Bharti Taneja Tips: फेस ऑयल का इस्तेमाल करते वक्त न करें ये गलतियां

चेहरे पर फेस ऑयल लगाने से पहले एक बार ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा द्वारा बताए गए, ये टिप्स जरूर पढ़ लें। 

face  oils  and  their  benefits

फेस क्रीम, मॉइस्चराइजर और फेस सीरम के अलावा बाजार में फेस ऑयल भी आते हैं। फेस ऑयल कई तरह के होते हैं और अलग-अलग त्वचा के टाइप के अनुसार इनका इस्तेमाल किया जाता है। मगर कई बार महिलाएं फेस ऑयल का इस्‍तेमाल करते वक्‍त गलतियां कर बैठती हैं और इस वजह से उन्हें परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

इस विषय पर हमने फेमस ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा से बातचीत की और जाना कि फेस ऑयल का इस्तेमाल करते वक्त किन गलतियों को बिल्कुल भी नहीं दोहराना चाहिए। भारती तनेजा कहती हैं, ' फेस ऑयल हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं, मगर पहली बात यह कि इनका इस्तेमाल स्किन टाइप के अनुसार होना चाहिए। दूसरी बात यह है कि उन्हें इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।'

चेहरे पर फेस ऑयल लगाते वक्‍त किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए चलिए भारती तनेजा जी से जानते हैं-

face  oils  for  dry  skin

त्‍वचा की समस्‍या को पहचानें

भारती तनेजा कहती हैं, 'कई बार लोग डीहाइड्रेटेड त्वचा को ड्राई समझने की भूल कर बैठते हैं और वह सारे उपाय अपनाने लगते हैं, जो ड्राई स्किन के उपचार के लिए किए जाते हैं। ड्राई और डीहाइड्रेटेड स्किन को एक जैसा ट्रीट करना सही नहीं है।' दरअसल, ड्राई स्किन पर हैवी फेस ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है, मगर डीहाइड्रेटेड स्किन में ऑयल की कमी नहीं होती है बल्कि पानी की कमी की वजह से मॉइश्चर की कमी हो जाती है। ऐसे में अगर आप डीहाइड्रेटेड त्वचा पर हैवी ऑयल का प्रयोग करते हैं, तो स्किन पोर्स बंद हो जाते हैं और फिर मुंहासों की समस्या होने का खतरा बढ़ जाता है।

face  oil  directions

किस तरह के फेस ऑयल का इस्तेमाल करें

समस्या के हिसाब से फेस ऑयल का चुनाव करना बहुत ही जरूरी है। भारती जी कहती हैं, 'डीहाइड्रेटेड त्वचा के लिए बादाम का तेल इस्तेमाल करें। इससे वह हाइड्रेटेड भी रहती है और उसे नरिशमेंट भी मिल जाता है।'

वहीं ड्राई स्किन पर नारियल का तेल या फिर एवोकाडो ऑयल का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। भारती जी कहती हैं, 'त्वचा पर अरोमा बेस्‍ड ऑयल्‍स का प्रयोग करें। इसके लिए बाजार में कुछ करियर ऑयल्‍स आते हैं, इनके साथ आप अरोमा युक्त ऑयल्‍स का प्रयोग कर सकते हैं। इससे त्‍वचा को बहुत फायदा पहुंचाता है, मगर किसी भी तेल का चुनाव करने से पहले आपको स्किन एक्सपर्ट से परामर्श जरूर करना चाहिए।'

इसे जरूर पढ़ें: Skin Care Tips: त्‍वचा को कई तरह के फायदे पहुंचा सकता है 'बादाम का तेल'

त्वचा में अगर किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है, तो आपको टी-ट्री ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके साथ ही, आप ग्रेप सीड ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आपको स्किन इंफेक्‍शन किस तरह का है इसके लिए आपको एक बार स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करना चाहिए और उससे सलाह करने के बाद ही किसी तरह का ऑयल फेस पर लगाना चाहिए।

इस बात का भी ध्‍यान रखें कि आपको लाइट फेस ऑयल से ही चेहरे की मसाज करनी चाहिए। अगर आप हैवी ऑयल का चेहरे पर इस्तेमाल करती हैं, तो स्किन पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं। इससे त्वचा में बहुत जल्दी मुंहासे निकलने की समस्या हो जाती है।

how  to  use  oil  for  face

कैसे करें फेस मसाज

फेस की मसाज के लिए बहुत अधिक तेल का इस्तेमाल न करें। तेल की केवल 6 से 7 बूंदें ही फेस मसाज के लिए काफी होती हैं।

जिस तेल से आप फेस की मसाज कर रही हैं, उसे थोड़ा गर्म कर लें। अगर आप गर्म नहीं करना चाहती हैं, तो आप तेल को हथेली में लेकर उन्हें रगड़ें और फिर चेहरे पर मसाज करें। ऐसा करने से तेल अपने आप ही गर्म हो जाता है और उसके मॉलिक्‍यूल्‍स भी थिन हो जाते हैं।

भारती जी कहती हैं, 'चेहरे की मसाज हमेशा अपवर्ड डायरेक्शन में ही करें और बहुत हार्ड मसाज न करें। ऐसा करने पर त्वचा की इलास्टिसिटी प्रभावित होती है और त्वचा में ढीलापन आ जाता है।'


कब करें फेस ऑयल का इस्तेमाल

रोज चेहरे पर फेस ऑयल का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। भारती जी कहती हैं, 'अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो आपको दिन में दो बार चेहरे की फेस ऑयल से मसाज करनी चाहिए। अगर त्वचा डीहाइड्रेटेड है तो दिन में एक बार और ऑयली है तो हफ्ते में 1 से 2 बार ही फेस ऑयल से मसाज करें।'

फेस ऑयल की जगह आप फेस सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सीरम की केवल 2 बूंद ही फेस पर लगाएं और आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चेहरे को टैप करें।

अब जब भी आप फेस ऑयल का इस्तेमाल करें, पहले भारती तनेजा द्वारा बताई गई इन टिप्‍स को पढ़ लें। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP