अगर आपका भी अपर लिप है डार्क तो इन टिप्स का करें इस्तेमाल

अगर आप लिप पिगमेंटेशन की समस्या से परेशान हैं और चाहती हैं कि होंठों का रंग थोड़ा ठीक हो जाए तो आप ये टिप्स आजमा सकती हैं। 

dark lips home remedies for beginners

जहां तक चेहरे की खूबसूरती का सवाल है कई लोगों की समस्या होती है डिस्कलरेशन से। डिस्कलरेशन कई तरह से होता है और वो हमारी स्किन में अलग-अलग रंग का हो सकता है। किसी के चेहरे पर भूरे चकत्ते होते हैं, किसी को फ्रेकल्स होते हैं, कोई झाइयों से परेशान होता है तो किसी को डार्क स्पॉट्स की समस्या होती है। ऐसी ही एक समस्या उन लोगों के साथ भी है जिनके होंठों में अलग से कालापन होता है।

एक होंठ काला और एक हल्के रंग का कई लोगों के साथ होता है और ये बहुत से मेडिकल और लाइफस्टाइल कारणों से होता है। लिप पिगमेंटेशन की समस्या को हल करने के लिए वैसे तो कई तरह के ट्रीटमेंट्स उपलब्ध हैं, लेकिन आपको किस तरह का मेडिकल ट्रीटमेंट लेना चाहिए ये डॉक्टर की सलाह के बाद ही निर्धारित करना चाहिए।

हां, लिप पिगमेंटेशन के लिए कुछ होम रेमेडीज जरूर अच्छी साबित हो सकती हैं जो हमारी इस समस्या को कम करें। ये असर करने में वक्त जरूर लगा सकती हैं, लेकिन नेचुरल होने के कारण इनके साइड इफेक्ट्स नहीं होते।

डार्क लिप्स के कारण-

होंठों के डार्क होने के कई कारण हो सकते हैं और ये हाइपरपिगमेंटेशन की श्रेणी में ही आता है। ये कई कारणों से हो सकता है जैसे-

  • जरूरत से ज्यादा सूरज की धूप में रहना
  • पानी ज्यादा न पीना
  • सिगरेट पीना
  • किसी लिपस्टिक या टूथपेस्ट का एलर्जिक रिएक्शन होना
  • जरूरत से ज्यादा कॉफी पीना
  • कोई मेडिकल कंडीशन होना
  • हेरेडिटी में पिगमेंटेशन होना
  • बचपन में होंठों को जरूरत से ज्यादा सक करना
  • एनीमिया या विटामिन्स की कमी होना
  • कीमोथेरेपी या कोई मेडिकल प्रोसीजर होना
dark lips chemical treatment

इसे जरूर पढ़ें- सुर्ख लाल होंठों के लिए लिपस्टिक लगाने से पहले करें ये काम, Lip Care के लिए ये हैं बेस्ट टिप्स

किस तरह कम किया जा सकता है लिप पिगमेंटेशन?

केमिकल ट्रीटमेंट्स जैसे लेजर और hydroquinone and kojic acid ट्रीटमेंट आजकल काफी प्रचलन में है, लेकिन कुछ होम रेमेडीज को भी ट्राई कर लेना चाहिए।

नींबू और शक्कर का स्क्रब-

अगर आपकी परेशानी सिर्फ किसी एलर्जी, सूरज की धूप या ऐसी वजह से है जिसमें कुछ ही दिनों में पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है तो ये काफी कारगर साबित होगा।

एक नींबू के स्लाइस को शक्कर में डिप करें और इससे अपने होंठों की हल्के हाथों से मसाज करें।

ये भी ट्राई करें-

1.5 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद और थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाकर अपने होंठों की मसाज करें और फिर उसे थोड़ी देर में ठंडे पानी से धो लें। इसके बाद साबुन बिल्कुल न लगाएं वर्ना होंठों में जलन होगी।

dark lips anar treatment

अनार से करें होंठों के रंग को साफ-

2005 की एक स्टडी बताती है कि अनार के जूस में जो एन्जाइम्स होते हैं वो हाइपरपिगमेंटेशन में मदद कर सकते हैं। आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं होंठों को ठीक करने के लिए-

  • 1 बड़ा चम्मच अनार दाना
  • 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्मच फ्रेश मलाई

इन तीनों चीज़ों को मिलाकर अपने होंठों की मसाज करें और थोड़ी देर के लिए इस पैक को होंठों पर लगा रहने दें। 10 मिनट बाद धो लें। इस ट्रिक को रोज़ाना रिपीट करें जिससे आपको फायदा होगा।

इसे जरूर पढ़ें- बदलते मौसम में काले होते और फटते होठों के लिए ये है आसान उपाय

स्ट्रॉबेरी और बेकिंग सोडा का कमाल-

आपके लिप पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए स्ट्रॉबेरी और बेकिंग सोडा भी मदद कर सकता है।

  • 3-4 क्रश्ड स्ट्रॉबेरी
  • 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा

इन दोनों चीज़ों को मिलाकर अपने होंठों पर लगाएं और मसाज करें। थोड़ी देर बाद इस पैक को ठंडे पानी से धो दें। इसे नाइट टाइम स्किन केयर रूटीन की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

इन टिप्स के अलावा, बादाम तेल या नारियल तेल की रोज़ाना मसाज से भी काफी फर्क पड़ता है। ये दोनों ही पिगमेंटेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं।

आपकी त्वचा अगर बहुत संवेदनशील है या किसी बीमारी या दवाओं के असर के कारण लिप पिगमेंटेशन हुआ है तो आप कोई भी रेमेडी ट्राई करने के पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Recommended Video

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP