Hair Care Tips: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए ये 3 तरह के शैंपू घर पर बनाएं

झड़ते बालों से परेशान महिलाएं घर में इन 3 शैंपू को नेचुरल चीजों से बनाकर समस्‍या से निजात पा सकती हैं। साथ ही इससे आपके बाल भी तेजी से बढ़ते हैं।   

homemade shampoo for hair care main

क्‍या बदलते मौसम के साथ आपके बाल झड़ने लगते हैं?
क्‍या आप बालों को मजबूत करके लंबाई बढ़ाना चाहती हैं?
लेकिन बाजार में मिलने वाले शैंपू का इस्‍तेमाल करके बालों को फायदे की बजाय नुकसान होने लगा है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए 3 ऐसे शैंपू लेकर आए हैं जिन्‍हें आप नेचुरल चीजों की मदद से घर पर बना सकती हैं और इन होममेड शैंपू का इस्‍तेमाल करके आप बालों का झड़ना कम करके इनके शाफ्ट को पोषण प्रदान कर सकते हैं।

ये शैंपू प्राकृतिक अवयवों के साथ बनाए जाते हैं जो टूटने के कारण बालों के झड़ने को कम करने के लिए आपके बालों की टेक्‍सचर और स्थिति में सुधार करते हैं। वे बालों के रोम को उत्तेजित करते हैं और बालों की जड़ों को मजबूत करने और बालों के झड़ने को कंट्रोल करने में प्रभावी होते हैं। आइए इन 3 तरह के शैंपू को बनाने, लगाने और फायदों के बारे में जानें।

अंडे का शैंपू

egg shampoo inside

अंडा बालों की गुणवत्ता, बनावट और टेक्‍सचर को निखारने के लिए स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रभावी रूप से काम करता है। यह आपके बालों की ग्रोथ में सुधार करने और बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें:घने बालों के लिए नेचुरल एलोवेरा शैंपू इस्‍तेमाल करें, घर में ही आसानी से बनाएं

सामग्री

  • अंडे- 1-2
  • बेसन - 1 छोटा चम्मच
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल- कुछ बूंदें
  • फ़िल्टर्ड पानी - 1/4 कप
  • हेयर ऑयल- 1 चम्मच (ड्राई बालों के लिए)

शैंपू बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • एक ब्लेंडर जार में सभी चीजों को डालें।
  • अगर आपके बाल ड्राई हैंं तो इसमें 1 बड़ा चम्‍मच हेयर ऑयल मिलाएं।
  • स्‍मूथ शैंपू जैसी स्थिरता पाने के लिए सभी चीजों को अच्‍छी तरह से पीस लें।
  • गीले बालों पर शैंपू डालें और मालिश करें।
  • इसे 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें और ठंडे पानी से धो लें।
  • फिर किसी अच्‍छे कंडीशनर का इस्‍तेमाल करें।

ग्रीन टी शैंपू

green tea shampoo inside

ग्रीन टी में अद्भुत गुण होते हैं जो बालों का झड़ना रोकते हैं और हेल्‍दी बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाते हैं। अपने हेयर केयर रूटीन में इसे शामिल करने के लिए होममेड शैंपू के रूप में ग्रीन टी का इस्‍तेमाल करें।

सामग्री

  • ग्रीन टी - 1/4 कप
  • कैस्टिल साबुन - 1/4 कप

शैंपू बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • एक पंप बोतल में सब कुछ मिलाएं और इसे नियमित शैम्पू के रूप में इस्‍तेमाल करें।
  • कुछ मिनट के लिए गीले स्कैल्प पर मिश्रण की मालिश करें और फिर इसे साफ कर लें।
  • फिर बालों में कोई अच्‍छा सा कंडीशनर लगाएं।

एलोवेरा ग्रीन टी शैम्पू

aloe vera shampoo inside

ग्रीन टी बालों को हाइड्रेट और पोषण करती है और एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो बालों को मजबूत करती है और बालों का झड़ना रोकती है। एलोवेरा बालों को गहराई से कंडीशन करता है और नमी प्रदान करके फ्रिज़ीनेस को कम करने में भी मदद करता है।

सामग्री

  • एलोवेरा - 1/2 कप
  • ग्रीन टी - 1/4 कप

शैंपू बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

  • एलोवेरा के पौधे की पत्ती को अच्छी तरह से धोएं।
  • फिर एलोवेरा की पत्ती त्वचा को छीलें और जैल निकालें।
  • एक ब्लेंडर जार में निकाले गए जैल को मिलाएं।
  • 3-4 टी बैग्स के साथ एक कप ग्रीन टी बनाएं।
  • ब्लेंडर जार में 1/4 कप ग्रीन टी डालें और इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक एलोवेरा जैल ग्रीन टी के साथ अच्छी तरह से मिल जाए।
  • नम बालों पर 2-3 टेबलस्पून शैंपू से मालिश करें और रिंस करें।
  • फिर इसे कंडीशनर का इस्‍तेमाल करें।

सावधानी

जब आप नेचुरल शैंपू का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपके बालों को नई हेयर केयर रूटीन में समायोजित होने में समय लगता है। आप बालों को ड्राईनेस, फ्रिजीनेस या यहां तक कि बालों के झड़ने का अनुभव कर सकती हैं। एक बार जब आपके बाल नेचुरल रूटीन के साथ समायोजित हो जाएंगे तो यह तेजी से बढ़ेंगे।

आप भी इन शैंपू को आसानी से घर पर बनाकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हालांकि यह शैंपू नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं लेकिन फिर भी इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट कर लें। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image credit: Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP