स्किन केयर टिप्स तो आपने कई सेलेब्स के पढ़े होंगे। कोई कहता है कि कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स अच्छे होते हैं, किसी का मानना है कि घरेलू चीज़ों से बने प्रोडक्ट्स स्किन के लिए बेहतर हैं...और भी बहुत कुछ। मगर, हाल ही में फ़िल्म 'मुन्ना माइकल' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली निधि अग्रवाल का कहना कुछ हटके है।
निधि अपने आपको एक आम लड़की की तरह मानती हैं। उनका कहना है कि टीनएज में हम अपने स्किन का बहुत ध्यान रखते हैं और इस चक्कर में बहुत से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। "मगर, जैसे जैसे मैं बड़ी हुई, मुझे लगा कि आप जितने कम प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करेंगे उतना अच्छा है," निधि ने कहा।
मेकअप निकालना है ज़रूरी
Image Courtesy: @nidhiagerwal/Instagram
निधि कहती है कि, "अपने चेहरे पर कम से कम मेकअप करें और मेकअप उतारने की भी जल्दी रखें। मेकअप करना एक एक्ट्रेस के लिए बहुत ज़रूरी है, मगर उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है उसे निकालना। हां, एक्सरसाइज़, सही मात्रा में पानी पीना और अच्छी डाइट भी स्किन के लिए अच्छी होती है। याद रखें, जो आप अपने शरीर को देंगे, वही सामने दिखेगा।" मेकअप निकालने एक लिए भी हो सके तो नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जैसे, रोज़ वाटर या कोकोनट ऑइल। मेकअप निकालने के बाद अगर आप चेहरे पर बर्फ लगाए तो और भी अच्छा होगा।
Read more:मुझे लगता है 'Feminism' वर्ड ही नहीं होना चाहिए - निधि अग्रवाल
ये तीन चीज़ें हमेशा होती हैं निधि के बैग में
Image Courtesy: @nidhiagerwal/Instagram
निधि से जब हमने पूछा कि खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए वो अपने बैग में कौन सी तीन चीज़ें रखती हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे मस्कारा बहुत पसंद है, मैं हमेशा इसे लगाती हूं। मेरे बैग में परफ्यूम होता है और मॉइश्चरायज़र...हालांकि, मुंबई में इतनी नमी है कि आपको मॉइश्चरायज़र की ज़रूरत नहीं पड़ती मगर हां, ठंडी जगहों पर आपको इसे हमेशा अपने साथ रखना चाहिए।"
Read more:जानिए वो ब्यूटी ट्रिक्स जो आपको कोई मेकअप आर्टिस्ट भी नहीं बताएगा
Image Courtesy: @nidhiagerwal/Instagram
वैसे, निधि का कहना है कि उनकी स्किन भी फ्लॉलेस नहीं थी मगर उन्होंने कभी किसी कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट या दवाइयों का सहारा नहीं लिया और तो और उन्होंने अपने चेहरे पर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बहुत कम कर दिया, उसके बाद उन्हें क्लियर स्किन मिली। निधि यह भी कहती हैं कि अगर बहुत ज़रूरी हो तो भी आप हमेशा घरेलू नुस्खे अपनाएं, यह आपको कोई साइड इफेक्ट्स नहीं देंगे। वो खुद कई बार पपीते, आलू या फिर संतरे का रस अपने चहरे पर लगाती हैं। इसके अलावा वो हमेशा आयुर्वेदिक चीज़ों का ही इस्तेमाल करती हैं, हालांकि घरेलू नुस्खों के बाद ही वो इन आयुर्वेदिक चीज़ों की ओर बढ़ती हैं।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों