DIY: मक्खन से बने इन होममेड हेयर मास्क से पाएं शाइनी और मजबूत बाल

दूध से बनाया गया मक्खन कई तरह से स्वास्थ्य के लिए तो लाभप्रद है ही, बालों की खूबसूरती बढ़ाने में भी कारगर है। आइए जानें कैसे ?

butter hair care main

ड्राई बालों को अन्य प्रकार के बालों की तुलना में बहुत अधिक पोषण की आवश्यकता होती है। चूँकि ड्राई बालों में पर्याप्त नमी नहीं होती है इसलिए सूखे बालों को आसानी से टूटने, दोमुंहे होने और डैमेज का खतरा ज्यादा होता है। बालों को स्वस्थ बनाने के लिए बालों की उचित देखभाल की जानी चाहिए। बालों की उचित देखभाल मक्खन से तैयार हेयर मास्क का इस्तेमाल करके की जा सकती है। आइये आपको बताते हैं किस तरह से मक्खन से बने हेयर मास्क से बालों की उचित देखभाल की जा सकती है। मक्खन के बने इस हेयर कंडीशनिंग मास्क से बालों के विकास को बढ़ाने में और उन्हें शाइनी और मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

मक्खन के फायदे

healthy hair with butter

  • मक्खन में मौजूद फैटी एसिड बालों को स्वस्थ बनाता है।
  • यह बालों में अतिरिक्त नमी जोड़ता है औरइन्हें नरम बनाता है।
  • मक्खन क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत (दोमुंहे बालों की ऐसे करें देखभाल) भी करता है और बालों में चमक बढ़ाता है ।

मक्खन से बना हेयर मास्क

आवश्यक सामग्री

butter hair mask

  • अनसाल्टेड मक्खन - 2-3 बड़े चम्मच
  • दूध - 4 बड़े चम्मच
  • नारियल का तेल -2 बड़े चम्मच
  • अरंडी का तेल - 2 बड़े चम्मच
  • शहद - 2 बड़े चम्मच
  • ग्लिसरीन - 1 बड़ा चम्मच

बनाने का तरीका

  • उपरोक्त सभी सामग्रियों को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
  • इसे तब तक फेंटें जब तक इसका गाढ़ा पेस्ट तैयार न हो जाए।
  • अब हेयर मास्क इस्तेमाल के लिए तैयार है।

इस्तेमाल का तरीका

how to apply butter mask for hair

  • आप अपने बालों को कई भागों में विभाजित कर लें। बालों की जड़ों से लेकर टिप तक इस मिश्रण को अप्लाई करें।
  • इसे लगभग 30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
  • 30 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें ।
  • अगर आपको लगता है कि आपके बाल अभी भी चिपचिपे हैं तो शैम्पू को एक बार और दोहराएं।
  • बेहतर परिणाम के लिए सप्ताह में दो बार यह मास्क अपने बालों पर अप्लाई करें।

मक्खन में विभिन्न विटामिन और प्रोटीन होते हैं जो क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत करते हैं और बालों को घना, चमकदार और मुलायम बनाते हैं। इसलिए इस हेयर पैक का इस्तेमाल करके बालों की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: shutter stock, Pinterest and free pik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP