herzindagi
How do you make a hair mask to make your hair grow longer

Long Hair: बालों को लंबा और घना बनाएगा घर पर बनने वाला यह हेयर मास्क

अगर आपके बाल झड़ रहे हैं और पतले हो रहे हैं, तो इसके लिए, आप बालों में घर पर बना यह हेयर मास्क लगाएं। इसे बस 2 चीजों की मदद से आसानी से बनाया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2024-05-30, 17:40 IST

 क्या आपके बाल बहुत झड़ रहे हैं?

बालों की ग्रोथ रूक गई है?

हेयर फॉल के कारण बाल पतले और दोमुंहे हो गए हैं?

अगर ऐसा है, तो आपको इस पर ध्यान देने की जरूरत है। इसके पीछे शरीर में जरूरी न्यूट्रिएंट्स की कमी, स्ट्रेस, हार्मोनस इंबैलेंस, कुछ हेल्थ कंडीशन्स और बालं की सही देखभाल न करना, जैसे कारण हो सकते हैं। बालों की जड़ों को मजबूती देने के लिए, घर पर बने तेल और हेयर मास्क बहुत कारगर होते हैं। जी हां, महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स की जगह, अगर देसी चीजों का इस्तेमाल करें, तो इससे आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। इसके साथ ही, डाइट और हेल्दी रूटीन पर भी ध्यान देना जरूरी है। अगर आपक बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर की सलाह लें। बालों को लंबा और घना बनाने पर घर पर 2  चीजों की मदद से आसानी से बनने वाला यह हेयर मास्क आपकी मदद कर सकता है। चलिए, आपको बताते हैं कि इसे कैसे बनाना है और इसके क्या फायदे हैं?

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए हेयर मास्क (What is the best hair mask for hair growth)

banana and coconut hair mask

  • बालों को लंबा और घना बनाने के लिए, आपको नारियल के तेल और केले से इस हेयर मास्क को बनाना है।
  • नारियल में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं। ये बालों और स्कैल्प को पोषण देते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं।
  • इससे बालों की जड़ों को मॉइश्चर मिलता है और बाल मजबूत होते हैं।
  • इतनी ही नहीं, यह हेयर डैमेज और डैंड्रफ को खत्म करने में मदद करता है।
  • केले में पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है। इससे बालों को मजबूती मिलती है।
  • केले में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स बालों के लिए एक प्रोटेक्शन का काम करते हैं।
  • इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ती है।

घर पर आसानी से बनाएं यह हेयर मास्क (How to make hair strong and thick)

banand for hair growth

सामग्री

  • नारियल का तेल
  • केला
  • दूध

विधि

  • एक पके हुए केले को नारियल के तेल के साथ ब्लेंड कर लें।
  • अब इसमें नारियल का दूध मिलाएं।
  • इसे बालों में अच्छे से लगाएं।
  • लगभग आधे घंटे बाद बालों को धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

यह भी पढ़ें- Long Hair: सब पूछेंगे आपके लंबे-घने बालों का राज, इन 3 तेलों को मिलाकर करें मसाज

 

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- DIY Hair Mask: रूखे बालों को घना और मुलायम बनाने के काम आएगा यह हेयर मास्क

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।