उमस के मौसम में पसीने की चिपचिपाहट की वजह से त्वचा पर बहुत ही बुरा प्रभावा पड़ता है। वैसे तो इस मौसम में त्वचा की सुरक्षा के लिए बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहते हैं। मगर, सारे प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होते हैं। इनका त्वचा पर प्रभाव कुछ देर के लिए ही होता है। कुछ लोगों की त्वचा पर तो यह प्रोडक्ट्स सूट भी नहीं करते हैं। ऐसे में आप कुछ कुदरती चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनमें से एक है एक्टिवेटेड चारकोल।
एक्टिवेटेड चारकोल त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। बेस्ट बात यह है कि एक्टिवेटेड चारकोल से आप घर पर ही फेस मास्क तैयार कर बहुत सारी त्वचा संबंधित परेशानियों में राहत पा सकती हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप चारकोल का इस्तेमाल त्वचा की सुरक्षा के लिए किस तरह कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:ब्यूटी ही नहीं हेल्थ भी बढ़ाता है एक्टिवेटेड चारकोल, दांत भी रहते है मोतियों जैसे सफेद
बेदाग और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप घर पर ही एक्टिवेटेड चारकोल से फेस पैक बना सकती हैं। यह धूल-मिट्टी से चेहरे पर आई डलनेस और टैनिंग को दूर करता है। तो चलिए जानते हैं कि चारकोल फेस पैक घर पर कैसे बनाया जा सकता है।
पैक बनाने की सामग्री
इसे जरूर पढ़ें: अब सनबर्न, ब्लैकहेड्स और टैनिंग के लिए नहीं लेना होगा अलग-अलग पैक, यूज़ करें यह "1 चीज"
चारकोल फेस पैक बनाने की विधि
एक बाउल लें और उसमें एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को खोल कर उसमें मौजूद पाउडर को डालें। इसके बाद बेंटोनाइट मिट्ट डालें। इस मिश्रण में विटामिन ई ऑयल के कैप्सूल तोड़ कर डालें। इसके बाद ग्लिसरीन और शहद भी मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिलाएं। इसे पेस्ट की तरह तैयार कर लें। इस पेस्ट को अब आंखों से दूर चेहरे की त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से इसे साफ करें।
नोट- यह सभी नुस्खे स्किन पैच टेस्ट के बाद ही अपनाएं। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या फिर किसी तरह का कोई संक्रमण है, तो पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श करें। हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि इन नुस्खों को अपनाने से आपको लाभ जरूर मिलेगा। इसलिए इस्तेमाल के दौराना पूरी सावधानी बरतें।
यह जानकारी पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।