कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल जहां एक तरफ चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए किया जाता है, वहीं ये बालों की कई समस्याओं से भी छुटकारा दिलाने में मदद करता है। बालों में चमक लाने के अलावा फ्रिज़ी बालों में शाइनिंग लाने के लिए भी कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल किया जाता है।
कॉर्नस्टार्चमें कुछ घरेलू सामग्रियां मिलाकर तैयार किया गया हेयर मास्क बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कारगर साबित हो सकता है। आइए जानें किस तरह से कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल बालों के लिए करना लाभदायक है।
कॉर्नस्टार्च के बालों के लिए फायदे
कॉर्न स्टार्च बालों के लिए ड्राई शैम्पू की तरह काम करता है। यदि आपके बाल गंदे हैं और बालों में तेल लगा है तो आप कॉर्न स्टार्च को बालों में छिड़ककर बालों से तेल की मात्रा को बिना शैम्पू किए भी हटा सकते हैं। यह बालों को तुरंत साफ़ करने में मदद करता है और स्कैल्प स्क्रब की तरह से काम करता है। जिससे बालों से डैंड्रफ की समस्या को भी कम किया जा सकता है। कॉर्नस्टार्च से आप अपनी स्कैल्प को एक्सफोलिएट कर सकती हैं। यह बालों की खूबसूरती बढ़ाने और फ्रिज़ी बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें:DIY: बेसन से बने इस होममेड फेसपैक से दूर करें स्किन पिगमेंटेशन की समस्या
कॉर्नस्टार्च हेयर मास्क
कॉर्नस्टार्च की मदद से एक उत्कृष्ट हेयर मास्क बनाया जा सकता है। इसके लिए इसमें दही, शहद और नारियल का तेल मिलाया जाता है जिनका संयोजन बालों को चमक प्रदान करने और बालों को पोषण देने के लिए लाभदायक है।
आवश्यक सामग्री
- कॉर्नस्टार्च- 2 बड़े चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
- नारियल तेल -1 चम्मच
- दही -1 चम्मच
बनाने का तरीका
- सारी सामग्रियों को एक साथ मिला लें।
- यदि आवश्यकता हो तो दही की मात्रा बढ़ा दें।
- इन सामग्रियों का एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
- हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।
इस्तेमाल का तरीका
- हेयर मास्क अप्लाई करने से पहले सुनिश्चित करें कि बाल अच्छी तरह साफ़ हों।
- बालों को दो बराबर भागों में विभाजित कर लें।
- बालों की जड़ों और स्कैल्प से लेकर बालों की टिप तक हेयर मास्क अप्लाई करें।
- बालों को शॉवर कैप से ढक लें और मास्क को बालों में काम करने दें।
- 45 मिनट बाद बालों से शॉवर कैप हटाएं और बाल सादे पानी से धो लें।
- बालों को धोते समय माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें लेकिन कंडीशनर न लगाएं।
- कॉर्नस्टार्च का हैरमास्क बालों के लिए प्राक्रतिक कंडीशनर की तरह काम करता है।
- घुंघराले और डैमेज बालों में इसके इस्तेमाल से चमक आती है ,
- बेहतर परिणाम के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।
हेयर मास्क के फायदे
- फ्रिज़ी बालों के लिए, यह हेयर मास्क बहुत प्रभावी है और यह फ्रिज़ी बालों को तेज़ी से ठीक करता है।
- इसमें पौष्टिक गुण होते हैं और यह आपके बालों को स्वस्थ बनाता है।
- इसके अलावा, यह बालों की ग्रोथ की बढ़ाता है और बालों को घना दिखाने में मदद करता है।
- घुंघराले बालों के लिए और सभी तरह के बालों के लिए ये हेयर मास्क विशेष प्रभावी है।
- इसका इस्तेमाल बालों में कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों में चमक लाने में मदद करता है।
इस हेयर मास्क का इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है, लेकिन कमजोर बालों और बालों से संबंधित कोई अन्य समस्या होने पर विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य रोचक लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: free pik and shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों