फैशन इंडस्ट्री के बड़े रेड कार्पेट इवेंट्स में से एक कांस फिल्म फेस्टिवल महिलाओं के मध्य काफी लोकप्रिय है। इस इवेंट में आपको डिजाइनर आउटफिट्स से लेकर लग्जरी मेकअप कैरी किए कई सेलिब्रिटीज दिख जाएंगे। मैं तो कभी भी कांस के रेड कार्पेट लुक मिस नहीं करती हूं। हर बार मेंरे मन में यही ख्याल आता था कि आखिर ये सेलिब्रिटीज इतना फ्लॉलेस मेकअप कैसे कर लेते हैं। मुझे लगता था कि सेलिब्रिटीज जो प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं, वह मेरे बजट के तो बाहर ही होंगें, मगर यह मेरी गलतफहमी थी।
इस बार L'Oreal Paris ने अपनी खास कांस आइकॉन कलेक्शन किट लॉन्च की है। इसके 4 प्रोडक्ट्स मैंने भी यूज किए हैं और सभी लाजवाब हैं। अगर आप भी मेकअप लवर हैं और ऐसे ही प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती हैं , जो आपके बजट में भी हों और आपको खूबसूरत भी बना सकें तो एक बार यह प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें।
लोरियल पेरिस इनफैलिबल मैट रेजिस्टेंस लिक्विड लिपस्टिक (L'Oreal Paris Infallible Matte Resistance Liquid Lipstick)
इस लिक्विड लिपस्टिक को बनने में जिस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया गया है वह बहुत ज्यादा प्रभावशाली है। यह बहुत ही लाइटवेट लिपस्टिक है। इसके लगाने के बाद बिल्कल भी चिपचिपाहट महसूस नहीं होती है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह आपके होंठों को ड्राई किए बिना ही मैट फिनिश देती हैं और बहुत लंबे वक्त तक टिकती हैं। आपको इस लिपस्टिक लगाने के बाद बार-बार टचअप करने की जरूरत नहीं है। मैं इस यदि सुबह 9 बजे लगा लेती हूं तो यह रात में 9 बजे तक भी वैसी की वैसी ही रहती है। इसे रिमूव करने के लिए भी मुझे फेसवॉश का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में आपको दिन में 2 से 3 बार लिपस्टिक का कलर चेंज करने की आदत है, तो इसे लगाने के बाद रिमूव करने में आपको दिक्कत आएगी। इसमें आपको बहुत सारे डार्क, न्यूड और लाइट शेड्स मिल जाएंगे। मैंने एक न्यूड और एक लाइट शेड यूज किया है और दोनों ही मुझे बहुत पसंद आए।
कीमत- 999 रुपये
लोरियल पेरिस इनफैलिबल ग्रिप 24H मैट लिक्विड लाइनर (L'Oreal Paris Infaillible Grip 24H Matte Liquid Liner)
लोरियल पेरिस इनफैलिबल ग्रिप 24एचआर लिक्विड आईलाइनर से आप आंखों को बोल्ड लुक दे सकती हैं। इसका ब्रश बहुत ही कोमल है और बहुत ही स्मूदली आप इससे रेखा बना सकती हैं। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप जब तक मेकअप रिमूव नहीं करेंगी तब तक यह आपकी आंखों पर टिका रहेगा। इसमें आपको ब्लैक, ब्लू और मैरून कलर मिल जाएगा। मैंने इसका ब्लैक कलर इस्तेमाल किया है और यह वाकई बहुत अच्छा है। यह स्मज रेजिस्टेंट, वॉटरप्रूफ आई मेकअप के लिए बहुत अच्छा विकल्प है। अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और विंग्ड आई लुक चाहिए तो यह उसके लिए बेस्ट है।
कीमत- 809 रुपये
लोरियल पेरिस वॉल्यूम मिलियन लैशेज पैनोरमा मस्कारा वॉल्यूमाइज़िंग फॉर्मूला (L'Oreal Paris Volume Million Lashes Panorama Mascara)
लोरियल पेरिस वॉल्यूम मिलियन लैशेज पैनोरमा मस्कारा से आप आईलैशेज को कॉर्नर टू कॉर्नर वॉल्यू दे सकती हैं। इसे मल्टी-लेवल ब्रिसल ब्रश तकनीक से डिज़ाइन किया गया, यह मस्कारा हर पलक को अंदर से लेकर बाहर तक कोट करता है, जिससे आंखें बड़ी-बड़ी नजर आती हैं। इसमें मौजूद पेटेंटेड स्ट्रेच-फ्लेक्स फ़ॉर्मूला प्रत्येक पलक को अलग करने में मदद करता है। यह मस्कारा स्मज-रेज़िस्टेंट और क्लंप-रेज़िस्टेंट है। इससे अपकी आंखों को बहुत खूबसूरत अंदाज मिलता है। इसमें आपको ब्लैक और ब्राउन दो विकल्प मिल जाएंगे, आप अपने मनचाहे लुक के हिसाब से ब्लैक या ब्राउन में से कोई भी रंग का चुनाव कर सकती हैं।
कीमत- 1118 रुपये
लोरियल पेरिस इनफैलिबल ग्रिप अपटू 36एच जेल ऑटोमेटिक आई लाइनर (L'Oreal Paris Infaillible Grip Upto 36H Gel Automatic Eye Liner)
अगर आप जेल आईलाइनट का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आपको लोरियल पेरिस इनफैलिबल ग्रिप अपटू 36एच जेल ऑटोमेटिक आई लाइनर एक बार ट्राई करना चाहिए। बेस्ट बात तो यह है कि इसमें अब इन बिल्ट स्मजर भी जिसे आप इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लॉन्ग लास्टिंग हैं और मैंने इसका ब्लूल कलर इस्तेमाल किया है। इसमें आपको ब्लैक कलर भी मिल जाएगा।
कीमत- 809 रुपये
नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी भी नुस्खे से आपको त्वरित रिजल्ट नहीं मिलेगा। यह उपाय केवल आपकी त्वचा की अच्छी सेहत के लिए हैं। स्किन केयर से जुड़े और भी आर्टिकल्स आप साइट पर पढ़ सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों