ये हैं सुगंधा मिश्रा के ब्यूटी टिप्स जिन्हें आप भी फॉलो कर सकती हैं। बहुत ही आसान हैं इन्हें घर में फॉलो करना।
सुगंधा ने कहा कि आप जब भी आई मेकअप करना शुरू करती हैं तो सबसे पहले ध्यान रहे कि आप लेंस पहन रही हैं या नहीं! जब भी आप लेंस पहन रही हैं तो आय मेकअप थोड़ा लाइट होना चाहिए।
कॉमेडियन, सिंगर, एक्ट्रेस या सुगंधा मिश्रा को मल्टी-टैलेंटेड कहना भी गलत नहीं होगा। इनकी हर कलाकारी आप जानते होंगे कि कैसे स्टेज आकर वो कुछ ही पलों में लोगों को अपने अभिनय और किरदार से बाँध लेती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सुगंधा मेकअप आर्टिस्ट से भी कम नहीं हैं! जी हां, यह बात खुद सुगंधा हमसे कह रही हैं।
हाल ही में हमसे बातचीत के दौरान सुगंधा ने बताया कि शोज़ में वो तरह तरह के किरदार निभाती हैं और कभी कभी एक ही दिन में तीन से चार किरदार और लुक्स अपनाने होते हैं और इसके लिए भरपूर मेकअप का इस्तेमाल होता है। और इसके चलते वो भी कई सारे ब्यूटी हैक्स सीख गई हैं, आइये जानते हैं इन हैक्स के बारे में-
आईमैकअप हैक्स
सुगंधा कहती हैं कि उन्हें आई मेकअप बहुत पसंद है, काजल और आय लाइनर लगाए बिना वो रह ही नहीं पाती। आय मेकअप करने के लिए सुगंधा खुद कई बार कुछ हैक्स और टिप्स को फॉलो करती हैं, इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप जब भी आय मेकअप करना शुरू करती हैं तो सबसे पहले ध्यान रहे कि आप लेंस पहन रही हैं या नहीं! जब भी आप लेंस पहन रही हैं तो आय मेकअप थोड़ा लाइट होना चाहिए। मस्कारा लगाते समय उसे नीचे की तरफ स्क्रोल करें ना कि ऊपर की ओर! अगर स्मोकी आयज़ चाहिए और समय ना हो तो आय लाइनर को लगाते ही उसे ध्यान से स्मज कर लें। आय मेकअप करने से पहले व्हाइट आय लाइनर लगाएं इससे कलर्स अच्छी तरह उभर के दिखेंगे।
हेयर स्टाइल हैक्स
ऐसा कई बार होता है कि लास्ट मोमेंट पर आपका हेयर स्प्रे ख़त्म हो जाता है, तो ऐसे में आप लड़कों द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला जेल भी कम में ले सकते हैं। इस जेल को ब्रश पर लेकर से आप अपने बेबी हेयर्स को भी सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आजकल ड्राय शैम्पू भी मिलते हैं जो बहुत हैंडी होते हैं और इससे बहुत समय बचता है। हेयरस्टाइल बनाते हुए भी इस बता का ध्यान रहे कि यह ज्यादा टाइट ना हो, इससे बाला बहुत झड़ते है। बालों को हमेशा थोड़ा लूज़ ही रखना चाहिए।
इन सभी के अलावा सुगंधा ने हमें नेल पॉलिश हैक्स भी बताए और कहा जब अप बहुत लेट हो रही हैं और आपकी नेल पॉलिश सूख नहीं रही तो, अपने हाथों को बर्फ वाले पानी में 1 मिनट के लिए भिगोएं, इससे नेल पॉलिश तुरंत सूख जाती है। है ना सुगंधा के ये ब्यूटी हैक्स बड़े काम के?
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों