसे ही कुछ ईजी लेकिन ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल्स की तलाश में हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो मानसून के मौसम में आपके लुक को एन्हॉन्स करने में मदद करेगा-
इसे भी पढ़ें:चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो अपनाएं यह आसान हैक्स
साइड ट्विस्ट मैसी बन
मानसून के मौसम में हवा के कारण बालों में नेचुरली फ्रिज आ जाता है तो ऐसे में क्यों ना आप इसे ही अपने हेयरस्टाइल का हिस्सा बना लें। मसलन, बालों को मैनेज करने का एक सबसे अच्छा तरीका होता है बन बनाना। लेकिन अगर आप मानसून में बन बनाने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आप सिंपल व नीट बन की जगह मैसी बन को जगह दें। इसके लिए आप साइड ट्विस्ट मैसी बना बना सकती हैं। इस तरह के बन लुक को आप मानसून में केजुअल्स से लेकर पार्टी तक में कैरी कर सकती हैं।
वेव्स पोनीटेल
जब सिंपल हेयरस्टाइल्स की बात होती है तो उसमें पोनीटेल का नाम जरूर लिया जाता है। पोनीटेल हेयरस्टाइल को आप एक नहीं बल्कि कई तरह के स्टाइल करके कैरी कर सकती हैं। हालांकि अगर आप मानसून में हेयरस्टाइलिंग में पोनीटेल बनाने के बारे में सोच रही हैं तो ऐसे में आपको वेव्स पोनीटेल बनाना चाहिए। इसके लिए आप अपने हेयर्स के फ्रंट एरिया में पफ बनाएं और पिन की मदद से सिक्योर करें। इसके बाद आप अपने बालों के बाकी हिस्सों को एक पोनीटेल के रूप में ब्रश करें और इसे एक हेयर टाई की मदद से सिक्योर करें। आखिरी में बालों में कर्लिंग आयरन या हेयर स्ट्रेटनर के साथ सॉफ्ट वेव्स लुक क्रिएट करें। यह हेयरस्टाइल देखने में काफी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें:करीना कपूर से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, ये हैं bollywod के सबसे cool hairstyles
स्कार्फ हेयरस्टाइल
चूंकि यह मौसम अपने लुक को स्पाइसअप करने का है तो ऐसे में अपने हेयरस्टाइल में कलरफुल स्कार्फ का प्रयोग करें। आप हमेशा अपने बैग में स्कार्फ जरूर करें। आप इसकी मदद से अपने हेयर्स को कई बेहतरीन तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। मसलन, अगर आपके हेयर्स ओपन हैं तो ऐसे में आप स्कार्फ की मदद से लो पोनीटेल बना सकती हैं या फिर सिंपल बन बनाकर उसे स्कार्फ से रैप कर सकती हैं। (पार्टी में दिखना है परफेक्ट, मिनटों में बनाएं हेयरस्टाइल) यह आपको एकदम चिक लुक देगा। इस तरह आप स्कार्फ की मदद से कई बेहतरीन हेयरस्टाइल बनाकर उसे मानसून में फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@i.pinimg.com,freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों