अगर आपकी स्किन टाइप ऑयली है तो ऐसे में आपके लिए सालभर अपनी चिपचिपी और ग्रीसी स्किन की देखभाल करना यकीनन काफी चैलेंजिंग हो सकता है। यह एक ऐसी स्किन है, जिस पर सीबम उत्पादन अधिक होता है, जिसकी वजह से स्किन अधिक चिपचिपी महसूस होती है। जब स्किन पर तेल की एक पतली लेयर बन जाती है तो धूल और प्रदूषण चेहरे पर चिपक जाता है। जिसकी वजह से आपको स्किन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह ना केवल पोर्स को क्लॉग कर सकता है, बल्कि इससे आपको ब्रेकआउट्स, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की शिकायत होने लगती है। इसलिए, यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन की बेहतर केयर करने के लिए सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।
ऑयली स्किन की केयर करने के लिए अलग से मॉर्निंग व नाइट स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना काफी अच्छा माना जाता है। इससे आपकी ऑयली स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऑयली स्किन की देखभाल करने के लिए डेली स्किन केयर रूटीन के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें -Skin Care For Festive Season: फेस्टिव सीजन में चेहरे पर नजर आएगी चमक, स्किन केयर रूटीन को करें फॉलो
मार्निंग स्किन केयर रूटीन
- दिन की शरुआत में आप अपनी स्किन की केयर किस तरह करते हैं, यह काफी अहम् है-
- आपको अपने दिन की शुरुआत एक जेंटल फोम बेस्ड क्लींजर के साथ करनी चाहिए। जब आप क्लींजर चुनें तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि वह ऑयल फ्री हो और खासतौर से ऑली स्किन के लिए डिजाइन किया गया हो। इससे चेहरे की गंदगी भी साफ होगी और अतिरिक्त ऑयल से भी छुटकारा मिलेगा।
- क्लीनिंग के बाद आप अपनी विच हेज़ल या सैलिसिलिक एसिड जैसे इंग्रीडिएंट वाले टोनर का इस्तेमाल करें। यह ना केवल पोर्स को टाइटन करेगा, बल्कि इससे स्किन पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल का कम करने में मदद मिलेगी।
- एक बार टोनिंग करने के बाद आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें। इसके लिए आप एक लाइटवेट ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर का चयन करें। यह ना केवल आपकी स्किन को हाइड्रेटेड करता है, बल्कि इससे आपको चिपचिपेपन का अहसास नहीं होता है।
- मार्निंग स्किन केयर का लास्ट स्टेप है सनस्क्रीन अप्लाई करना। आप एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम एसपीएफ 30 या उससे अधिक एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का चयन करें। यह ना केवल यूवी किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करेगा, बल्कि अतिरिक्त ऑयल को भी रोकेगा।
इवनिंग स्किन केयर रूटीन
- मॉर्निंग की तरह ही इवनिंग स्किन केयर रूटीन भी उतना ही अहम् है। इससे आपको अपनी दिनभर की गंदगी को हटाने और स्किन को पैम्पर करने में मदद मिलेगी-
- इवनिंग स्किन केयर रूटीन की शुरुआत आप क्लींजिंग से करें। आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल करें।
- आप सप्ताह में एक बार डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए स्किन को एक्सफोलिएट करें। हालांकि, इस दौरान आप हार्श स्क्रब का इस्तेमाल करने से बचें, अन्यथा इससे आपकी स्किन डैमेज हो सकती है।
- अब आप नियासिनमाइड या सैलिसिलिक एसिड वाला सीरम लगाएं। ये सीरम अतिरिक्त तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करेंगे। साथ ही, आपकी स्किन अधिक क्लीयर व स्मूथ नजर आती है।
- सीरम के बाद अपनी स्किन को पैम्पर करने के लिए आप लाइट मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों