टैनिंग से काला पड़ गया है चेहरा, तो लगाएं ये होममेड 'डी-टैन फेस पैक'

त्‍वचा पर टैनिंग को कम करने के लिए घर पर बनाएं  'डी-टैन फेस पैक'। इसे बनाने की आसान विधि सीखने के लिए पढ़ें यह आर्टिकल। 

De  tan  homemade  treatment

बारिश का मौसम बहुत ही सुहावना होता है, मगर यह मौसम त्वचा को बहुत अधिक प्रभावित करता है। खासतौर पर इस मौसम में टैनिंग की समस्‍या ज्‍यादा बढ़ जाती है। हो सकता है कि आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी कि बारिश के मौसम में तो धूप भी कम निकलती है, फिर टैनिंग की समस्या बढ़ने के पीछे क्या कारण हो सकता है?

दरअसल, इस मौसम में त्वचा में मेलेनिन प्रोडक्शन बढ़ जाता है और यही कारण है कि त्वचा में अधिक टैनिंग होती है। वैसे तो बेस्‍ट है कि आप इस मौसम में भी सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें, लेकिन आप अपने स्किन केयर रूटीन में कुछ घरेलू नुस्‍खे भी शामिल कर सकती हैं। इन नुस्खों की सहायता से आप अपनी त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती हैं और टैनिंग की समस्या में राहत पा सकती हैं।

ऐसा ही एक आसान और असरदार नुस्खा एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्‍ट किया है। शीबा ने बताया है कि बादाम के पेस्ट और ओट्स के पाउडर की मदद से स्किन टैनिंग को दूर किया जा सकता है।

तो अगर आपका चेहरा भी बारिश के मौसम में टैनिंग से काला पड़ गया हो, तो शीबा द्वारा बताए गए इस होम ट्रीटमेंट को एक बार जरूर आजमा कर देखें।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: टैनिंग दूर करने के लिए अपनाएं ये 'Morning Beauty Routine'

natural  de  tan  remedy

ओट्स और बादाम का डी-टैन फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्मच बादाम का पेस्ट
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स का पाउडर

विधि

  • बादाम को रातभर पानी में भिगो कर रखें और सुबह मिक्सी में पीसकर उसका पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब ओट्स को पीस कर उसका पाउडर बना लें और बादाम के पेस्ट में उसे मिला दें।
  • इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से स्क्रब करें।
  • 10 से 15 मिनट के लिए इस मिश्रण को चेहरे पर लगा हुआ छोड़ दें।
  • फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो कर साफ कर लें।
  • हफ्ते में 2 बार इस होममेड डी-टैन फेस पैक का इस्तेमाल करें, जल्द ही आपको अच्छे रिजल्‍ट्स देखने को मिल जाएंगे।
de tan  pack  for  face  and  neck

ओट्स और बादाम का डी-टैन फेस पैक लगाने के फायदे

  • ओट्स त्वचा को एक्सफोलिएट कर के डीप क्लीन करती है, साथ ही इससे त्वचा में चमक भी आ जाती है।
  • ओट्स में अमीनो एसिड होता है। इससे त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे हल्के पड़ जाते हैं।
  • ओट्स में विटामिन-बी1 भी अच्‍छी मात्रा में होता है, इससे त्वचा पर ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और टैनिंग भी कम होती है।
  • इस फेस पैक में बादाम के होने से त्वचा को और भी लाभ मिलते हैं, क्योंकि बादाम विटामिन-ई, ए और डी का अच्छा सोर्स होता है। ये सभी पोषक तत्व नेचुरल एंटीऑक्सीडेंट हैं और त्वचा की सेहत के लिए फायदेमंद भी हैं।
  • स्किन लाइटनिंग के लिए भी बादाम बहुत फायदेमंद होता है। इसे त्वचा पर लगाने से काले दाग-धब्बे और टैनिंग कम हो जाती है।
  • बादाम त्वचा को हाइड्रेट भी रखता है, इससे त्वचा में रूखापन नहीं आता है और त्वचा हरदम चमकती रहती है।
  • चेहरे पर अगर मुंहासे की समस्या है, तो उसमें भी बादाम का पेस्ट लगाने पर वह जल्दी सूख जाते हैं और नए मुंहासे निकलना कम हो जाते हैं।

नोट- बारिश के मौसम में 15 से 30 एसपीएफ वाली नॉन-कॉमेडोजेनिक सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

अगर आपकी त्वचा पर भी टैनिंग हो रही है, तो शीबा आकाशदीप द्वारा बताए गए इस नुस्‍खे को एक बार जरूर ट्राई करके देखें। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो बिना स्किन एक्सपर्ट से परामर्श किए हुए इस फेस पैक को न लगाएं। जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

Story Source: Sheeba Akashdeep/Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP