Expert Tips: 10 मिनट में घर पर करें चारकोल फेशियल, पाएं बेदाग निखरी हुई त्‍वचा

एक्‍सपर्ट के बताए गए स्‍टेप्‍स को फॉलो करें और घर पर चारकोल फेशियल कर के पाएं चमकदार त्‍वचा। 

charcoal  facial  at  home  by expert

बदलते मौसम, तेज धूप और प्रदूषण के कारण त्‍वचा पर पड़ने वाले खराब प्रभाव के लिए बहुत जरूरी है कि आप समय-समय पर फेशियल करती रहें। फेशियल से चेहरा डीप क्‍लीन हो जाता है और चेहरे पर रौनक भी आ जाती हैं।

आप ब्‍यूटी पार्लर में जाकर भी फेशियल करवा सकती हैं और बाजार से फेशियल किट खरीद कर खुद घर पर भी अपना फेशियल कर सकती हैं। मगर आप यदि चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो देखना चाहती हैं या फिर बेदाग निखार चाहती हैं तो आप घरेलू चीजों से भी फेशियल कर सकती हैं।

होममेड फेशियल करने के लिए आप चारकोल का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। बाजार में आपको एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर मिल जाएग। मगर आप घर पर अपने तरीके से भी चारकोल पाउडर तैयार कर सकती हैं। इस बारे में सेलिब्रिटी ब्‍यूटी आर्टिस्‍ट एवं ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुग कहती हैं, 'आप बादाम, नीम की लकड़ी या फिर तुलसी की लकड़ी को जला कर उसका पाउडर बना सकती हैं और उससे फेशियल कर सकती हैं।'

अगर आपको एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर से ही फेशियल करना है तो आपको मार्केट में कई अच्‍छी ब्रांड्स में यह पाउडर मिल जाएगा। आप घर पर इस पाउडर को नेचुरल चीजों के साथ मिक्‍स करके फेशियल कर सकती हैं।

charcoal  facial  step  by  step

फेस क्‍लीनिंग

फेशियल का सबसे पहला स्‍टेप होता है फेस क्‍लीनिंग। फेस क्‍लीनिंग से स्किन पोर्स खुल जाते हैं, जिससे उनमें फंसी गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। आप घर पर चारकोल पाउडर का इस्‍तेमाल करते हुए फेस क्‍लीनजर तैयार कर सकती हैं। इसकी विधि इस प्रकार है-

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर

विधि

  • एलोवेरा जैल आप बाजार से खरीद भी सकती हैं और घर में लगे एलोवेरा के पेड़ की पत्‍ती को तोड़ कर उससे फ्रैश जैल भी निकाल सकती हैं।
  • अगर आपको एलोवेरा जैल को त्‍वचा पर लगाने से परेशानी होती हैं तो इसका सल्‍यूशन पूनम बताती हैं, ' अगर आप घर से एलोवेरा की पत्‍ती को तोड़ कर जैल को डायरेक्‍ट स्किन पर लगा लेती हैं तो इससे आपको इरिटेशन हो सकती है और रैशेज भी आ सकते हैं। अमूमन ऐसा सेंसिटिव स्किन वालों के साथ होता है। मगर आप यदि एलोवेरा जैल को पानी में मिला कर फिर चेहरे पर लगाएंगी इस समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ेगा।'
  • एलोवेरा जैल में आप चारकोल पाउडर मिक्‍स कर लें और इस मिश्रण से चेहरे को क्‍लीन करें।
how  to  do  charcoal  facial

फेस मॉइश्‍चराइजिंग

फेस क्‍लीनिंग के बाद फेस मॉइश्‍चराइजिंग भी जरूरी होती है। इससे चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा हो जाता है। आप घर पर ही चारकोल पाउडर से होममेड मॉइश्‍चराइजिंग क्रीम तैयार कर सकती हैं-

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच दूध की मलाई

विधि

  • सबसे पहले दूध से फ्रेश मलाई निकालें और उसे अच्‍छी तरह से फेंट लें।
  • अब इस मलाई में चारकोल पाउडर डाल कर अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • फिर इस मिश्रण से चेहरे की अच्‍छी तरह से मसाज करें।
  • अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इस मिश्रण में थोड़ा सा नींबू भी मिक्‍स कर लें।
charcoal  powder  uses

चारकोल फेस स्‍क्रबिंग

चेहरे की मसाज करने के बाद फेशियल की अगली कड़ी में फेस स्‍क्रबिंग आती है। आप होममेड स्‍क्रब बनाने के लिए भी चारकोल पाउडर का इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर
  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी

विधि

  • एक बाउल में शहद, चारकोल पाउडर और चीनी लें।
  • इसे मिक्‍स करें और चेहर को स्‍क्रब करें।
  • आप चाहें तो चीनी की जगह नमक का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं।
  • 2 मिनट से ज्‍यादा फेस को स्‍क्रब न करें।

होममेड चारकोल फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 छोटा चम्‍मच क्‍ले
  • 1 छोटा चम्‍मच चारकोल पाउडर
  • 1 बड़े चम्‍मच पानी

विधि

  • सबसे पहले एक बाउल में क्‍ले और चारकोल पाउडर लें।
  • अब इस मिश्रण में एलोवेरा जैल और पानी डालें।
  • अब इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और चेहरे पर लगा लें।
  • 5 मिनट में इस पैक को चेहरे से साफ कर लें।
  • आपको बता दें कि क्‍ले और चारकोल दोनों ही बहुत जल्‍दी सूख जाते हैं। इसलिए इस होममेड चारकोल फेस पैक को ज्‍यादा देर चेहरे पर लगा कर न रखें।

फेस टोनिंग

फेस टोनिंग फेशियल की प्रक्रिया की सबसे आखिरी कड़ी होती है। आप गुलाब जल से चेहरे की टोनिंग कर सकती हैं और बाद में आपकी त्‍वचा पर जो भी फेस क्रीम या मॉइश्‍चराइजर सूट करता है उसे लगा लें।

यह आर्टिकल आपकेा अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें साथ ही इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP