बारिश का सीजन आ गया है और यकीनन कई महिलाओं के लिए फ्रिज़ी बालों को संभालना एक बड़ी समस्या बन गया होगा। फ्रिज़ी बालों को सही करने के लिए हममे से कई लोग कैराटिन ट्रीटमेंट या स्मूथनिंग करवाने के बारे में सोचते हैं, लेकिन सही मायने में ये ट्रीटमेंट्स बहुत महंगे होते हैं और इन्हें करवाने के लिए अच्छी खासी जेब हल्की करनी पड़ती है।
न सिर्फ ये ट्रीटमेंट्स जेब पर भारी पड़ते हैं बल्कि इनके कारण हमारे बालों की क्वालिटी भी खराब हो सकती है क्योंकि इनमें बहुत सारे केमिकल्स होते हैं। अगर आप भी अपने फ्रिज़ी बालों से परेशान हैं और अपने बालों की क्वालिटी सही करने के लिए आपको घर पर ही कोई अच्छा ट्रीटमेंट मिल जाए तो आप क्या कहेंगी? आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्मूथनिंग केराटिन ट्रीटमेंट जैसे ही एक ट्रीटमेंट के बारे में जो घर पर ही बालों को स्ट्रेट और स्मूथ कर देगा।
इस ट्रीटमेंट में बहुत कम खर्च होगा और इसका असर बहुत अच्छा होता है।
इसे जरूर पढ़ें- करी पत्तों और गुड़हल से ऐसे करें बालों की हॉट ऑयल थेरेपी, बालों का झड़ना हो जाएगा बंद
हॉट ऑयल थेरेपी करें-
बालों में बादाम या तिल का तेल लगाना है। इसे हल्का सा गर्म करना है और गुनगुना तेल ही हमें बालों में लगाना है। इससे बाल न सिर्फ अच्छे से ग्रो करते हैं बल्कि इससे स्मूथ बाल भी होते हैं।
अब अपने बालों को स्टीम करिए आप अपने बालों में हॉट ऑयल थेरेपी के बाद हॉट ऑयल से स्टीम दे सकती हैं। इसके बाद अपने बालों को 30 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद शैम्पू करें और कंडीशनर का इस्तेमाल न करें।
ऐसे बनाएं प्री-कंडीशनिंग मास्क-
अपने बालों को हम कई तरह से कंडीशनिंग देंगे। इसके लिए कई DIY हेयर कंडीशनिंग मास्क बनाए जा सकते हैं। सहसे पहले हम प्री-कंडीशनिंग मास्क का इस्तेमाल करेंगें।
इसके लिए सबसे पहले उबला हुआ दूध लें और उसमें शहद मिलाएं। इसे स्प्रे बॉटल में भरकर इस्तेमाल करें और अगर स्प्रे बॉटल नहीं है तो आप इसे ऐसे ही बालों में लगाएं। इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपके बालों को थोड़ा स्ट्रेट करता है और साथ ही साथ इनमें शाइन ही रहता है।
इसे अपने बालों में 15-20 मिनट तक लगा कर रखें और उसके बाद आपको लगाना है हेयर स्मूथनिंग मास्क। ध्यान रहे कि इस स्टेप में आपको बाल धोने नहीं हैं और शहद और दूध के प्री-कंडिशनिंग मास्क के ऊपर ही आपको अपना हेयर स्मूथनिंग मास्क लगाना है।
ऐसे बनाएं हेयर स्मूथनिंग मास्क-
इसके लिए हमें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए 1 बड़ा चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 अंडे की जर्दी और 1 चम्मच चावल का आटा लें। अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं तो इन सभी चीज़ों की क्वांटिटी इसी अनुपात में बढ़ाएं। चावल का आटा बिलकुल बारीक होना चाहिए। इसके बाद आप इस पैक में ग्लीसरीन, कच्चा दूध और थोड़ा सा गुलाब जल अप्लाई करना है। ये सभी इंग्रीडियंट्स नेचुरल हैं और इससे आपकी हेयर ग्रोथ बहुत अच्छी होती है और आपके बालों को शाइनी और स्मूथ बनाता है।
सबसे अच्छी बात ये है कि इसे ड्राई हेयर और ऑयली हेयर वाले दोनों तरह के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अलग-अलग टाइम पर हेयरवॉश करने से बालों पर पड़ता है यह प्रभाव
टिप: इस पैक को लगाने के बाद आपको ये ध्यान रखना है कि बाल बिलकुल भी मोड़ने नहीं हैं। आपके बाल सीधे ही रहने चाहिए।
इसे आपको 30 मिनट तक बालों में रखना है और फिर बालों को धोना है। बालों को धोते समय शैम्पू नहीं करना है क्योंकि हम पहले ही ये कर चुके हैं। इसके साथ ही अपने बालों को धीरे-धीरे धोएं क्योंकि मुल्तानी मिट्टी हार्ड हो गई होगी तो ऐसे में बाल डैमेज हो सकते हैं।
अब बारी आती है नेचुरल कंडिशनर लगाने की-
आपको कुछ भी नहीं करना है बस दही, शहद और नारियल का तेल इस्तेमाल कर एक DIY कंडिशनर बनाना है जो बालों को और भी ज्यादा स्मूथ बना देगा। आपको बाल बिलकुल भी फ्रिज़ी नहीं रह जाएंगे और इनका टेक्शचर बहुत ही अच्छा होगा। इसे सिर्फ हेयर लेंथ पर लगाना है और आपके बालों की ड्राइनेस को ये कंडिशनर दूर करेगा। इसे लगाने के बाद आप 5-10 मिनट तक इंतज़ार करें और अपने बालों को पानी से धो लीजिए।
नोट: अगर आपके बहुत ज्यादा कर्ली हेयर हैं तो आपको एकदम स्ट्रेटनिंग आयरन जैसा असर नहीं मिलेगा, लेकिन बाल विजिबली स्ट्रेट हो जाएंगे और साथ ही साथ बहुत ज्यादा स्मूथ भी।
इसे जरूर ट्राई करें और अपना एक्सपीरियंस हमें हरजिंदगी के फेसबुक पेज पर बताएं। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों