Charcoal Uses On Face: बेदाग और चमकदार चेहरे के लिए 5 तरह से इस्तेमाल करें चारकोल, एक्‍सपर्ट से जानें तरीका

त्‍वचा को बेदाग और खूबसूरत बनने के लिए आप भी यदि कोई प्राकृतिक तरीका तलाश रही हैं, तो एक बार चारकोल फेस मास्‍क का इस्‍तेमाल करके देखें। इस आर्टिकल को पढ़ें और प्रयोग करने की विधि जानें। 

homemade charcoal mask pic

मौसम कोई भी हो त्‍वचा की उचित देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। बाजार में आपको स्किन केयर प्रोडक्‍ट्स में महंगी और अच्‍छी रेंज मिल जाएगी, मगर इन प्रोडक्‍ट्स से मिलने वाले फायदे सीमित समय के लिए होते हैं। आप जब तक इनका इस्‍तेमाल करेंगे तब तक ही आपको इनका फायदा पहुंचेगा, इनका इस्‍तेमाल जैसे ही आप बंद करेंगी आपकी त्‍वचा में फिर से वही सारी दिक्‍कतें हो जाएंगी। ऐसे में आप प्राकृतिक उपायों की मदद ले सकती हैं।

खासतौर पर अगर आपकी त्‍वचा में दाग-धब्‍बे हैं और रंग दबा हुआ है, तो आप एक्टिवेटेड चारकोल की मदद से निखरी और बेदाग त्‍वचा पा सकती हैं। इस विषय में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से बात की है। वह कहती हैं, “ त्‍वचा को डीप क्‍लीन करने के लिए डिटॉक्सिफाई करना बहुत जरूरी होता है। एक्टिवेट चारकोल आपकी त्‍वचा को गहराई से साफ करता है।” आप इसका तरह-तरह से त्‍वचा पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। पूनम जी हमें एक्टिवेट चारकोल का 5 तरह से इस्‍तेमाल करना बताती हैं-

Face care with charcoal

एक्टिवेट चारकोल, मुल्‍तानी मिट्टी और गुलाब जल

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एक्टिवेट चारकोल
  • 1 छोटा चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी
  • 2 बड़े चम्‍मच गुलाब जल

विधि

एक बाउल में चारकोल, मुल्‍तानी मिट्टी और गुलाब जल आदि को मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। इस बात का ध्‍यान रखें कि मुल्‍तानी मिट्टी चेहरे को ड्राई करती है। यदि आपकी स्किन पहले से ही ड्राई है, तो आपको इस होममेड फेस पैक में थोड़ा सा शहद मिक्‍स कर लेना चाहिए।

एक्टिवेट चारकोल, एलोवेरा जेल और चावल के आटे से बना फेस पैक

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एक्टिवेट चारकोल
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 छोटा चम्‍मच चावल का आटा

विधि

एक बाउल में एिक्‍टवेट चारकोल पाउडर, एलोवेरा जेल और चावल का आटा लें और अच्‍छी तरह से इस मिश्रण को मिक्‍स करें। फिर इसे चेहरे पर लगा लें और 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता रब करते हुए साफ करें। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स की समस्या है, तो आप एक पतला सा कॉटन का कपड़ा भी चेहरे पर मास्क लगाते वक्‍त लगा लें। फिर आप धीरे से इस कपड़े को रिमूव करें। ऐसा करने पर ब्‍लैक हेड्स भी साथ में रिमूव हो जाएंगे।

charcoal on face uses and benefits

एक्टिवेट चारकोल, कॉर्नफ्लार और नारियल का पानी

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच एक्टिवेट चारकोल
  • 1 छोटा चम्‍मच कॉर्नफ्लार
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का पानी

विधि

एक्टिवेट चारकोल, कॉर्नफ्लोर और नारियल के पानी को मिक्‍स करके फेस पैक तैयार करें और फिर इसे चेहरे पर लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद आप चेहरे को पानी से वॉश कर सकती हैं। यदि आपकी त्‍वचा ड्राई है तो इस मिश्रण में थोड़ा सा शहद भी मिक्‍स कर लें।

चेहरे पर चारकोल लगाने के फायदे जानें

  • अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है, चारकोल फेस मास्क लगाने से एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन बंद हो जाएगा। इससे मुंहासे होने की संभावनाएं भी कम हो जाएंगी।
  • कई लोगों को लार्ज स्किन पोर्स की समस्या हो जाती है। चारकोल फेस पैक लगान से आपके स्किन पोर्स छोटे हो जाते हैं और त्‍वचा में कसाव आ जाता है।
  • चेहरे पर जमी डेड स्किन की वजह से आपकी त्‍वचा डल नजर आ रही है, तो चारकोल से तैयार फेस पैक का इस्तेमाल करने से यह रिमूव हो जाएगी।
  • टैनिंग की समस्या भी चारकोल फेस मास्क से कम हो सकती हैं और आपका चेहरा निखरा हुआ सा नजर आने लगता है।

कब न लगाएं चारकोल फेस मास्‍क?

  • अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ड्राई है, तो चारकोल फेस मास्‍क का ज्‍यादा इस्‍तेमाल न करें। इससे आपकी त्‍वचा और भी अधिक ड्राई हो सकती है।
  • यदि आपकी स्किन पर मुंहासे निकले हुए हैं, तो भी आपको चारकोल फेस मास्‍क का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे समस्‍या बढ़ भी सकती है।
  • आपकी त्‍वचा पर किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है, तब भी आपको चारकोल फेसमास्‍क लगाने से बचना चाहिए।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपके बालें अच्‍छी सेहत के लिए हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

इसे जरूर पढ़ें- शमी का पौधा सूखने पर न दोहराएं ये 3 गलतियां, जान लें इसे ठीक करने के उपाय

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP