herzindagi
litchi face pack main

DIY: लीची से बने इस फेस पैक से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन, जरूर करें ट्राई

गर्मियों के मौसम में अगर आप अपनी त्वचा की खूबसूरती कायम रखना चाहती हैं और इसे ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो लीची के फेस पैक्स जरूर ट्राई करें। 
Editorial
Updated:- 2021-06-02, 14:15 IST

गर्मियों का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में चिलचिलाती गर्मी और धूप आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए इस मौसम में त्वचा को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। त्वचा की देखभाल के लिए खासतौर पर लड़कियां कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। यही नहीं महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स भी लेती हैं। जिनसे त्वचा की खूबसूरती बढ़ने के बजाय त्वचा को नुक्सान होने लगता है। ऐसे में आपके लिए घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।

ऐसे ही घरेलू उपायों में से एक है लीची से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना। लीची का फेस पैक त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है और त्वचा की चमक कायम रखता है। आइए जानें किस तरह से लीची में कुछ घरेलू सामग्रियों को मिलाकर फेस पैक तैयार किया जा सकता है।

त्वचा के लिए लीची के फायदे

litchi face pack

लीची हमारी त्वचा के लिए बहुत ही चमत्कारी होती है। यदि त्वचा में रिंकल्स की समस्या है तो भी लीची का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद है और लीची के फेस पैक से झुर्रियों को दूर करके एजिंग के संकेतों को भी कम किया जा सकता है। लीची त्वचा की टैनिंग को कम करके रूखी त्वचा से छुटकारा दिलाने में मदद करती है और त्वचा में नमि कायम रखती है। धुप से होने वाली किसी भी क्षति से त्वचा को निजात दिलाने के लिए लीची बेहद कारगर उपाय है। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी त्वचा उम्र बढ़ने के पहले लक्षण दिखाना शुरू कर देती है। लीची, जब शीर्ष रूप से फेस पैक के रूप में उपयोग की जाती है, एजिंग के संकेतों को कम करने में मदद मिलती है।

लीची और केले का फेस पैक

litchi banana pack

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, शरीर अधिक से अधिक मुक्त कणों का उत्पादन करता है। ये फ्री रेडिकल्स आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं और झुर्रियों का कारण बनते हैं। लीची एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है जो मुक्त कणों के साथ मिलकर आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने से रोकती है और त्वचा को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। लीची के गूदे में केले को मिलाकर तैयार फेस पैक से त्वचा को एजिंग से बचाने के अलावा त्वचा में कसाव भी लाया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री

  • लीची -4-5
  • पके केले के टुकड़े - 1 कप

इसे जरूर पढ़ें: DIY: चेहरे की त्वचा में कसाव लाने के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं ये होममेड फेस पैक

बनाने का तरीका

  • लीची को छीलकर उसके बीज और पल्प अलग कर लें।
  • केले को छीलकर टुकड़ों में काटें और दोनों सामग्रियों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  • ध्यान रहे आपको इन दोनों सामग्रियों का एक फाइन पेस्ट मिक्सर में तैयार करना है।
  • फेस पैक इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

litchi packs

  • सबसे पहले चेहरे को क्लीन्ज़र से साफ़ करें।
  • सामान रूप से चेहरे और गर्दन में फेस पैक अप्लाई करें।
  • 15 -20 मिनट इस फेस पैक को चेहरे पर लगाए रखें।
  • पेस्ट हटाते समय उंगलियों से गोलाकार गतियों का उपयोग करके धीरे से पेस्ट की मालिश करें।
  • चेहरे को पानी से अच्छी तरह धोकर फेस पैक हटाएं।
  • इस फेस पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करें।

लीची का रस

litchi juice mask

लीची का रस चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे और निशान दूर हो जाते हैं और त्वचा साफ हो जाती है। यदि चेहरे के किसी हिस्से में जरूरत दाग हैं तो उस जगह पर लीची का जूस या पल्प लगाएं। ऐसा करने से दाग धब्बे दूर होते हैं और त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगती है। दाग धब्बे मूल रूप से हाइपरपिग्मेंटेशन के लक्षण होते हैं। लीची विटामिन -सी के उत्कृष्ट स्रोत स्रोतों में से एक है। इसलिए यह ब्लेमिश या दाग धब्बों के लिए एक शक्तिशाली उपाय के रूप में काम करती है।

आवश्यक सामग्री

  • लीची-4-5
  • कॉटन बॉल्स-2-3

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

litchi juice face

  • लीची को मैश करके पेस्ट बना लें या उसका जूस निकालें।
  • कॉटन बॉल्स को पेस्ट में भिगोएं और अपने चेहरे या प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं।
  • 15 मिनट के लिए लीची जूस को चेहरे पर लगाए रखें।
  • 15 मिनट बाद ठंडे पानी में भिगोए हुए साफ कपड़े से चेहरे को पोंछ लें।
  • इस फेस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार अप्लाई करें।

यह दोनों फेस पैक मैंने स्वयं अपनी त्वचा पर लागू किये और मुझे इससे एक ही महीने में त्वचा में बदलाव नज़र आए और त्वचा ग्लोइंग नज़र आने लगी। लेकिन अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो इन फेस पैक्स के इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: free pik and shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।