महज दस सेकंड में बॉबी पिन्स की मदद से बनाएं यह ब्यूटीफुल हेयरस्टाइल्स

अगर आप बॉबी पिन्स की मदद से कुछ ऐसे हेयरस्टाइल्स अपने बालों में ट्राई करना चाहती हैं जो बेहद ईजी व क्विक हों तो आप इन हेयरस्टाइल्स को बना सकती हैं।

 

cute hairstyles with bobby pins beauty tips

यह तो हम सभी जानती हैं कि हेयरस्टाइलिंग आपके बालों को एक यूनिक लुक देती हैं और यही कारण है कि हर महिला अपने आउटफिट के साथ-साथ स्टाइलिंग पर भी उतना ही ध्यान देती है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कहीं जल्दी जाना होता है और ऐसे में आपके पास हेयरस्टाइलिंग के लिए समय ही नहीं होता। वहीं दूसरी ओर आप अपने लुक के साथ समझौता भी नहीं कर सकतीं। इस स्थिति में क्या किया जाए। ऐसे में आप बॉबी पिन्स की मदद ले सकती हैं।

जी हां, बॉबी पिन्स की मदद से कई बेहतरीन हेयरस्टाइल्स बनाए जा सकते हैं। इन हेयरस्टाइल्स की खासियत यह है कि इन्हें बनाना बेहद आसान है और इसलिए इसे कोई भी लड़की बिना किसी परेशानी के बना सकती है। इसके अलावा इन्हें बनाने में केवल कुछ सेकंड लगते हैं। जिसके कारण अगर आप जल्दी में हैं या फिर आपके हेयरस्टाइलिंग स्किल्स शार्प नहीं हैं, तब भी आप एक ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन बॉबी पिन्स हेयरस्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी पसंद आएंगे-

इसे भी पढ़ें:बॉबी पिन से सिर्फ हेयरस्टाइल ही नहीं बल्कि मेकअप भी किया जा सकता है

वन साइड लुक

beauty cute hairstyles with bobby pins inside

इस हेयरस्टाइल की खासियत यह है कि यह देखने में जितना ब्यूटीफुल लगता है, उतना ही ईजी व क्विक है। इतना ही नहीं, आप इस हेयरस्टाइल्स को केजुअल से लेकर वेडिंग पार्टी तक कैरी कर सकती हैं। इसे बनाने के लिए आप पहले अपने बालों को कॉम्ब करें और फिर साइड पार्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड कई सारी बॉबी पिन्स को लगाएं। इसे आप क्रिस क्रॉस से लेकर डिफरेंट डिजाइन में लगा सकती हैं। इसके अलावा अगर आप बालों को थोड़ा बाउंसी बनाना चाहती हैं तो उसमें वेव्स लुक भी क्रिएट कर सकती हैं।

हाफ अप एंड डाउन लुक

cute hairstyles with bobby pins use inside

यह बॉबी पिन हेयरस्टाइल भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके लिए आप बालों को कॉम्ब करें। आप चाहे तो बालों की साइड पार्टिंग कर सकती हैं या फिर पार्टिंग को स्किप भी कर सकती हैं। इसके बाद आप दोनों साइड से थोड़े हेयर्स लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और उसे पिन की मदद से सिक्योर करें। इसके बाद आप बैक हेयर में कुछ ग्लिटर बॉबी पिन्स लगा सकती हैं। यह आपको एक एलीगेंट और ब्यूटीफुल लुक देगा।

इसे भी पढ़ें:अगर बालों से बार-बार निकलती है हेयर पिन, तो ना करें यह गलतियां

साइड ट्विस्ट लुक

cute hairstyles with bobby pins inside

यह भी एक बेहद सिंपल हेयरस्टाइल है, जिसे आप सिर्फ कुछ सेकंड में बना सकती हैं। इसके लिए आप बालों को पहले कॉम्ब करके साइड ट्विस्टिंग करें। इसके बाद आप एक साइड से फ्रंट के कुछ हेयर्स लेकर उन्हें ट्विस्ट करें और फिर बॉबी पिन लगाएं। आप चाहें तो बाकी हेयर्स को ऐसे ही ओपन छोड़ सकती हैं या फिर आप बालों की मदद से वन साइड पोनीटेल बनाएं। यह साइड ट्विस्ट लुक केजुअल्स में आसानी से कैरी किया जा सकता है। इस हेयरस्टाइल से आपको एक यंग लुक मिलता है।(इन हेयर एसेसरीज की मदद से पाएं एक चिक लुक)

अगर आप बॉबी पिन्स की मदद से हेयरस्टाइल को स्पाइस अप करना चाहती हैं तो ब्लैक की जगह कलरफुल बॉबी पिन को चुनें। इसके अलावा आप डिफरेंट शेप की बॉबी पिन्स को भी ट्राई कर सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@i.pinimg.com,3.bp.blogspot.com,shehnaazgill,ananyapanday)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP