सफाई की कमी, डैंड्रफ या इंफेक्शन के कारण सिर में खुजली होना एक सामान्य समस्या है। मानसून के दौरान नमी के कारण बालों में यह समस्या और भी ज्यादा बढ़ जाती है। खुजली की समस्या बालों और सिर की त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं जैसे बालों का झड़ना, लालिमा, सूजन आदि भी साथ लेकर आती है। ऐसे में बेचैनी होने के कारण ज्यादातर महिलाएं पूरा दिन स्कैल्प को खुजाती रहती हैं। ऐसी महिलाओं को स्कैल्प को खरोंचने की बजाय कुछ होममेड हेयर स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपके लिए 2 आसान DIY नुस्खे लेकर आए हैं, जिन्हें बेचैनी से बचने के लिए आप घर पर ही बना सकती हैं और इसे आजमाने के कुछ दिनों बाद ही आपको राहत महसूस होगी।
ऑलिव ऑयल और ब्राउन शुगर का हेयर स्क्रब
ऑलिव ऑयल को बालों के लिए अच्छा माना जाता है और जब इसे ब्राउन शुगर में मिलाया जाता है तो यह एक परफेक्ट स्क्रब बनता है। यह तेल मॉइश्चराइजिंग गुण से समृद्ध होता है, जिसका पॉजिटिवअसर ड्राई स्कैल्प पर दिखता है। ब्राउन शुगर बालों और स्कैल्प पर मौजूद बैक्टीरिया को दूर करता है। स्कैल्प पर होने वाली खुजली और जलन भी कम होती है। ब्राउन शुगर सक्रब स्कैल्प की त्वचा के पीएच लेवल को कंट्रोल करता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन 6 तरीकों से आपके बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
सामग्री
- ऑलिव ऑयल- 2 बड़ा चम्मच
- ब्राउन शुगर- 2 बडा़ चम्मच
बनाने का तरीका
- थोड़ा सा ऑलिव ऑयल और समान मात्रा में ब्राउन शुगर लें।
- इन दोनों को एक बाउल में अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब, अपनी अंगुलियों की मदद से पेस्ट को स्कैल्प पर लगा लें।
- बालों को धोने के कम से कम 5 मिनट पहले ऐसा करें।
- बालों को माइल्ड शैम्पू से रगड़ें और हमेशा की तरह कंडीशन करें।
- आपको तुरंत बदलाव दिखाई देगा।
ऑलिव ऑयल, शहद और चीनी का हेयर स्क्रब
पहले स्क्रब में सिर्फ शहद को मिलाकर आप एक और स्क्रब बना सकती हैं। शहद त्वचा के लिए बहुत अच्छा है और इसलिए यह माना जाता है कि यह स्कैल्प को बहुत फायदा पहुंचाता है। आप सफेद या ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर सकती हैं। हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि आप केवल ब्राउन शुगर का उपयोग करें।
सामग्री
- ऑलिव ऑयल- 1 बड़ा चम्मच
- ब्राउन शुगर- 3 बड़े चम्मच
- शहद- 1 बड़ा चम्मच
बनाने का तरीका
- सभी चीजों को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- फिर अपनी अंगुलियों से अपने स्कैल्प पर लगाएं।
- कम से कम पांच मिनट तक अच्छी तरह से मसाज करें।
- फिर हल्के शैम्पू से बालों को धोकर कंडीशन करें।

जब भी आप अपने बालों को धोएं तो इस स्क्रब को जरूर आज़माएं और इससे कुछ ही समय में खुजली की समस्या दूर हो जाएगी। आप अपनी पसंद के किसी एक होममेड स्क्रब का इस्तेमाल करके बालों में होने वाली खुजली को दूर कर सकती हैं। हालांकि, यह दोनों उपाय पूरी तरह से नेचुरल हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन इसे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें क्योंकि हर किसी ही त्वचा अलग तरह की होती है। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों