गिरते बालों के लिए सबसे बेस्ट हो सकता है आंवले का ये DIY नुस्खा

अगर आपके बाल बहुत ज्यादा गिर रहे हैं और गंजापन परेशान कर रहा है तो ये हेयर टॉनिक सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। इसे आप दादी मां का नुस्खा ही समझिए। 

best hair tonic and amla

अगर आपसे पूछा जाए कि बालों की सबसे बड़ी समस्या आपके हिसाब से क्या है तो आपका जवाब क्या होगा? अधिकतर लोगों को लगता है कि उनकी समस्या किसी गलत शैम्पू या हेयर केयर रूटीन की वजह से होती है, लेकिन असल में ये समस्या या तो बालों को जरूरी पोषण न मिलने के कारण बढ़ती है या फिर ये समस्या इसलिए बढ़ती है क्योंकि शरीर में जरूरी पोषण नहीं होता। अगर ये दूसरा कारण है तो आपको आपकी डाइट में बदलाव करने की जरूरत होगी, लेकिन अगर ये पहला कारण है तो आप बालों को पोषण देने के लिए आंवला की मदद से हेयर टॉनिक बना सकते हैं। ये एक तेल की तरह ही होगा जो बालों को बहुत पोषण देगा।

जो हेयर टॉनिक हम बनाने जा रहे हैं वो आंवला की मदद से बनेगा और साथ ही साथ उस हेयर टॉनिक का असर बहुत ही अच्छा होगा।

बालों की इन समस्याओं पर असर करेगा ये टॉनिक-

ये हेयर टॉनिक बालों की कुछ खास समस्याओं पर असर करेगा।

  • बहुत ज्यादा हेयर फॉल
  • गंजापन और हेयर लाइन का कम होना
  • स्कैल्प में डैंड्रफ और इन्फेक्शन को कम करना
  • बालों की ग्रोथ नहीं होती
  • स्कैल्प में बहुत खुजली होती है

अगर आपको ये समस्याएं हैं तो आपके लिए ये हेयर टॉनिक बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।

hair and amla

इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर हैं भूरे चकत्ते या फिर झाइयां तो किचन में मौजूद ये 1 चीज़ देगी क्लियर स्किन

कैसे बनाना है हेयर फॉल के लिए आंवला हेयर टॉनिक?

ये हेयर टॉनिक स्कैल्प का PH लेवल ठीक करने के लिए बहुत काम का साबित हो सकता है और यही कारण है कि इससे बहुत सारी समस्याएं हल होती हैं।

सामग्री-

  • 4 कच्चे आंवले
  • 1/2 नींबू का रस

विधि-

  1. सबसे पहले आप आंवलों को कद्दूकस कर लें।
  2. इसमें आपको बीज को निकाल देना है और बाकी गूदा कद्दूकस कर लें।
  3. अब आप इसे किसी कपड़े की मदद से इसके गूदे से रस निकालना है। आप कॉटन के कपड़े पर इसका गूदा रखें और रस निचोड़ लें।
  4. ध्यान रहे कि आपको इसमें सिर्फ आंवला रस निकालना है और मार्केट का नहीं बल्कि फ्रेश आंवला जूस ही इस्तेमाल करना है।
  5. अब आप इस आंवला जूस में नाप कर 2 चम्मच नींबू का रस डालना है जो आधे नींबू के रस से हो जाएगा।

कैसे लगाना है बालों में ये हेयर टॉनिक?

अपने बालों में इस हेयर टॉनिक को आप स्प्रे बॉटल की मदद से इस टॉनिक को अपने बालों में और स्कैल्प पर लगाएं या फिर अगर आपके पास स्प्रे बॉटल नहीं है तो आप इसे रुई की मदद से भी बालों में लगा सकती हैं।

इसे आपको बालों में लगाने के बाद 30 मिनट तक रखना है और फिर अपने बालों को शैम्पू से धो देना है। वैसे तो आप रोज़ाना भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन अगर रोज़ाना कर रही हैं तो शैम्पू रोज़ न करें बल्कि आप इसे सादे पानी से धोएं।

hair tonic amla

इसे जरूर पढ़ें- हेयर डाई छोड़िए, सफेद बालों को काला करने के लिए अपनाएं ये 5 देसी तरीके

एक बार बनाकर कितने दिनों तक किया जा सकता है स्टोर?

ये टॉनिक धीरे-धीरे बालों में शाइन लाएगा और इसे आप हफ्ते में दो-तीन बार लगाने लायक बना सकते हैं। जैसे चार आंवलों से इतने दिन के हिसाब से ये हेयर टॉनिक बन जाएगा।

अगर आपको किसी इंग्रीडियंट से एलर्जी है या फिर आपके बालों के लिए आप कोई ट्रीटमेंट ले रही हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह के बाद ही इसे इस्तेमाल करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP