सफेद बालों को कम करने के लिए इस्तेमाल करें कॉफी से बना नेचुरल हेयर कलर

सफेद बालों को कम करने के लिए आप होममेड हेयर कलर का प्रयोग कर सकती है।  

white hair kaise kam kare

आजकल सफेद बाल होना एक आम बात हो गई है। हालांकि एक समय था जब बाल केवल बुढ़ापे में ही सफेद होते थे, लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं हैं। अब आपको 15 साल की उम्र वाले लोगों के भी सफेद बाल मिल जाएंगे। सफेद बाल न केवल देखने में खराब लगते हैं बल्कि इन पर बनाई हुई हेयर स्टाइल भी देखने में अच्छी नहीं लगती है। लोग इस समस्या को कम करने के लिए बाजार में मिलने वाले हेयर प्रोडक्ट से लेकर घरेलू उपायों तक ट्राई करते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें सही तरह से आराम नही मिलता है।

सफेद बालों को कम करने में हेयर कलर का बहुत अहम किरदार होता है। साथ ही अगर होममेड हेयर कलर हो तो ये और फायदेमंद होता है, क्यों की ये नेचुरल चीजों से बना होता है। ऐसे में आप सफेद बालों को कम करने के लिए कॉफी से बने हेयर कलर का प्रयोग कर सकती हैं। कॉफी का हेयर कलर न केवल इस समस्या को कम करता है, इसके साथ ही यह बालों को स्ट्रांग करने में भी बहुत मददगार होता है। तो आइए जानें ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी से इसे बनाने का तरीका।

कैसे बनाए कॉफी से नेचुरल कलर

hair colour

सामग्री

coffee powder

  • 3 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर
  • 1 बड़ा चम्‍मच चुकंदर का रस, पेस्‍ट
  • 1 छोटा ग्लास पानी
  • 1/4 चम्मच चाय की पत्ती

बनाने का तरीका

cukundar for hair

  • सबसे पहले एक पैन में पानी और चाय की पत्ती को डालकर गैस पर चढ़ा दें।
  • करीब 5 मिनट बाद जब पानी अच्छी तरह से गर्म हो जाए तब इसे गैस से उतार लें।
  • फिर पानी को छानकर चाय की पत्तियों को अलग कर दें।
  • अब एक बाउल में कॉफी पाउडर और चुकंदर का रस को लेकर अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • फिर इसमें छाना हुआ पानी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को करीब 10 मिनट के गैस पर चढ़ाकर गर्म कर लें।
  • गर्म होने के बाद गैस बंद कर दें और कॉफी हेयर कलर को ठंडा होने दें।
  • लीजिए तैयार है आपका होममेड हेयर कलर
hair coloue expert pic

लगाने का तरीका

how to apply

  • इसको लगाने के लिए सबसे पहले बालों को शैंपू से धो लें।
  • फिर बालों को अच्छी तरह से सुखा लें।
  • जब बाल सुख जाएं तब हल्‍के हाथों से कॉफी हेयर कलर को सिर और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • आप इसके लिए मोटे दांत वाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • जब कलर लग जाए तब बालों में बालों में बना बना लें।
  • करीब 1 - डेढ़ घंटे बाद जब ये सूख जाए तो बालों को ठंडे पानी से धो लें।(कॉफी का प्रयोग)

कब तक चलेगा ये हेयर कलर

यह हेयर कलर कम से कम 10 से 15 दिनों तक आराम से टिकेगा। हालांकि हेयर कलर का लंबे समय तक रहना इस पर निर्भर करता है कि आप हफ्ते में बालों में शैंपू कर रही हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़ें रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP