सुगंधा मिश्रा के ब्यूटी हैक्स, खुद कर लेती हैं अपने हर किरदार का मेकअप

ये हैं सुगंधा मिश्रा के ब्यूटी टिप्स जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। बहुत ही आसान हैं इन्हें घर में फॉलो करना। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-07, 10:54 IST
Comedian Sugandha Mishra

ये हैं सुगंधा मिश्रा के ब्यूटी टिप्स जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। बहुत ही आसान हैं इन्हें घर में फॉलो करना।

सुगंधा ने कहा कि आप जब भी आई मेकअप करना शुरू करती हैं तो सबसे पहले ध्यान रहे कि आप लेंस पहन रही हैं या नहीं! जब भी आप लेंस पहन रही हैं तो आय मेकअप थोड़ा लाइट होना चाहिए।

कॉमेडियन, सिंगर, एक्ट्रेस या सुगंधा मिश्रा को मल्टी-टैलेंटेड कहना भी गलत नहीं होगा। इनकी हर कलाकारी आप जानते होंगे कि कैसे स्टेज आकर वो कुछ ही पलों में लोगों को अपने अभिनय और किरदार से बाँध लेती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सुगंधा मेकअप आर्टिस्ट से भी कम नहीं हैं! जी हां, यह बात खुद सुगंधा हमसे कह रही हैं।

Comedian Sugandha Mishra

हाल ही में हमसे बातचीत के दौरान सुगंधा ने बताया कि शोज़ में वो तरह तरह के किरदार निभाती हैं और कभी कभी एक ही दिन में तीन से चार किरदार और लुक्स अपनाने होते हैं और इसके लिए भरपूर मेकअप का इस्तेमाल होता है। और इसके चलते वो भी कई सारे ब्यूटी हैक्स सीख गई हैं, आइये जानते हैं इन हैक्स के बारे में-

आईमैकअप हैक्स

सुगंधा कहती हैं कि उन्हें आई मेकअप बहुत पसंद है, काजल और आय लाइनर लगाए बिना वो रह ही नहीं पाती। आय मेकअप करने के लिए सुगंधा खुद कई बार कुछ हैक्स और टिप्स को फॉलो करती हैं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप जब भी आय मेकअप करना शुरू करती हैं तो सबसे पहले ध्यान रहे कि आप लेंस पहन रही हैं या नहीं! जब भी आप लेंस पहन रही हैं तो आय मेकअप थोड़ा लाइट होना चाहिए। मस्कारा लगाते समय उसे नीचे की तरफ स्क्रोल करें ना कि ऊपर की ओर! अगर स्मोकी आयज़ चाहिए और समय ना हो तो आय लाइनर को लगाते ही उसे ध्यान से स्मज कर लें। आय मेकअप करने से पहले व्हाइट आय लाइनर लगाएं इससे कलर्स अच्छी तरह उभर के दिखेंगे।

Comedian Sugandha Mishra

हेयर स्टाइल हैक्स

ऐसा कई बार होता है कि लास्ट मोमेंट पर आपका हेयर स्प्रे ख़त्म हो जाता है, तो ऐसे में आप लड़कों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला जेल भी कम में ले सकते हैं। इस जेल को ब्रश पर लेकर से आप अपने बेबी हेयर्स को भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल ड्राय शैम्पू भी मिलते हैं जो बहुत हैंडी होते हैं और इससे बहुत समय बचता है। हेयरस्टाइल बनाते हुए भी इस बता का ध्यान रहे कि यह ज्यादा टाइट ना हो, इससे बाला बहुत झड़ते है। बालों को हमेशा थोड़ा लूज़ ही रखना चाहिए।

Comedian Sugandha Mishra

इन सभी के अलावा सुगंधा ने हमें नेल पॉलिश हैक्स भी बताए और कहा जब अप बहुत लेट हो रही हैं और आपकी नेल पॉलिश सूख नहीं रही तो, अपने हाथों को बर्फ वाले पानी में 1 मिनट के लिए भिगोएं, इससे नेल पॉलिश तुरंत सूख जाती है। है ना सुगंधा के ये ब्यूटी हैक्स बड़े काम के?

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP