दिन पर दिन धूप में तेजी आती जा रही है और तापमान 40 डिग्री के भी पार जाता जा रहा है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा पर भी टैनिंग हो रही है और चेहरा काला पड़ रहा है। तो समझ लें कि आपको चेहरे को डी-टैन करने की जरूरत है। वैसे तो बाजार में आपको ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। आप पर्लर जा कर भी चेहरे को डी-टैन करा सकती हैं। ऐसे में पैसे बचाना चाहती हैं और इफेक्टिव असर भी देखना चाहती हैं, तो आज हम आपको घर पर ही चेहरे को डी-टैन करने का बहुत ही आसान तरीका बताएंगे। इस बारे में हमारी बातचीत ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी से हुई है।
1- डी-टैन होममेड फेस स्क्रब
चेहरे को डी-टैन करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उसे पहले स्क्रब करें, क्योंकि इससे त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत हट जाती है। आप घर पर ही बहुत आसानी से डी-टैन फेस स्क्रब तैयार कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच दूध
तरीका
- सबसे पहले एक बाउल में कॉफी पाउडर, बेसन, शहद और दूध को मिक्स करें। यह दरदरा पेस्ट बनकर तैयार हो जाएगा।
- इसके बाद आप इस पेस्ट से चेहरे को 2 मिनट तक स्क्रब करें।
- इसके बाद आप चेहरे का पानी से वॉश कर लें।

2- डी-टैन होममेड फेस पैक
डी-टैन फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद चेहरे पर ऐसा होममेड फेस पैक लगाएं, जो आपके चेहरे को और भी ज्याद डी-टैन कर दे। इसके लिए आप घर पर ही फेस पैक बना सकती हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच चावल का आटा
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच दूध
तरीका
- चावल को पीस कर उसका आटा तैयार करें। जितना हो सकते इसे बारीक पीसें ताकि स्मूद पेस्ट तैयार हो सके।
- इसमें एलोवेर जल और दूध मिक्स करें। स्मूद पेस्ट तैयर करें।
- इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर आप 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।

3-डी-टैन फेशियल आइसिंग
डी-टैन ट्रीटमेंट के सबसे लास्ट प्रोसेस में आपको चेहरे पर आइसिंग फेशियल करना है। इस ट्रीटमेंट के दौरान आपके चेहरे के पोर्स ओपन हो जाएंगे। इन्हें बंद करने के लिए सबसे बेस्ट है कि आप चेहरे की आइसिंग करें।
सामग्री
- 1 कप ब्लैक-टी वॉटर
- 5 ड्रॉप्स टी-ट्री एसेंशियल ऑयल
तरीका
चाय के पानी को उबाल कर उसे ठंडा कर लें और फिर उसमें टी-ट्री एसेंशियल ऑयल डालें। इसके बाद आप इस पानी को आइस ट्रे में डाल कर बर्फ तैयार कर लें। फिर आप 5 मिनट तक चेहरे की आइसिंग करें। ऐसा करने से आपको बहुत फायदा महसूस होगा।
नोट- जरूरी नहीं कि आपको पहले बार में ही इस डी-टैन ट्रीटमेंट से फायदा हो जाए। इसलिए हफ्ते में एक बार आप इसका प्रयोग जरूर करें। इससे आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों