herzindagi
turmeric olive oil mask main

DIY: हल्दी और जैतून के तेल से तैयार इस हेयर मास्क से आप भी पा सकती हैं खूबसूरत बाल

बालों पर हल्दी और जैतून के तेल के हेयर मास्क के अद्भुत फायदे हैं। आइए जानें हेयर मास्क तैयार करने और इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2021-02-15, 14:14 IST

खूबसूरती बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा मायने रखते हैं घने, मुलायम और काले बाल। बालों की खूबसूरती के लिए लड़कियां कई तरह के नुस्खे आजमाती हैं। यही नहीं महंगे पार्लर ट्रीटमेंट्स भी लेती हैं। लेकिन फिर भी कई बार बालों की उचित देखभाल न करने की वजह से बाल डैमेज होकर झड़ने लगते हैं और बालों में डैंड्रफ जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं।

बालों की खूबसूरती के लिए बालों में कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाए जा सकते हैं। ऐसे ही नुस्खों में से एक है, हल्दी और जैतून के तेल से तैयार हेयर मास्क। जिसका इस्तेमाल बालों की समस्याओं से निजात दिलाने के साथ बालों के झड़ने की समस्या से भी निजात दिलाता है। आइए जानें हेयर मास्क बनाए और इस्तेमाल के तरीके के बारे में।

हल्दी के बालों के लिए फायदे

turmeric benefits

हल्दी कई तरह से हमारे लिए लाभकारी है। त्वचा और सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ हल्दी हमारे बालों के इस प्राकृतिक जड़ी बूटी की तरह काम करती है। बालों से संबंधित कई समस्याओं से निपटने में हल्दी मददगार साबित हो सकती है। बालों की समस्याएं जैसे डैंड्रफ, जिसमें स्कैल्प रूखी हो जाती है जो खुजली जैसे लक्षण पैदा करती है। हल्दी अपने विभिन्न उपचार गुणों के कारण रूसी के इलाज में जादू की तरह काम करती है। अपने स्कैल्प के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए आप हल्दी पाउडर और जैतून के तेल के बराबर भागों को मिलाकर एक पेस्ट बना सकते हैं। ये कई तरह से बालों की समस्याओं को कम करके बालों को टूटने से बचाती है।

ऑलिव ऑयल के बालों के लिए फायदे

olive oil benefits

जैतून का तेल कई सालों से बालों को मॉइस्चराइज और पोषण देने के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें बालों को नमी प्रदान करने वाले तत्व मौजूद होते हैं जिसकी वजह से ये बालों के रूखे होने की समस्या से बचाता है। जैतून के तेल की मॉइस्चराइजिंग क्षमताओं का लाभ उठाने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक हेयर मास्क में इसका उपयोग करना है। हेयर मास्क बालों के लिए एक कंडीशनिंग उपचार है जिसे आप विस्तारित अवधि के लिए छोड़ देते हैं, आमतौर पर लगभग 30 मिनट से 2 घंटे तक हेयर मास्क सामग्री आपके बालों में इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है।

इसे जरूर पढ़ें:DIY: बेसन से बने इन होममेड हेयर मास्क से बढ़ाएं बालों की खूबसूरती

हल्दी और ऑलिव ऑयल का हेयर मास्क

आवश्यक सामग्री

olive oil turmeric honey rose water

  • ऑलिव ऑयल -1/2 कप
  • हल्दी - 1 चम्मच
  • शहद -1/2 चम्मच
  • गुलाब जल -1 /2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले जैतून के तेल को एक बाउल में लें।
  • इसमें हल्दी पाउडर मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर दें।इसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं।
  • यदि आप कच्ची हल्दी का इस्तेमाल कर रही हैं तो इसके पेस्ट को तेल में मिक्स करके अप्लाई कर सकती हैं।
  • दोनों सामग्रियों की अच्छी तरह मिक्स करके आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा।

इस्तेमाल का तरीका

how to apply turmeric hair mask

  • एक बार जब आप अपना हेयर मास्क तैयार कर लेते हैं, तो इसे लगाने का समय आ जाता है।
  • मास्क अप्लाई करने के लिए आप एक ऐप्लिकेटर बोतल और स्टाइलिंग ग्लव्स का उपयोग कर सकती हैं।
  • यदि आप ऐसा कर रही हैं, तो हेयर मास्क को ऐप्लिकेटर बोतल में डालें।
  • एक पुरानी टी-शर्ट पहनें या अपने कपड़ों को तेल से बचाने के लिए अपने कंधों पर तौलिया रखें।
  • बालों को दो सेक्शन में बाँट लें और हल्दी और जैतून का मास्क अपने बालों पर अप्लाई करें।
  • अपने बालों में जड़ से लेकर सिरे तक इस तेल की मालिश करें।
  • अपने बालों पर चौड़े दांतों वाली कंघी चलाएं जिससे मास्क पूरे बालों पर लग जाए ।
  • बालों पर हेयर मास्क लग जाने पर अपने बालों को शॉवर कैप से ढक लें।
  • कम से कम 15 मिनट और ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट के लिए हेयर मास्क बालों पर लगाए रखें।
  • आम तौर पर एक घंटे से अधिक समय तक मास्क को छोड़ना कोई अतिरिक्त लाभ प्रदान नहीं करता है।
  • इस हेयर मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से आप कई समस्याओं से निजात पा सकती हैं।

हेयर मास्क के फायदे

turmeric hair mask benefits

जहां एक और जैतून का तेल बालों में नमी बनाए रखता है, वहीं हल्दी अपने एंटी सेप्टिक गुणों की वजह से बालों से फंगस की समस्या को ठीक करती है। इसके साथ शहद और गुलाब जल मिलाने पर बालों में चमक आ जाती है। शहद बालों की चमक के लिए एक मुख्य घटक की तरह काम करता है, जो बालों को मुलायम बनाकर झड़ने से भी रोकता है।इन सामग्रियों का संयोजन बालों को कई समस्याओं से निजात दिलाता है और बालों को चमकदार बनाता है। इस मास्क का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें।

हल्दी और जैतून के तेल का ये होममेड मास्क पूरी तरह से प्राकृतिक है इसलिए इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है। लेकिन यदि आपके बालों में कोई समस्या है तो इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।