हर महिला की चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे,लेकिन खूबसूरती का मतलब बिल्कुल भी नहीं होता है की मेकअप लगाकर खूबसूरत दिखना,कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट बाजार में ऐसे हैं जिससे आपको प्राकृतिक तौर पर बेदाग निखार मिल सकती है। अगर आप भी बजट फ्रेंडली नेचुरल स्किन केयर प्रोडक्ट की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लाए हैं। आप डॉ.बतरा के स्किन केयर प्रोडक्ट को रूटीन में शामिल कर सकती हैं। इसे इस्तेमाल करने से पहले आप एक बार इसका प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें।
डॉ. बत्रा सन प्रोटेक्शन क्रीम (Dr Batra's Sun Protection Cream)
ग्लोइंग और बेदाग निखार के लिए जरूरी है की आप स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाएं। इसके लिए आप डॉ. बतरा सन प्रोटेक्शन क्रीम लगा सकती हैं। यह सन प्रोटेक्शन काफी बेहतरीन है। इसमें सभी तरह के नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का इस्तेमाल किया गया है जैसे मलबरी,इचिनेशिया (Echinacea Extract)। यह पैराबेन्स,सल्फेट और सिलिकॉन से मुक्त है। इसके इस्तेमाल से न सिर्फ यूवी रेज से बचाव होता है बल्कि दाग और धब्बे भी कम होते हैं।यह सेंसिटिव स्किन के लिए सुरक्षित है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको सिर्फ 350 रुपए में मिल जाएगा।
डॉ. बत्रा स्किन फेयरनेस सीरम (Dr Batra's Skin Fairness Serum)
स्किन टोन को निखारने के लिए फेयरनेस सीरम काफी फायदेमंद साबित होता है। इसके लिए आप डॉ. बत्रा स्किन फेयरनेस सीरम इस्तेमाल कर सकती हैं। यह मेलेनिन उत्पादन को नियंत्रित करता है। त्वचा के रंग को साफ करता है। इसमें केसर और शहतूत का अर्क इस्तेमाल किया गया है जिससे आपको चमकदार त्वचा मिल सकती है। यह स्किन में अच्छे से अब्सॉर्ब हो जाती है और शुष्क त्वचा को हाइड्रेशन प्रदान करती है। इससे डार्क सर्कल भी खत्म हो जाते हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 650 रुपए में मिल जाएगा।
डॉ. बत्रा नेचुरल स्किन लाइटनिंग क्रीम(Dr Batra's Natural Skin Lightening Cream)
पिगमेंटेशन से चेहरा खराब नजर आता है ऐसे में इसे किसे कंसील करने से बेहतर है की इसे कम किया जाए। इसके लिए आप डॉ. बतरा नेचुरल स्किन लाइटनिंग क्रीम लगा सकती हैं। यह ब्लेमिश ,मेलास्मा को कम करने में मदद करता है। चेहरे की चमक और लोच में सुधार करता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो चेहरे को नुकसान पहुंचाए बिना ही डिटॉक्सीफाई करते हैं। यह आपको यूथफुल स्किन प्रदान करने में मदद करता है।यह आपको मार्केट में 449 रुपए में मिल जाएगा
मेरा एक्सपीरियंस
इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद मेरा एक्सपीरियंस यह कहता है कि यह प्रोडक्ट केमिकल फ्री है इसे लगाने से चेहरे पर किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं हुआ है और तो और चेहरे के अनइवन टन में भी सुधार आया है।हालांकि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो किसी भी तरह के प्रोडक्ट को आजमाने से पहले एक बार पैच ट्रस्ट जरूर कर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों