herzindagi
deepika padukone makeup beauty tips main

दीपिका पादुकोण घर से निकलने से पहले ऐसे करती हैं मेकअप

अगर आप भी दीपिका पादुकोण की तरह ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले ये जान लें कि आपकी फेवरेट हीरोइन्स घर से निकलने से पहले कैसे मेकअप करती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-10-16, 19:00 IST

बॉलीवुड की शांति दीपिका पादुकोण की खुबसूरती की तो दुनिया दीवानी है। अगर आप भी उन्हीं की तरह ब्यूटीफुल दिखना चाहती हैं तो सबसे पहले ये जान लें कि आपकी फेवरेट हीरोइन्स घर से निकलने से पहले कैसे मेकअप करती हैं।

ये तो सब जानते हैं कि हर एक्ट्रेस को तैयार करने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट होते हैं। लेकिन हर समय तो ऐसा नहीं होता ऐसा कई बार होता है जब बॉलीवुड एक्ट्रेस को खुद से तैयार होकर ही घर से बाहर निकलना पड़ता है। दीपिका पादुकोण अगर अपने दोस्तों से मिलने जा रही हैं या कॉफी पीने जा रही है या एयरपोर्ट पर दिखने वाली हैं तो वो घर से निकलने से पहले थोड़ा से मेकअप जरुर करती हैं जिससे उनकी स्किन कैमरा के सामाने और भी खुबसूरत दिखें। तो आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मेकअप टिप्स के बारे में। 

deepika padukone makeup beauty tips

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका पादुकोण ने बताया था कि वो घर से बाहर निकलने से पहले आंखों में लेंस लगाती है जिस वजह से कैमरा का फ्लैश लाइट और पॉल्यूशन से उनकी आंखें खराब नहीं होती।

मेकअप के बारे में बात करें तो वो लाइट फाउंडेशन लगाती है जिससे उनकी स्किन के पोर्स ब्लॉक ना हों आंखों के नीचे कंसीलर जरुर लगाती हैं।

दीपिका पादुकोण ब्रॉन्ज़ ब्लश यूज़ करती हैं जो उनके गालों को ग्लोइंग और नेचूरल लुक देता है। चीक बॉन्स को ब्लश से हाइलाइट करते ही उन्हें परफेक्ट मेकअप लुक मिल जाता है। 

आंखों के मेकअप की बात करें तो दीपिका पादुकोण घर से बाहर निकलने से पहले अपनी आंखों पर नेचूरल ब्राउन कलर का आई शैडो लगाती हैं। आई लिड को भी वो ब्राउन ही रखना पसंद करती हैं। पलकों को मस्कारा लगाकर खुबसरत बनाती हैं।

bollywood actress makeup tips

दीपिका पादुकोण का कहना है कि उनका मेकअप आईब्रो का मेकअप किए बिना कम्पलीट नहीं होता।

लिपस्टिक शेड की बात करें तो दीपिका को लाइट पिंक कलर और रेड कलर काफी पसंद है।

तो आप भी अब इन मेकअप टिप्स को मेकअप गाइड की तरह अपना लें और घर से बाहर निकलने से पहले बस 2 मिनट लगाकर ऐसे मेकअप कर लें तो आप भी परफेक्ट और ग्लोइंग स्किन की मल्लिका ही लगेंगी।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।