एक्‍सपर्ट से जानें चेहरे पर बेसन और नींबू लगाना अच्छा होता है या बुरा

चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए कितना फायदेमंद है बेसन और नींबू का लेप। आर्टिकल पढ़ें और जानें। 

Anuradha Gupta
besan and lemon face pack tips

एक अच्छी और चमकदार त्वचा पाने के लिए महिलाएं बहुत सारे नुस्खे अपनाती रहती हैं। मगर सबसे ज्यादा जिस चीज का इस्तेमाल महिलाएं अपने चेहरे पर करती हैं, वह है बेसन। बेसन की वैसे तो बहुत सारी ब्यूटी रेमेडीज होती हैं, मगर बहुत सी महिलाएं बेसन के साथ नींबू के रस का प्रयोग करने के बारे में पूछती हैं।

दरअसल, बेसन में जहां बहुत अच्छी एक्सफोलिएटिंग पावर होती है, वहीं नींबू त्वचा को ब्लीच करता है और चमकदार बनाता है। लेकिन नींबू का त्वचा पर प्रयोग करने से जुड़े बहुत सारे मिथ हैं। कई महिलाओं को यह भ्रम होता है कि नींबू लगाने से वह ज्यादा गोरी हो सकती है, तो कई महिलाओं को यह भ्रम होता है कि बेसन और नींबू त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा एक्‍सफोलिएट और ब्लीचिंग विकल्प हो सकता है।

मगर स्किनकेयर कोच तरुण दोसांज ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि बेसन और नींबू के रस का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को फायदा पहुंचा सकता है या नकुसान।

इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए इस तरह बनाएं फेस क्लींजर

can besan and lemon applied on face

चेहरे पर बेसन और नींबू लगाने के फायदे या नुकसान

तरुण दोसांज कहती हैं, 'चेहरे पर नींबू और बेसन को मिक्स कर के कभी न लगाएं यह एसिडिक होता है और त्वचा के पीएच लेवल को अस्थिर करता है। साथ ही यह त्वचा की लेयर को पतला करके पील ऑफ करने लगता है। देखा जाए तो बेसन और नींबू अगर आप डायरेक्ट त्वचा पर लगाती हैं, तो आपको केवल नुकसान ही होगा। क्योंकि यह आपकी त्वचा को टैन कर सकता है।'

चेहरे पर बेसन और नींबू का इस्तेमाल कैसे करें?

  • यदि आपको बेसन और नींबू का मिश्रण चेहरे पर लगाना ही है, तो आपको उसमें अन्य सामग्री भी जरूर से मिलानी चाहिए। आप इसमें दूध, दही, एलोवेरा, हल्दी, चावल का पानी या फिर शहद और गुलाब जल आदि भी मिला सकती हैं।
  • इतना ही नहीं, आपको इस मिश्रण में नींबू की केवल 5-6 बूंद ही मिलानी चाहिए। यदि आप अधिक बूंद मिलाती हैं, तो आपके चेहरे पर रैशेज हो सकते हैं, जलन या खुजली की समस्या हो सकती हैं या फिर त्‍वचा पील ऑफ भी हो सकती हैं।
  • आप नींबू को पानी में डायल्यूट करने के बाद भी किसी भी फेस पैक में मिलाकर यूज कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा और चेहरे पर चमक भी आ जाएगी।
besan and lemon for skin

किस तरह की त्‍वचा के लिए हैं फायदे और किसके लिए हैं नुकसान?

  • अगर आप त्वचा पर बेसन और नींबू को मिक्स करके कोई फेस पैक तैयार कर रही हैं, तो आपको बता दें कि ड्राई स्किन वालों को इसमें दूध और ऑयली स्किन वालों को दही मिक्स करना चाहिए।
  • अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आपको बेसन और नींबू के रस के साथ शहद और ऑयली है तो एलोवेरा जेल मिलाना चाहिए। यह कॉम्बिनेशन भी आपको फायदा पहुंचाता है।
  • बेसन और नींबू के लेप में यदि आप चावल का पानी मिलाती हैं, तो यह एंटी एजिंग की तरह त्वचा पर काम करेगा। वहीं अगर आप इसमें गुलाबजल मिक्‍स करती हैं, तो यह ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद होता है।

नोट- कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने के 24 घंटे पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। स्किन सेंसिटिव है तो आप स्किन एक्‍सपर्ट से परामर्श जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें, साथ ही कमेंट भी करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।