Conditioner VS Serum: बालों में कंडीशनर या सीरम क्या लगाना सही ? जानें एक्सपर्ट की राय

Conditioner OR Serum Which is better: अधिकतर लोग बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद कंडीशनर का सीरम का यूज करते हैं। ऐसे में इस बात को लेकर हमेशा असमंजस की स्थिति रहती है आखिर बालों के लिए इन दोनों में से कौन-सा सही विकल्प है। अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आज हम इसको लेकर एक्सपर्ट की राय देने जा रहे हैं।
image

आजकल बालों से जुडी समस्याओं से हर कोई परेशान है। जिसकी सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण और टेंशन है। जिसके चलते हमारे बालों को पोषण नहीं मिल पा रहा है। इसके अलावा कई जगहों का पानी खारा होता है। इसकी वजह से भी बाल बेजान होकर टूटने और ड्राई होने लगते हैं। हमारे बाल ड्राई होने के बाद अपनी प्राकृतिक चमक होने लगते हैं। ऐसे में यह देखने में काफी खराब लगते हैं। जिसके चलते इन दिनों लोग पार्लर जाकर महंगे-महंगे केरेटिन और स्कैल्प जैसे अन्य ट्रीटमेंट का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में इसके लिए हमें अच्छी खासी रकम देनी पड़ती है और हमारा बहुत खर्चा हो जाता है।

इसके अलावा कई लोग बालों में शैंपू करने के बाद कंडीशनर और सीरम का भी यूज करते हैं। इनके प्रयोग से भी हमारे बाल काफी स्मूद और शाइनी हो जाते हैं। यह तो रही इन दोनों चीजों को इस्तेमाल करने की बात। अब सवाल आता है कि कंडीशनर और सीरम में से सबसे ज्यादा प्रभावी क्या है। इसको लेकर अक्सर लोगों के बीच कन्फ्यूजन रहता है। इन दोनों में से बालों के लिए क्या चीज ज्यादा असरदार होती है। ऐसे में हमने इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी की राय ली। आइए विस्तार से जान लेते हैं एक्सपर्ट ने इस बारे में अपनी क्या राय दी और किसको सही बताया।

कंडीशनर या सीरम बालों के लिए क्या सही?

hair serum

जब हमने कंडीशनर और हेयर सीरम तुलना करने के लिए एक्सपर्ट की राय ली कि आखिर इन दोनों में से कौन-सा ज्यादा अच्छा है तो उनका कहना था कि हेयर सीरम बालों के लिए ज्यादा अच्छा होता है कंडीशनर के मुकाबले। दरअसल, अधिकतर लोग कंडीशनर लगाने का सही तरीका नहीं जानते हैं। ऐसे में वो शैंपू करने के बाद महज 2 से तीन मिनट के लिए ही बालों पर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं और जल्दी हटाने के लिए वो उसे वाश कर देते हैं। ऐसे में कंडीशनर बालों पर अपना असर नहीं दिखा पाता है। एक्सपर्ट के अनुसार कंडीशनर को करीब 5 से 10 मिनट तक लगाने पर वो असर करता है। वहीं कुछ लोगों की शिकायत मिलती है की कंडीशनर लगाने के बाद उनके बाल ज्यादा टूटने लगते हैं, क्यूंकि कंडीशनर को स्कैल्प पर अप्लाई किया जाता है।

ये भी पढ़ें: अगर बालों की केयर करने के दौरान आप भी करती हैं ये गलतियां, तो हो सकता है नुकसान

conditioner uses

इसके अलावा सीरम लगाने पर हमारे बालों पर एक लेयर बन जाती है, जो कि कई दिनों तक रहती है। ऐसे में हमारे बालों ने काफी शाइन देखने को मिलती है। सीरम को आप कभी भी अपने गीले बाल करके लगा सकती हैं। इसको लगाना भी बेहद आसान होता है। सीरम से बाल ज्यादा स्मूथ और चमकदार दिखते हैं। सीरम हमारे बालों की ड्राईनेस को लॉक कर लेता है। यानि यह हमारे बालों पर एक सुरक्षात्मक लेयर का काम करता है। यह बालों का धूल-मिट्टी और तेज धूप से भी बचाव करता है।

ऐसे में निष्कर्ष और एक्सपर्ट की राय के अनुसार बालों के लिए सीरम का प्रयोग बेस्ट रहता है। सीरम अप्लाई करने से हमारे बाल ज्यादा हेल्दी और शाइनी दिखते हैं। वहीं इसको बालों पर लगाना भी बेहद आसान होता है।

ये भी पढ़ें: हेयर सीरम की जगह घर में मौजूद इन चीजों की मदद से करें बालों की केयर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP