गर्मियों में ग्लिसरीन की मदद से बनाएं टोनर, दमकती रहेगी आपकी स्किन

गर्मी के मौसम में अक्सर हम ग्लिसरीन को अपने स्किन केयर रूटीन से बाहर रखते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इससे टोनर बनाकर गर्मी के दिनों में भी अपनी स्किन को पैम्पर कर सकती हैं।
DIY glycerin toner recipe hindi

गर्मी का मौसम हमारी स्किन के लिए काफी हार्श हो सकता है। सूरज की तेज किरणें आपकी स्किन को काफी परेशान कर सकती हैं। ऐसे में चाहे आपकी स्किन ऑयली हो या फिर रूखी, आपको उसका अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में अपनी स्किन की केयर करने के लिए आप होममेड ग्लिसरीन टोनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये होममेड ग्लिसरीन टोनर आपकी स्किन को रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटेड बनाए रख सकते हैं।

दरअसल, ग्लिसरीन एक नेचुरल ह्यूमेक्टेंट के रूप में कार्य करता है, जो आपकी स्किन में नमी को लॉक करता है, जिससे अधिक सॉफ्ट व स्मूद बनती है। चूंकि आप ग्लिसरीन टोनर को खुद घर पर बना रही हैं, इसलिए आप मौसम व स्किन की जरूरतों को समझते हुए इसे आसानी से कस्टमाइज कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि गर्मी के दिनों में ग्लिसरीन टोनर किस तरह बनाया जाए-

ऑयली स्किन के लिए यूं बनाएं ग्लिसरीन टोनर

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह टोनर उसे हाइड्रेट रखते के साथ-साथ अतिरिक्त ऑयल व सीबम को कण्ट्रोल करने में मदद करता है।

Homemade summer facial toner

आवश्यक सामग्री-

  • दो बड़े चम्मच गुलाब जल
  • एक चम्मच विच हेज़ल
  • आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • आधा चम्मच टमाटर का रस

ग्लिसरीन टोनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले एक बाउल में सामग्री को डालकर मिक्स करें।
  • अब आप इसे एक स्प्रे बोतल में डालें।
  • आपका होममेड टोनर बनकर तैयार है।
  • हर बार उपयोग करने से पहले इसे अच्छी तरह हिलाएं।
  • कॉटन पैड पर स्प्रे करें और चेहरा साफ करने के बाद इसे लगाएं।

रूखी स्किन के लिए यूं बनाएं ग्लिसरीन टोनर

अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप ग्लिसरीन के साथ खीरे का रस व एलोवेरा जेल को मिक्स करके टोनर बना सकती हैं। यह टोनर आपकी रूखी स्किन को गहराई से हाइड्रेट करने में मदद करता है।

Homemade summer facial toner expert tips

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच खीरे का रस
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
  • आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • एक कैप्सूल विटामिन ई ऑयल

टोनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले खीरे को पीसकर उसका रस छान लें।
  • अब एक बोतल में खीरे के रस के साथ एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन व विटामिन ई ऑयल डालकर मिलाएं।
  • अब आप तैयार टोनर को फ्रिज में स्टोर करें और हर बार इस्तेमाल से पहले हिलाएं।
  • स्किन को हाइड्रेट करने के लिए इसे कॉटन पैड से लगाएं या सीधा चेहरे पर स्प्रे करें।

एजिंग स्किन के लिए यूं बनाएं ग्लिसरीन टोनर

अगर बढ़ती उम्र में आपकी स्किन पर एजिंग के साइन्स नजर आने लगे हैं तो ऐसे में आप ग्रीन टी और ग्लिसरीन की मदद से टोनर बनाएं। यह टोनर ना केवल फाइन लाइन्स को कम करने में मदद करता है, बल्कि इससे चेहरे पर ग्लो भी आता है।

Homemade summer facial toner with glycerin

आवश्यक सामग्री-

  • 2 बड़े चम्मच ग्रीन टी तैयार की हुई
  • 1 बड़ा चम्मच गुलाब जल
  • आधा छोटा चम्मच ग्लिसरीन
  • 4-5 बूंद विटामिन सी सीरम

टोनर बनाने का तरीका-

  • सबसे पहले ग्रीन टी बनाकर उसे ठंडा करें।
  • अब सभी सामग्री को मिक्स करें और एक स्प्रे बोतल में डालकर मिलाएं।
  • फ्रिज में स्टोर करें और हर बार उपयोग करने से पहले अच्छी तरह हिलाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP