अगर आपसे पूछा जाए कि बालों की सबसे बड़ी समस्या आपके हिसाब से क्या है तो आपका जवाब क्या होगा? अधिकतर लोगों को लगता है कि उनकी समस्या किसी गलत शैम्पू या हेयर केयर रूटीन की वजह से होती है, लेकिन असल में ये समस्या या तो बालों को जरूरी पोषण न मिलने के कारण बढ़ती है या फिर ये समस्या इसलिए बढ़ती है क्योंकि शरीर में जरूरी पोषण नहीं होता। अगर ये दूसरा कारण है तो आपको आपकी डाइट में बदलाव करने की जरूरत होगी, लेकिन अगर ये पहला कारण है तो आप बालों को पोषण देने के लिए आंवला की मदद से हेयर टॉनिक बना सकते हैं। ये एक तेल की तरह ही होगा जो बालों को बहुत पोषण देगा।
जो हेयर टॉनिक हम बनाने जा रहे हैं वो आंवला की मदद से बनेगा और साथ ही साथ उस हेयर टॉनिक का असर बहुत ही अच्छा होगा।
ये हेयर टॉनिक बालों की कुछ खास समस्याओं पर असर करेगा।
अगर आपको ये समस्याएं हैं तो आपके लिए ये हेयर टॉनिक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर हैं भूरे चकत्ते या फिर झाइयां तो किचन में मौजूद ये 1 चीज़ देगी क्लियर स्किन
ये हेयर टॉनिक स्कैल्प का PH लेवल ठीक करने के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है और यही कारण है कि इससे बहुत सारी समस्याएं हल होती हैं।
सामग्री-
विधि-
अपने बालों में इस हेयर टॉनिक को आप स्प्रे बॉटल की मदद से इस टॉनिक को अपने बालों में और स्कैल्प पर लगाएं या फिर अगर आपके पास स्प्रे बॉटल नहीं है तो आप इसे रुई की मदद से भी बालों में लगा सकती हैं।
इसे आपको बालों में लगाने के बाद 30 मिनट तक रखना है और फिर अपने बालों को शैम्पू से धो देना है। वैसे तो आप रोज़ाना भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अगर रोज़ाना कर रही हैं तो शैम्पू रोज़ न करें बल्कि आप इसे सादे पानी से धोएं।
इसे जरूर पढ़ें- हेयर डाई छोड़िए, सफेद बालों को काला करने के लिए अपनाएं ये 5 देसी तरीके
ये टॉनिक धीरे-धीरे बालों में शाइन लाएगा और इसे आप हफ्ते में दो-तीन बार लगाने लायक बना सकते हैं। जैसे चार आंवलों से इतने दिन के हिसाब से ये हेयर टॉनिक बन जाएगा।
अगर आपको किसी इंग्रीडियंट से एलर्जी है या फिर आपके बालों के लिए आप कोई ट्रीटमेंट ले रही हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसे इस्तेमाल करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।