हर महिला को लंबे, घने और सुंदर बालों की चाहत होती है क्योंकि मनुष्य की सुंदरता उसके बालों से ही बढ़ती है। जिस महिला के बाल अच्छे होते हैं उसकी सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं, लेकिन अगर किसी महिला के बाल सुंदर नहीं हैं तो उसकी सुंदरता के साथ ही आत्मविश्वास में भी कमी आ जाती है। लेकिन आजकल की दिनचर्या एवं प्रदूषण के कारण बालों का नेचुरल ऑयल नष्ट हो जाता है जिसके कारण बाल रुखे एवं बेजान हो जाते हैं। इसके अलावा बालों पर हेयर ड्रायर, कर्लर और स्ट्रेटनर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से भी बाल ड्राई, डैमेज और बेजान होकर झड़ने लगते हैं। अगर आपको भी बालों से जुड़ी समस्याएं हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए दादी मां के बताए कुछ स्पेशल हेयर पैक लेकर आए हैं। इन हेयर पैक का इस्तेमाल करके आप बालों से जुड़ी 3 समस्याओं को दूर कर सकती हैं। आइए दादी मां के बताए इन स्पेशल हेयर पैक को बनाने और इस्तेमाल के तरीके के बारे में जानें।
ड्राई बालों के लिए हेयर पैक
बदलते मौसम के साथ बाल ड्राई होने लगते हैं जो दिखने में बेहद बुरे लगते हैं। लेकिन आप परेशान न हो क्योंकि नारियल का दूध आपके बालों को गहराई से कंडीशन करके उन्हें स्मूथ और शाइनी बनाता है। इससे बना हेयर पैक ड्राई बालों के लिए बहुत अच्छा होता है।
इसे जरूर पढ़ें:पतले बालों को घना बना सकते हैं ये 6 आसान आयुर्वेदिक नुस्खे, Hair Care Routine में करें शामिल
सामग्री
- नारियल का दूध - 2 बड़े चम्मच
- शहद - 1 बड़ा चम्मच
इस्तेमाल का तरीका
- ड्राई और रफ बालों के इलाज के लिए नारियल का दूध सबसे अच्छा ट्रीटमेंट है।
- ड्राई बालों के इलाज के लिए इसे शहद के साथ मिलाएं।
- मास्क को लगाएं और इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर इसे एसएलएस और पैराबेन से फ्री माइल्ड शैम्पू के साथ धो लें।
- इस हेयर पैक से आपके बाल शाइनी हो जाते हैं।
हेयर फॉल के लिए हेयर पैक
बालों का झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है जिससे ज्यादातर महिलाएं परेशान रहती हैं। मजबूत और हेल्दी बाल पाने के लिए आप प्याज का इस्तेमाल करें। प्याज अतिरिक्त सल्फर प्रदान करता है और बालों को झड़ने से रोकता है।
सामग्री
- प्याज का पेस्ट - 1 बड़ा चम्मच
- कैस्टर ऑयल - 2 बड़े चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
मैं लंबे समय से दादी मां के बताए प्याज मास्क का उपयोग कर रही हूं और यह सबसे अच्छे हेयर मास्क में से एक है। इसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने को रोकने में मदद मिलती है और यह आपके बालों को बेहद हेल्दी भी रखता है।
- इसे ब्लैक कैस्टर ऑयल के साथ मिलाएं और इसे अपने स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाएं।
- अपने बालों को धोने के लिए शैम्पू की जगह घर के बने हेयर वॉश पाउडर का इस्तेमाल करें।
- शैम्पू में हानिकारक केमिकल और प्रिजर्वेटिव होते हैं जो आपके बालों की ग्रोथ को रोक देते हैं और बालों के झड़ने का कारण बनते हैं।
- अपने बालों को हेल्दी रखने के लिए शैम्पू बार या हेयर क्लींजिंग पाउडर का इस्तेमाल करें।
डैमेज बालों को रिपेयर करें
चावल डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करता है। यह बालों को अन्य तरह के नुकसान से भी बचाता है।
इसे जरूर पढ़ें: डैमेज बालों को इन 5 घरेलू नुस्खे से तेजी से रिपेयर करें
सामग्री
- पके हुए चावल - 1 बड़ा चम्मच
- आर्गन तेल - 2 बड़े चम्मच
बनाने और लगाने का तरीका
- एक ब्लेंडर में चावल और तेल को ब्लेंड करके स्मूथ क्रीमी पेस्ट बना लें।
- चावल आपके बालों को रिपेयर करने और उन्हें डीप कंडीशन करने वाले सबसे अच्छे प्राकृतिक अवयवों में से एक है।
- अपने बालों पर इस मास्क को लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- फिर एसएलएस और पैराबेन फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करके बालों को साफ कर लें।
- कुछ दिनों तक इसे इस्तेमाल करने से ही आपको फर्क महसूस होगा।
आप भी अपने बालों से जुड़ी इन समस्याओं को इन हेयर मास्क की मदद से आसानी से दूर कर सकती हैं। हालांकि यह हेयर मास्क पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्ट्स नहीं हैं, लेकिन हर बार की तरह हम आपको यहीं कहेंगे कि इसे इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। बालों से जुड़ी और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों