ड्राई शैम्पू के ये हैक्स आएंगे काम, नहीं दिखेंगे चिपचिपे बाल

ओफ्फो! आज फिर बाल चिपचिपे दिख रहे हैं, इन्हें कैसे मैनेज करूं! ड्राई शैंपू आपकी इस चिंता को हल कर सकता है, लेकिन कैसे? आइए इस सवाल का जवाब और ड्राई शैंपू के बारे में विस्तार से जानें। 

what is dry shampoo

आपके साथ ऐसा तो हुआ ही होगा कि जिस दिन को आपने बाल धोने के लिए चुना हो, उस दिन समय से नींद नहीं खुलती। ये बैड हेयर डे हम में से अधिकांश महिलाओं ने देखा होगा। ऐसे में हमारे पास कोई भी चॉइस नहीं रहती है और हमें चिपचिपे और गंदे बालों के साथ ऑफिस में शक्ल दिखानी पड़ती है। क्या आपको पता है कि ऐसी स्थिति के लिए भी एक शैंपू होता है? यह शैंपू आपके ऑयली बालों को ड्राई दिखाने का काम करता है और बाल मैनेजेबल हो सकते है।

हो सकता है कि आपको पता न हो ड्राई शैंपू कैसे काम करता है। अगर आप पहली बार इसके बारे में सुन रही हैं, तो पहले ड्राई शैंपू के बारे में जानें। इसे कैसे और किस तरह से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, वो भी समझें। वहीं, ड्राई शैंपू के कुछ हैक्स हैं, जो आपको जरूर पता होने चाहिए।

क्या है ड्राई शैंपू?

what is hair shampoo and how to use

यह एक वॉटरलेस क्लींजर होता है। बालों को बिना धोए और स्टाइल किए आप इसका इस्तेमाल स्कैल्प से गंदगी और चिपचिपापन हटाने के लिए कर सकती हैं। ऑयली होने के चलते बाल सामने से फ्लैट नजर आते हैं। यह ड्राई शैंपू उनमें वॉल्यूम और शेप देने में मदद करता है।

कब इस्तेमाल करना चाहिए ड्राई शैंपू?

आपका हेयर टाइप कैसा है, इसके आधार पर आपको ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपके बाल बहुत जल्दी ऑयली हो जाते हैं, तो हफ्ते में 3-4 बार इसका इस्तेमाल करें।

हालांकि, अगर आपके बाल ड्राई हैं, तो आपको 15 दिनों में एक बार इसका इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं अगर आपके स्कैल्प में पसीना जल्दी आता है, तो हो सकता है कि आपको इसे हर दूसरे दिन इस्तेमाल करना पड़े।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्कैल्प पर ड्राई शैम्पू लगाने से पहले जानें उसके फायदे और नुकसान

कैसे इस्तेमाल करें ड्राई शैंपू?

dry shampoo uses

ड्राई शैंपू को सीधे तौर पर बालों की जड़ों पर स्प्रे करें और इसके बाद उंगलियों से हल्के हाथों से मसाज करें। इसे स्कैल्प पर सेट होने के लिए 1 मिनट तक के लिए छोड़ दें और फिर कंघी करें, इससे पाउडर को निकालना आसान होगा। ड्राई शैंपू बालों से तेल हटाने का एक प्रभावी तरीका है, जिससे बाल मैनेजेबल और साफ-सुथरे लगते हैं (ऑयली बालों के लिए ब्यूटी हैक्स)।

ड्राई शैंपू के हैक्स

इसका ज्यादा फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से ड्राई शैंपू का इस्तेमाल करें। ये हैक्स आजमाकर आपके ऑयली बाल भी स्मूथ और ड्राई नजर आएंगे।

वर्कआउट से पहले लगाएं ड्राई शैंपू

बेहतर परिणाम के लिए वर्कआउट के बाद ही नहीं पहले भी ड्राई शैंपू का उपयोग करें। वर्कआउट से पहले इसका इस्तेमाल करने पर, यह पसीने और तेल को आपके स्कैल्प पर बढ़ने से रोक सकता है। इस तरह से हर बार वर्कआउट के बाद आपको बाल धोने नहीं पढ़ेंगे। रोजाना बाल धोने से स्कैल्प का नेचुरल ऑयल खत्म हो सकता है और ड्राई शैंपू ऐसा न हो यह निश्चित करता है।

बाहर निकलने से कुछ घंटों पहले लगाएं ड्राई शैंपू

when to use dry shampoo

कुछ लोग इसे रात भर लगाने की सलाह देते हैं और कुछ इसे बाहर से 5-10 मिनट पहले लगाने की सलाह देते हैं। हालांकि, ये दोनों ही तरीके गलत हैं। रातभर ड्राई शैंपू स्कैल्प में छोड़ने पर आपके सिर पर बिल्ड अप हो सकता है। वहीं, कुछ देर पहले लगाने से सही परिणाम आपको नहीं दिखेगा इसलिए यह हैक फॉलो करें। बाहर जाने से लगभग 1 घंटा पहले इसे स्कैल्प पर लगाएं और इसे अब्सॉर्ब होने दें।

इसे भी पढ़ें: ड्राई शैम्पू से जुड़े इन चार मिथ्स पर कहीं आप भी तो नहीं करतीं भरोसा


ब्लो ड्रायर की मदद से फैलाएं ड्राई शैंपू

पूरी संभावना है कि आप ड्राई शैंपू स्प्रे करें और वो इवनली आपके स्कैल्प पर स्प्रे न हो। इसके लिए ब्लो ड्रायर (ब्लो ड्रायर मिस्टेक्स) आपके काम आ सकता है। ड्राई शैंपू स्प्रे करने करने के बाद ब्लो ड्रायर की मदद से लें। इस तरह से यह सही तरीके से आपके स्कैल्प पर फैलेगा। बिना रेसिड्यू छोड़े, बालों की वॉल्यूम को भी बढ़ाएगा।

ड्राई शैंपू का इस्तेमाल बहुत ज्यादा नहीं करना चाहिए। वहीं, अगर आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से संपर्क करें। हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP