Open Pores Causes: चेहरे पर दिखने वाले ओपन पोर्स का यह होता है कारण, एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट

आपने नोटिस किया होगा कि कुछ महिलाओं के चेहरे पर बड़े-बड़े पोर्स नजर आते हैं। क्या आपको इसका कारण पता है। आइए सेलिब्रिटी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद से जानें कि ये पोर्स क्यों होते हैं?

cause and treatment of open pores

ऐसी त्वचा जिसमें एक भी दाग न हो और एकदम मुलायम और साफ हो, क्या आपकी भी यही इच्छा है? हममें से अधिकांश महिलाओं के चेहरे पर बड़े- बड़े पोर्स नजर आते हैं। हमारी पूरे शरीर में ये पोर्स होते हैं और यह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन पोर्स से पसीना और तेल बाहर निकलता है, जिससे त्वचा को सांस लेने का मौका मिलता है।

किसी के भी चेहरे को करीब से देखने पर इन पोर्स का पता आसानी से लग सकता है। हालांकि, कुछ लोगों के चेहरे पर पोर्स दूर से ही नजर आते हैं। ये सन डैमेज, हेयर थिकनेस, एजिंग और जेनेटिक्स जैसे कारणों से हो सकता है।

जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद अपने सोशल मीडिया अकाउंट में ओपन पोर्स से संबंधित जानकारी देते हुए लिखती हैं, "पोर्स हमारी त्वचा में मौजूद ऑयल ग्लैंड्स की ओपनिंग होते हैं। हमारे चेहरे पर ही लगभग 20000 पोर्स होते हैं और ये हमेशा खुले रहते हैं। हमारी ग्लैंड्स से निकलने वाला तेल इनसे बाहर निकलता है।"

वह आगे इनके बारे में बताते हुए लिखती हैं कि इन पोर्स को खोला या बंद नहीं किया जा सकता है। इनका साइज एक्सेसिव ऑयल निकलने से बढ़ता है। इसके अलावा हार्मोनल इंबैलेंस या किसी मेडिकेशन के कारण बढ़ सकता है। ये पोर्स और किन कारणों से बढ़ते हैं और इसका ट्रीटमेंट भी वह विस्तार से बताती हैं।

क्या पोर्स को बंद किया जा सकता है?

can we close open pores

कई लोगों का यह सवाल रहता है। ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं, जो दावा करते हैं कि पोर्स को बंद किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। आप इन पोर्स को कभी भी बंद नहीं कर सकती हैं। हां, इन्हें ट्रीटमेंट के जरिए थोड़ा श्रिंक किया जा सकता है। नियमित रूप से क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन चेहरे से गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाता है, इससे पोर्स साफ होते हैं और उनकी स्थिति बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें: क्या आइस क्यूब से वाकई कम होते हैं Pores?

बड़े पोर्स दिखने के कारण

स्ट्रेस

जब आप स्ट्रेस लेते हैं, तो कोर्टिसोल कभी-कभी अतिरिक्त तेल का उत्पादन कर सकता है। इस कारण से गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से पोर्स में जमने लगते हैं। लंबे समय तक बनने वाला स्ट्रेस त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

एजिंग

जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी त्वचा इलास्टिसिटी खोने लगती है। इससे त्वचा स्ट्रेच होने लगती है और उसमें ढीलापन आ जाता है, जिससे पोर्स बड़े दिखने लगते हैं। उम्र बढ़ने के साथ पोर्स के आसपास छोटे-छोटे स्किन सेल्स इकट्ठा होने लगती हैं, जिससे छिद्र बड़े दिखने लगते हैं।

एक्सेस ऑयल सिक्रीशन

excess oil secreation causes open pores

सीबम के अधिक उत्पादन से त्वचा तैलीय हो सकती है। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं के पोर्स इसी कारण बड़े दिखाई देने लगते हैं। यही कारण होता है कि उनकी त्वचा भी चिपचिपी नजर आने लगती है। अतिरिक्त सीबम मृत त्वचा कोशिकाओं के साथ मिलकर पोर्स के अंदर एक प्लग बना सकता है, जिसके कारण ब्लैकहेड्स और पिंपल्स हो सकते हैं।

हार्मोन इंबैलेंस

हाई एस्ट्रोजन के बिना, एंड्रोजन सीबम उत्पादन को बढ़ा देते हैं, जिससे पोर्स न सिर्फ बड़े दिखते हैं, बल्कि इनमें गंदगी भी जमने लगती है। इसी के कारण एक्ने की समस्या उत्पन्न होती है।

डॉ. जयश्री शरद आगे बताती हैं कि ये पोर्स कोलेजन फाइबर्स के ब्रेकडाउन के कारण भी बढ़ते हैं। इसके अलावा प्रदूषण, अनहेल्दी लाइफस्टाइल, सन एक्सपोजर, स्मोकिंग, शुगर इंटेक और जेनेटिक्स आदि के कारण भी ओपन पोर्स की समस्या उत्पन्न हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: ओपन पोर्स की समस्या को कम कर सकते हैं ये फेस पैक


क्या है ओपन पोर्स का ट्रीटमेंट?

open pores treatment

ओपन पोर्स की समस्या के लिए डॉ. शरद ने ट्रीटमेंट भी शेयर किया है। उनके मुताबिक, एचए, बीएचए और रेटिनॉल कोलेजन को स्टीमुलेट करने में मदद कर सकता है और ऑयलीनेस को कम कर सकता है। पोर्स के आकार को कम करने के लिए किसी को माइसोनीडलिंग या माइक्रोनीडलिंग रेडियो फ्रीक्वेंसी या पीआरपी, केमिकल पील्स या फ्रैक्शनल लेजर से गुजरना पड़ सकता है। इसके अलावा ये ट्रीटमेंट भी वह बताती हैं।

  • रेटिनॉइड्स
  • पेप्टिसाइड्स
  • स्किन बूस्टर्स
  • फ्रैक्शनल लेजर

अगर आपको भी ओपन पोर्स की समस्या है, तो आप पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें। वह कारणों को समझकर आपको सही ट्रीटमेंट बता सकेंगे। इसके अलावा ऐसे किसी भी दावे पर यकीन न करें, जो पोर्स कम करने की बात करते हैं। पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य जरूर लें। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या ओपन पोर्स से छुटकारा पाया जा सकता है?

    ओपन पोर्स बंद नहीं होते हैं, लेकिन आप अपनी समस्या के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट के बताए हुए ट्रीटमेंट पर गौर कर सकते हैं। वहीं, इनकी अपीयरेंस को कम करने के लिए सही ढंग से क्लींजिंग और एक्सफोलिएशन करनी चाहिए।
  • क्या आइस की मदद से ओपन पोर्स बंद हो सकते हैं ?

    आइस स्किन को टाइट करने का काम करती है। इससे पोर्स बंद नहीं होते, लेकिन श्रिंक हो सकते हैं।