अखबार और टीवी में ब्यूटी प्रोडक्ट्स के विज्ञापन देखकर देविका मन हमेशा उन्हें इस्तेमाल करने का होता है। हालांकि, उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि उसकी त्वचा पर किस तरह का प्रोडक्ट इस्तेमाल करने पर फायदा होगा। खासतौर पर मेकअप प्रोडक्ट्स को देखकर तो देविका का मन ही ललचाने लगता है। फाउंडेशन, फेयरनेस क्रीम और फाउंडेशन जैसी बाजार में मिलने वाली सारी क्रीम्स उसकी वैनिटी आपको दिख जाएंगी।
देविका की वैनिटी में बीबी, सीसी और डीडी क्रीम भी है। आप लोगों ने भी इन सभी क्रीम्स के बारे में सुना होगा, मगर देविका की तरह ही बहुत सारी महिलाएं हैं, जो यह नहीं जानती हैं कि BB v/s CC v/s DD Cream में आखिर अंतर क्या होता है। कम जानकारी के अभाव में ही देविका इन सभी का इस्तेमाल चेहरा पर किया है और खामियाजे के रूप में उसे त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का अब सामना भी करना पड़ा रहा है।
ऐसा नहीं है कि इन क्रीम्स से त्वचा को नुकसान होता है। यदि आप सही जानकारी के आधार पर इनका प्रयोग करती हैं, तो आपकी त्वचा को इससे फायदा ही होगा। तो चलिए अगर आप भी बीबी, सीसी और डीडी क्रीम में अंतर नहीं जानते हैं, तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इसे जरूर पढ़ें-मार्केट की महंगी CC Cream घर में सिर्फ 50 रुपये में बनाएं
क्या होती है बीबी क्रीम?
- चेहर पर यदि किसी भी प्रकार के दाग-धब्बे होते हैं, तो बीबी क्रीम से आपको अच्छी कवरेज मिल सकती हैं। आप इसका इस्तेमाल रोजाना कर सकती हैं और इसे लगाने के बाद आपको फाउंडेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस क्रीम को लगाने से आपकी त्वचा मुलायम और चमकदार हो जाती है।
- अगर आप बीबी क्रीम का इस्तेमाल करना चाहती हैं तो इसे खरीदने से पहले अपनी स्किन टोन के बारे में जान लें क्योंकि बाजार में आपको अलग-अलग स्किन टोन के लिए अलग-अलग बीबी क्रीम मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, आपको अपना स्किन टाइप भी पता होना चाहिए क्योंकि बीबी क्रीम में यह विकल्प भी मौजद होता है।
- बीबी क्रीम केवल आपकी त्वचा को चमकदार और निखरा हुआ ही नहीं दिखाती है बल्कि इससे आप सन डैमेज भी छुपा सकती हैं। इसमें एसपीएफ युक्त क्रीम भी आपको मिल जाएगी।
- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है तो आपकेा ऑयल युक्त बीबी क्रीम खरीदनी चाहिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा डीप मॉइश्चराइज होती हैं और मेकअप के दौरान ड्राईनेस नहीं नजर आती है।
- यह एंटी एजिंग भी हेती है। चेहरे पर यदि रिंकल्स हैं तो बीबी क्रीम लगाने से उनका प्रभाव कम नजर आता है और विटामिन-ई युक्त बीबी क्रीम का इस्तेमाल करने से तो आपकेा और भी ज्यादा फायदे होंगे क्योंकि इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां कम पड़ेंगी।

क्या होती है सीसी क्रीम?
- बीबी क्रीम का टेक्सचर जहां थोड़ा गाढ़ा होता है, वहीं उसके मुकाबले सीसी क्रीम का टेक्सचर लाइट होता है और चेहरे पर जब आप इसे लगाती हैं, तो पता ही नहीं चलता है कि आपने कुछ लगाया है, मगर त्वचा फ्लॉलेस और चमकदर नजर आती है।
- अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इसे लगाने के बाद थोड़ा सा ऑयल चेहरे पर आता है। मगर मेकअप बेस बनने के लिए यह क्रीम बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।
- आपको बाजार में एसपीएफ युक्त सीसी क्रीम मिल जाएंगी, इनका इस्तेमाल आप दिन में 2 से 3 बार कर सकती हैं, इससे आपको थोड़ा बहुत सन प्रोटेक्शन भी मिल जाएगा।
क्या होती है डीडी क्रीम?
- डीडी क्रीम यानि की डेली डिफेंस क्रीम। यह क्रीमी और मॉइश्चराइजिंग इफेक्ट वाली होती है। इसमें बीबी और सीसी क्रीम से ज्यादा बेहतर फॉर्मुला यूज किया गया है, जो त्वचा में कसाव लाता है और यदि आपकी त्वचा से अधिक तेल निकलता है, तो उसे भी यह क्रीम कंट्रोल कर लेती है।
- मेकअप का बेस बनाने के लिए आप इस क्रीम का इस्तेमाल कर सकती है। खासतौर पर यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो फाउंडेशन से भी ज्यादा बेस्ट है कि आप डीडी क्रीम का ही इस्तेमाल कर लें।
- डीडी क्रीम को यदि आप एक बार चेहरे पर लगा लेती हैं तो पूरे दिन आपकी त्वचा हाइड्रेटेड रहती हैं और तरोताजा नजर आती है। इसमें सन प्रोटेक्शन भी होता है, इसलिए आपके चेहरे पर टेनिंग की समस्या भी नहीं होती है।
- अगर आपकी त्वचा अनईवन है या फिर स्किन टोन डल है तो डीडी क्रीम से आप त्वचा के रंग को ब्राइटर और ईवन बना सकती हैं। इससे आपकी त्वचा फ्लॉलेस लगती है।
- ऊपर बताई गई किसी भी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले आपको एक बार स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए और अपनी स्किन टाइप और टोन के मुताबिक ही इनका चुनाव करना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों