आप अपने चेहरे का ख्याल रखने के लिए क्या-क्या नहीं करती होंगी। जिसने जो उपाय बताया, वो आजमाकर देख लिया। कुछ चीजें पसंद के बाहर भी हों, तो भी आप अनमने मन से बस चेहरे के ग्लो के लिए कर ही लेती हैं। ऐसा ही एक नया उपाय है बटरफ्लाई पी फ्लावर, जिसकी ब्लू टी के बारे में आपने सुना होगा। इसे अपराजिता का फूल भी कहा जाता है। आज हम आपको इससे चेहरे को होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानें कि क्या है यह फूल जो इन दिनों काफी लोकप्रिय हो रहा है? और यह कैसे आपके चेहरे को फायदा पहुंचाता है?
इसे हिंदी में अपराजिता के फूल के नाम से जाना जाता है, जो बहुत ही सुंदर नीले रंग का होता है। यह काफी फायदेमंद होता है। इसकी चाय का सेवन करने से माइंड और मूड फ्रेश रहते हैं। वहीं कई देशों में इसका इस्तेमाल खाने में रंग डालने के लिए किया जाता है, तो कोई इसे मेडिसिन की तरह इस्तेमाल करता है। कपड़ों की डाई के लिए भी इस फूल का खूब इस्तेमाल होता है। आइए जानें इससे त्वचा की देखभाल कैसे संभव है।
इस फूल में कई एंटीऑक्सिडेंट जैसे फ्लेवोनोइड्स, एंथोसायनिन और पॉलीफेनोल्स होते हैं। ये आपकी त्वचा की इलास्टिसिटी का ख्याल रखते हैं। चूंकि आप रोजाना पसीने, प्रदूषण, मेकअप और जमी हुई गंदगी के जरिए एंटीऑक्सीडेंट्स का सामना करती हैं, इसलिए एंटीऑक्सीडेंट आपकी त्वचा के लिए जरूर होते हैं। साथ ही यह चेहरे की फाइन लाइन्स में सुधार करते हैं।
एक अध्ययन में पाया गया था कि इस फूल से बने फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से त्वचा में जलन आदि की समस्या में कमी हो सकती है। यह स्किन इरिटेशन को शांत करता है। त्वचा में जलन में राहत पहुंचाने के साथ-साथ यह आपकी त्वचा को जीवंत करता है। यह मुंहासे, ड्राईनेस और सामान्य जलन के कारण होने वाली लालिमा को भी कम करता है।
इसे भी पढ़ें :Skin Care Tips: ये 5 घरेलू चीजें अपनाएंगी तो सांवली स्किन भी निखर जाएंगी
यह मॉइश्चर रिटेंशन को बढ़ावा देता है। यह ड्राईनेस को रोककर लिपिड बैलेंस को नियंत्रित करता है। इससे बने फेस मास्क से त्वचा पूरे दिन हाइड्रेट रहती है और आपकी स्किन ग्लो करती है। इतना ही नहीं, एंटी-एजिंग की समस्या में भी यह असरदार है। इसमें पाए जाने वाले एक्सट्रैक्ट कोलेजन को सपोर्ट करते हैं और उम्र के साथ ढलने वाली त्वचा पर जादू की तरह काम करता है। यह आपको हेल्थी और ग्लोइंग स्किन देता है।
इसे भी पढ़ें :ग्लोइंग स्किन के लिए कीर्ति कुल्हारी की तरह 3-स्टेप स्किन केयर रूटीन फॉलो करें
इसमें प्लांट-बेस्ड एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-ए, सी, ई आदि होते हैं, जो त्वचा पर एक प्राकृतिक बैरियर की तरह काम करते हैं। आपकी त्वचा की सबसे ऊपरी परत स्ट्रैटम कॉरेनियम कहलाती है, जो एलर्जी, बैक्टीरिया आदि से बचाती है। इस फूल में मौजूद पोषक तत्व इस ऊपरी परत पर एक बैरियर की तरह काम करते हैं। त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान से यही एंटीऑक्सीडेंट्स बचाते हैं।
कमाल की बात यह है कि यह फूल किसी एक स्किन टाइप के लिए नहीं है। यह हर स्किन टाइप के लिए एकदम परफेक्ट है। यह आपके चेहरे पर ग्लो ला सकता है, उसे हाइड्रेट रखता है। तमाम स्किन की समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। आपकी बेजान त्वचा में जान डालता है। जब भी आपकी त्वचा को मी-टाइम की जरूरत हो, तो आप इस नरिशिंग और रिप्लेनिशिंग मास्क का उपयोग कर सकती हैं।
घर पर इसे बनाने के लिए आपको बटरफ्लाई पी फ्लावर पाउडर और केओलिन क्ले की आवश्यकता होगी। एक चम्मच केओलिन और एक चम्मच अपराजिता के फूल का पाउडर में हाइड्रोसोल डालकर मिक्स करें और एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर मुंह धो लें। यह मास्क आपके चेहरे की डीप क्लीनिंग करेगा और आप तरोताजा महसूस करेंगी।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik images
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।