Homemade Hair Mask: लंबे और घने बाल क्या आपको भी पसंद हैं? लेकिन आपके बाल हमेशा रूखे और बेजान बने रहते हैं, तो यहां हम आपके लिए एक खास उपाय लेकर आए हैं। जी हां, आजकल भले ही शॉर्ट हेयर का भी ट्रेंड है लेकिन यह भी सच है कि लंबे बाल देखने में अलग ही खूबसूरत लगते हैं। बाल भले ही ज्यादा लंबे न हो, लेकिन घने, मुलायम और चमकदार बाल हम सभी चाहते हैं। आज के वक्त में धूल, प्रदूषण, हार्मोनल इंबैलेंस, स्ट्रेस और भी कई वजहों से बाल झड़ने लगते हैं और अपने नेचुरल चमक भी खो देते हैं। बालों को हेल्दी व शाईनी बनाने के लिए महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्सा का इस्तेमाल हम लड़कियां नहीं करना चाहती हैं क्योंकि इससे पैसे भी काफी खर्च होते हैं और रिजल्ट की भी कोई गारंटीं नहीं होती है।
रूखे और बेजान बालों को मुलायम व चमकदार बनाने के लिए महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स के बजाय घर में मौजूद इस 10 रूपये की चीज की मदद लें। आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे। इस बारे में एक्सपर्ट दिलराज प्रीत कौर जानकारी दे रही हैं।
रूखे बालों के लिए नारियल तेल का मास्क (Can you put coconut oil mask on dry hair)
- रूखे और बेजान बालों के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद है।
- नारियल का तेल बालों के रूखेपन को दूर करने के साथ बालों में चमक लाता है और डैंड्रफ भी दूर करता है।
- यह बालों की ग्रोथ, रिपेयरिंग और मॉइश्चराइजिंग में मदद करता है।
- इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की गंदगी को साफ करते हैं और डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलवाते हैं।
- इसमें मौजूद फैटी एसिड्स और प्रोटीन, ड्राई और डैमेज बालों को रिपेयर कर बालों को गिरने से बचाते हैं।
यह भी पढ़ें- Hair Care Tips: सॉफ्ट और शाइनी बालों के लिए इन 2 तरीकों से घर पर बनाएं ये हेयर मास्क
रूखे बालों के लिए कैसे करें नारियल के तेल का इस्तेमाल ( What can I mix with coconut oil for dry hair)
- नारियल तेल को रूखे बालों में कई तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।
- आप नारियल के तेल को थोड़ा सा गर्म कर सिर की मसाज करें।
- लगभग 10-15 मिनट तक इससे सिर की मसाज करें और फिर इस तेल को लगभग 1 घंटे सिर पर रहने दें।
- इसके बाद सिर को अच्छे से वॉश कर लें।
- हफ्ते में दो बार ऐसा करें।
- इसके अलावा आप रूखे और बेजान बालों के लिए नारियल के तेल में कई चीजों को मिलाकर हेयर मास्क भी बना सकती हैं।
- रूखे बालों की समस्या को दूर करने के लिए नारियल के तेल में अंडा, शहद, दही, केला और ऐलोवेरा मिलाया जा सकता है।
- इनसे बने हेयर मास्क को बालों की जड़ों में लगभग आधा घंटा लगाने से बाल मजबूत और मुलायम होंगे।
- इस बात का ध्यान रखें कि इसे साफ बालों में ही लगाएं और फिर माइल्ड शैंपू से बालों को दोबारा धोएं।
यह भी पढ़ें- DIY Hair Mask: रूखे बालों को घना और मुलायम बनाने के काम आएगा यह हेयर मास्क
इस हेयर मास्क से आप आसानी से बालों को चमकदार और मुलायम बना सकती हैं। अगर आपको रूखे बालों को घना, चमकदार और मुलायम बनाने का यह हेयर मास्क पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit:Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों