herzindagi
face pack Main

DIY: खरबूजे से बने इस होममेड फेस पैक से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जरूर करें ट्राई

अगर आप गर्मियों के मौसम में त्वचा को ग्लोइंग बनाए रखना चाहती हैं, तो खरबूजे से बने इस फेस पैक को जरूर करें ट्राई। 
Editorial
Updated:- 2021-05-10, 13:18 IST

गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में धूप, धूल और पसीने से आपकी त्वचा अपनी रंगत खोने लगती है। बढ़ते तापमान के साथ, आपकी त्वचा की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। चिलचिलाती गर्मी आपकी त्वचा पर धूप की कालिमा, पिगमेंटेशन आदि का कारण बन सकती है, यदि आप अत्यधिक गर्मी से होने वाले नुकसान से खुद को बचाना चाहती हैं , तो गर्मियों के फलों को अपने त्वचा के बचाव के लिए इस्तेमाल में ला सकती हैं।

ऐसे ही गर्मियों के विशेष फलों में से एक है खरबूजे का इस्तेमाल। खरबूजे से बने फेस पैक से आप त्वचा की कोमलता और रंगत दोनों बढ़ा सकती हैं। आइए जानें कैसे खरबूजे का फेस पैक तैयार किया जा सकता है और इसके क्या फायदे हैं।

खरबूजे के त्वचा के लिए फायदे

musk melon benefits

खरबूजे में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व पाए जाते हैं, जो बढ़ती उम्र को रोकने के साथ-साथ तनाव कम करने में भी मददगार है। यह आपकी त्वचा को लम्बे समय तक जवां बनाए रखने के साथ-साथ ग्लो भी प्रदान करते हैं। सूरज की हानिकारक किरणों से त्वचा की सुरक्षा करके टैनिंग को कम करने में मदद करते हैं। खरबूजे का इस्तेमाल त्वचा की रिंकल्स और एक्ने से छुटकारा दिलाने में मदद करता है।

खरबूजे का फेस पैक

आवश्यक सामग्री

ingradients musk melon pack

  • कटा हुआ खरबूजा- 1 कटोरी
  • मुल्तानी मिट्टी - 2 चम्मच
  • गुलाब जल -2 चम्मच
  • दही - 1 चम्मच

इसे जरूर पढ़ें:DIY: उबले हुए आलू के इस होममेड फेस पैक से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले खरबूजे को मिक्सी में पीसकर इसका पेस्ट तैयार करें।
  • तैयार पेस्ट को एक बाउल में डालें और उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें।
  • इसमें दही मिलाएं और सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • तैयार पेस्ट में गुलाब जल मिलाएं और 5 मिनट के लिए पैक को ढककर रख दें।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

musk melon pack apply

  • तैयार पैक के इस्तेमाल से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ़ करें।
  • चेहरे और गर्दन पर फेस पैक सामान रूप से लगाएं।
  • 15 मिनट तक पैक चेहरे पर लगाए रखें और आँखें बंद करके आराम की मुद्रा में लेट जाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरे में हल्का पानी लगाएं और धीरे -धीरे पैक को रगड़ते हुए छुटाएँ।
  • इस फेस पैक का हफ्ते में कम से कम दो बार इस्तेमाल करें।
  • इस फेसपैक का महीने भर इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा ग्लोइंग नज़र आएगी और त्वचा की रंगत संवारने लगेगी।

फेस पैक के फायदे

glowing skin pack

  • इस फेस पैक में मौजूद खरबूजा एजिंग के निशानों को कम करता है।
  • दही त्वचा की टैनिंग को दूर करता है।
  • गुलाब जल स्किन के लिए टोनर की तरह काम करता है और त्वचा को पोषण प्रदान करता है।
  • मुल्तानी मिटटी अतिरिक्त ऑयल को कम करके एक्ने की समस्या को दूर करती है।
  • सभी सामग्रियों का संयोजन त्वचा के लिए जादू की तरह काम करता है और स्किन ग्लोइंग बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: खरबूजे से बने इस होममेड हेयर मास्क से आप भी पा सकती हैं खूबसूरत बाल

इस फेस पैक का इस्तेमाल पूरी तरह प्राकृतिक है लेकिन संवेदनशील त्वचा पर इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

आपको यह आर्टिेकल कैसा लगा? हमें फेसबुक पर कमेंट करके जरूर बताएं। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।